14 नवंबर, 2020

अंतिम पहर के चिराग़ - -

मीन, शंख, सीप, बहते हुए प्रदीप, सभी
लौट गए अपनों के समीप, किनारा
अकेला ही रहा अंतिम पहर में,
तुम थे तो सब कुछ था
नाम, फलक, पता -
ठिकाना, लोगों
का आना -
जाना,
तुम जब नहीं तो कुछ भी नहीं ज़िन्दगी
के लहर में, रौशनी की दुनिया है
आबाद, हमेशा की तरह,
उसी साहिल के
आँचल में,
फिर भी

जाने क्यों, अक्स नहीं उभरे समंदर में,
शायद तुम्हारे वजूद से था, रूह का
संयोजन, जन्म जन्मांतर का
मेल बंधन, वरना शून्य
के सिवा, कुछ भी
न था काग़ज़
के घर में,
इस
रात के सीने में हैं लापता, कितने ही -
साँझ बाती, मैं लौट तो जाऊं, बस
शर्त है इतना, तुम दिल का
चिराग़ जलाए रखना,
उसी उजड़े हुए
रहगुज़र -
में,
किनारा अकेला ही रहा अंतिम पहर -
में।

* *
- - शांतनु सान्याल
 



4 टिप्‍पणियां:

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past