08 नवंबर, 2020

मीनार की सीढ़ियां - -

तुम कवि हो इसलिए दुःखी हो,
तुम कुछ ज़्यादा ही सोचते
हो, तुम्हारे सभी दोस्त
हैं सिर्फ़ काल्पनिक
चरित्र, रात -
दिन
तुम उन्हीं से खेलते हो, तुम -
कुछ ज़्यादा ही सोचते
हो, तुम अदृश्य
मीनार तक
पहुँचने
का
सिर्फ़ एक जरिया हो, ओस
में भीगे हुए एक हरित
पायदान हो जिससे
लोग पाँव पोंछ
कर चढ़
जाते
हैं
अदृश्य बुर्ज पर, तुम धूप का
इंतज़ार करते हो, तुम
कुछ ज़्यादा ही
सोचते
हो,
तुम्हारे पास हैं असंख्य शब्दों
की मिल्कियत, भावनाओं
का गुप्त कुबेर धन
फिर भी प्रेयसी
का दिल
नहीं
जीत पाते हो, जीवन की शब्द
पहेली रहती है अधूरी, तुम
हर बार प्यादा की
तरह शहीद
हो जाते
हो,
तुम कुछ ज़्यादा ही सोचते हो।

* *
- - शांतनु सान्याल

11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 08 नवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! सराहना से परे कवि मन को बहुत ही सुंदर उकेरा है।
    बेहतरीन 👌

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past