न जाने कितने लम्हों ने देखा
है हमें बहोत क़रीब से,
कभी मुस्कुराहटों
के बेलबूटे और
कभी रफ़ू से
झाँकती
ज़िन्दगी की रुमाल, अब नहीं
पूछता आईना भी हमारा
हालचाल । दालान की
धूप भी अब नहीं
मय्यसर, हर
जानिब
हैं कंक्रीट के जंगल, न कोई
शिकायत किसी से न
खोने पाने का
मलाल,
इक तुम्हारी निगाह के अलावा
हमारा ठिकाना कोई नहीं,
कल की कल सोचेंगे
आज तुमसे हैं
मुख़ातिब
हम बहरहाल - -
- - शांतनु सान्याल
है हमें बहोत क़रीब से,
कभी मुस्कुराहटों
के बेलबूटे और
कभी रफ़ू से
झाँकती
ज़िन्दगी की रुमाल, अब नहीं
पूछता आईना भी हमारा
हालचाल । दालान की
धूप भी अब नहीं
मय्यसर, हर
जानिब
हैं कंक्रीट के जंगल, न कोई
शिकायत किसी से न
खोने पाने का
मलाल,
इक तुम्हारी निगाह के अलावा
हमारा ठिकाना कोई नहीं,
कल की कल सोचेंगे
आज तुमसे हैं
मुख़ातिब
हम बहरहाल - -
- - शांतनु सान्याल