घूमती हुई पृथ्वी, और टूटे हुए तारे
का मिलना, अपनी जगह में
लिख जाता है, न जाने
कितने झुलसते
हुए सुखों
की
कहानियां, आज भी मेरे सीने में हैं
टूटे हुए इंद्रधनुष के सात रंग,
ये कभी सूखते नहीं,
बल्कि रात
गहराते
ही,
उकेरते हैं, नित नए ज़िन्दगी के -
ख़ूबसूरत ख़्वाब, नयन तटों
के आसपास, उम्र बढ़ा
जाते हैं तुम्हारे
रहस्यमय -
प्रणय
की
परछाइयां, दस्तकों का राज़ रहे
बंद, गुज़रे हुए लम्हात की
तिजोरी में, चाबियाँ
उसने फेंख दी है
कोहरे में डूबी
हुईं गहरी
घाटियों
में,
कभी कभी दिल को छू जाती हैं -
वक़्त की, मंत्र मुग्ध करतीं
ये जल बिंदुओं की तरह
खेलतीं उछलतीं
नादानियां।
* *
- - शांतनु सान्याल
30 नवंबर, 2020
बुझने के बाद कुछ भी नहीं - -
समानांतर चलते रहे हम, बहुत दूर
तक, रेल की पटरियों पर,
थामे हुए एक दूसरे
के हाथ, पता
ही न चला
कब
समय की धुंध ने, खींच दी तिर्यक
रेखा हमारे दरमियां, निःशब्द
टूट गया तथाकथित, कई
जन्मों का साथ।
हम अविरल
बहते रहे
अपने
अपने गहन अन्तःकरण के बहाव
में, मौसम की पवन चक्की
में घूमते रहे, तारीख़ों
के अंक, ख़ाली
होते चले
गए
कैलेण्डर के पृष्ठ, रह गए केवल -
कुछ क्रास के निशान, धँस
चुकी है, आधे से कहीं
ज़्यादा, ज़िन्दगी
की कगार,
नदी
के
अंदरूनी, अदृश्य कटाव से। इस
सतत बहती, अंतःस्रोत के
तट पर बसते हैं कहीं,
आज भी कुछ
जुगनुओं
की
बस्तियां, शैशव से वार्धक्य तक
पहुँचना भी अपनी जगह है
संग्राम, न जाने कितने
ख़्वाबों ने उभारा, न
जाने कितने
यर्थाथ
ने
डुबोया फिर भी, निरंतर तैरती
रहीं काग़ज़ की कश्तियाँ,
हर चीज़ रहेंगी अपनी
जगह यथावत,
कोई फ़र्क़
नहीं
पड़ता इस जगत में किसी के
जुड़ाव या अलगाव से,
उष्णता और प्रीत
के मध्य है
अदृश्य
सेतु,
जब तक है आग, तब तक हर
कोई रहता है, जुड़ा हुआ
अलाव से, फिर वही
तन्हाइयों का
सफ़र,
बढ़ती हुई परछाइयों का शहर,
ज़िन्दगी तलाश करती है
एक पल सुकून का
तंग हो कर
दुनिया
के
अंतहीन मोल भाव से, कोई फ़र्क़
नहीं पड़ता इस जगत में
किसी के जुड़ाव या
अलगाव से - -
* *
- - शांतनु सान्याल
तक, रेल की पटरियों पर,
थामे हुए एक दूसरे
के हाथ, पता
ही न चला
कब
समय की धुंध ने, खींच दी तिर्यक
रेखा हमारे दरमियां, निःशब्द
टूट गया तथाकथित, कई
जन्मों का साथ।
हम अविरल
बहते रहे
अपने
अपने गहन अन्तःकरण के बहाव
में, मौसम की पवन चक्की
में घूमते रहे, तारीख़ों
के अंक, ख़ाली
होते चले
गए
कैलेण्डर के पृष्ठ, रह गए केवल -
कुछ क्रास के निशान, धँस
चुकी है, आधे से कहीं
ज़्यादा, ज़िन्दगी
की कगार,
नदी
के
अंदरूनी, अदृश्य कटाव से। इस
सतत बहती, अंतःस्रोत के
तट पर बसते हैं कहीं,
आज भी कुछ
जुगनुओं
की
बस्तियां, शैशव से वार्धक्य तक
पहुँचना भी अपनी जगह है
संग्राम, न जाने कितने
ख़्वाबों ने उभारा, न
जाने कितने
यर्थाथ
ने
डुबोया फिर भी, निरंतर तैरती
रहीं काग़ज़ की कश्तियाँ,
हर चीज़ रहेंगी अपनी
जगह यथावत,
कोई फ़र्क़
नहीं
पड़ता इस जगत में किसी के
जुड़ाव या अलगाव से,
उष्णता और प्रीत
के मध्य है
अदृश्य
सेतु,
जब तक है आग, तब तक हर
कोई रहता है, जुड़ा हुआ
अलाव से, फिर वही
तन्हाइयों का
सफ़र,
बढ़ती हुई परछाइयों का शहर,
ज़िन्दगी तलाश करती है
एक पल सुकून का
तंग हो कर
दुनिया
के
अंतहीन मोल भाव से, कोई फ़र्क़
नहीं पड़ता इस जगत में
किसी के जुड़ाव या
अलगाव से - -
* *
- - शांतनु सान्याल
29 नवंबर, 2020
अपना अपना दृष्टिकोण - -
समय जहाँ हो जाए स्तब्ध, स्रोतहीन
स्मृतियाँ बन जाती हैं इतिहास,
स्वप्न देखना ज़रूरी है
जीवित रहने का
सिर्फ़ यही
है एक
मात्र आभास। कुछ अतीत को भूल
कर, नए अंदाज़ लिए ख़्वाब
देखते हैं, सत्य, मिथ्या
और अभिनय के
त्रिकोण में
कहीं
हम जीवन का उलझा हुआ हिसाब
देखते हैं। दिन बदलते हैं, रातें
भी सरक जाती हैं, उजालों
की ओर, कंबलों के
आवरण ढक
कर लिए
जाते
हैं
न जाने कितने मासूम चेहरों को,
ख़्वाब बेचने वालों की ओर।
रंगीन रौशनी है हर
तरफ़, पसरा
हुआ है
दूर
तक मीनाबाज़ार, हर एक चीज़ है
उपलब्ध यहाँ, सिवा एक के
जिसे ख़रीदा नहीं जा
सकता, वो मिल
जाता है भाग्य
से और खो
जाए तो
उम्र
भर उसकी क़ीमत चुकानी होती है,
मानों तो बहुत कुछ है, तुम्हारे
आंचल में, और न मानों
अगर, तो पानी का
बुलबुला है, ये
संसार।
* *
- - शांतनु सान्याल
स्मृतियाँ बन जाती हैं इतिहास,
स्वप्न देखना ज़रूरी है
जीवित रहने का
सिर्फ़ यही
है एक
मात्र आभास। कुछ अतीत को भूल
कर, नए अंदाज़ लिए ख़्वाब
देखते हैं, सत्य, मिथ्या
और अभिनय के
त्रिकोण में
कहीं
हम जीवन का उलझा हुआ हिसाब
देखते हैं। दिन बदलते हैं, रातें
भी सरक जाती हैं, उजालों
की ओर, कंबलों के
आवरण ढक
कर लिए
जाते
हैं
न जाने कितने मासूम चेहरों को,
ख़्वाब बेचने वालों की ओर।
रंगीन रौशनी है हर
तरफ़, पसरा
हुआ है
दूर
तक मीनाबाज़ार, हर एक चीज़ है
उपलब्ध यहाँ, सिवा एक के
जिसे ख़रीदा नहीं जा
सकता, वो मिल
जाता है भाग्य
से और खो
जाए तो
उम्र
भर उसकी क़ीमत चुकानी होती है,
मानों तो बहुत कुछ है, तुम्हारे
आंचल में, और न मानों
अगर, तो पानी का
बुलबुला है, ये
संसार।
* *
- - शांतनु सान्याल
अनागत बिहान - -
एक दिन ज़रूर आएगा,वो अनागत
प्रभात, जिसके आँचल में पुनः
मुकुलित होंगे, आसन्न
प्रजन्म के प्रसून,
उस दिगंत
रेखा
से फिर उभरेगा नव युग का सूरज
अकस्मात, उस कच्ची धूप
की वादी में फिर उड़ेंगे
सहस्त्र पारदर्शी
तितलियां,
खिलेंगे
सभी
चेहरे नई उम्मीद के साथ हाथों में
उठाए नव सृजन की पताकाएं,
खुल जाएंगे उस मन्नत
की सुबह, ज़ुल्म ओ
सितम की
बेड़ियाँ,
उस
प्रातः के वक्ष स्थल से होंगी नव -
जात स्रोत का उदय, सभी
अभिशापित प्राणों को
मिलेगा नवीन
जीवन का
वरदान,
उस
अयाचित काल में हम तुम रहें न
रहें, लेकिन पृथ्वी की गोद
में उभरेंगे सदियों से
दबे कुचले वो
सभी बीज
जो
अंकुरित हो न सके, पुनः किशलयों
में बिखरेगी, बूंद बूंद अदृश्य
सत्ता की ओस, सभी
नकारात्मक सोच
का होगा एक
दिन पवित्र
हृदयों
से सदा के लिए प्रस्थान, इसी धरा
से पुनः जन्म लेंगे छायादार
वृक्ष महान - -
* *
- - शांतनु सान्याल
प्रभात, जिसके आँचल में पुनः
मुकुलित होंगे, आसन्न
प्रजन्म के प्रसून,
उस दिगंत
रेखा
से फिर उभरेगा नव युग का सूरज
अकस्मात, उस कच्ची धूप
की वादी में फिर उड़ेंगे
सहस्त्र पारदर्शी
तितलियां,
खिलेंगे
सभी
चेहरे नई उम्मीद के साथ हाथों में
उठाए नव सृजन की पताकाएं,
खुल जाएंगे उस मन्नत
की सुबह, ज़ुल्म ओ
सितम की
बेड़ियाँ,
उस
प्रातः के वक्ष स्थल से होंगी नव -
जात स्रोत का उदय, सभी
अभिशापित प्राणों को
मिलेगा नवीन
जीवन का
वरदान,
उस
अयाचित काल में हम तुम रहें न
रहें, लेकिन पृथ्वी की गोद
में उभरेंगे सदियों से
दबे कुचले वो
सभी बीज
जो
अंकुरित हो न सके, पुनः किशलयों
में बिखरेगी, बूंद बूंद अदृश्य
सत्ता की ओस, सभी
नकारात्मक सोच
का होगा एक
दिन पवित्र
हृदयों
से सदा के लिए प्रस्थान, इसी धरा
से पुनः जन्म लेंगे छायादार
वृक्ष महान - -
* *
- - शांतनु सान्याल
28 नवंबर, 2020
स्व - संधान की ओर - -
न जाने कितने सालों से स्वयं के संग
कर रहा हूँ निर्वाह, फिर भी ख़ुद
से हूँ अनभिज्ञ, आदमक़द
आईना बन चली है
दोपहर की
धूप,
आईना की परछाई से ख़ुद को हटा कर
मैं देखता हूँ, दीवार घड़ी की ओर,
अब उसके माथे से चहचाती
चिड़िया बाहर नहीं
निकलती,
शायद
वो
मर चुकी है, रूपकथाओं में लोग मर के
तारे हो जाते हैं, शब्दों के आकाश
में कहीं मिल जाए उसका
ठिकाना, किताबी
जिल्दों की
तरह,
लोग भी उतर जाते हैं अगले स्टेशन में
चुपचाप, हम बेवजह खोजते हैं,
पुस्तक के पृष्ठों में कहीं
उनका ग़लत पता,
डायरी के
पृष्ठों
में, कहीं रहा करता था, एक मयूर पंख,
कई बार उसे उलट पलट के देखा,
वो जैसा था वैसा ही रहा,
लेकिन कुछ दिनों से
है वो लापता,
कहते हैं
लोग,
कि दूरत्व अपनापन बढ़ा जाती है इस
लिए, निर्वासन का रास्ता चुना है
मैंने, अपने अस्तित्व से
द्वीपान्तर, तिमिर
से उद्भासन की
ओर, रूप -
कथा
से
निकल कर, धूसर धरातल की विषम
घाटियों के मध्य, आत्म - संधान
की ओर - -
* *
- - शांतनु सान्याल
कर रहा हूँ निर्वाह, फिर भी ख़ुद
से हूँ अनभिज्ञ, आदमक़द
आईना बन चली है
दोपहर की
धूप,
आईना की परछाई से ख़ुद को हटा कर
मैं देखता हूँ, दीवार घड़ी की ओर,
अब उसके माथे से चहचाती
चिड़िया बाहर नहीं
निकलती,
शायद
वो
मर चुकी है, रूपकथाओं में लोग मर के
तारे हो जाते हैं, शब्दों के आकाश
में कहीं मिल जाए उसका
ठिकाना, किताबी
जिल्दों की
तरह,
लोग भी उतर जाते हैं अगले स्टेशन में
चुपचाप, हम बेवजह खोजते हैं,
पुस्तक के पृष्ठों में कहीं
उनका ग़लत पता,
डायरी के
पृष्ठों
में, कहीं रहा करता था, एक मयूर पंख,
कई बार उसे उलट पलट के देखा,
वो जैसा था वैसा ही रहा,
लेकिन कुछ दिनों से
है वो लापता,
कहते हैं
लोग,
कि दूरत्व अपनापन बढ़ा जाती है इस
लिए, निर्वासन का रास्ता चुना है
मैंने, अपने अस्तित्व से
द्वीपान्तर, तिमिर
से उद्भासन की
ओर, रूप -
कथा
से
निकल कर, धूसर धरातल की विषम
घाटियों के मध्य, आत्म - संधान
की ओर - -
* *
- - शांतनु सान्याल
अप्रत्याशित बरसात - -
परिश्रांत क़दमों से, हर रात मैं लौट
आता हूँ, उसी पुल के पास,
जिसके नीचे जमी
रहती है, मेघ
की तरह
नींद,
कुछ पुनर्जन्म की अद्भुत सी प्यास।
मैं बैठता हूँ उस पल्लव विहीन
देवदारु के नीचे, एकटक
देखता हूँ, आकाश -
पार का महा -
समारोह,
उस
रौशनी की भीड़ में तलाशता हूँ ओस
का जन्म स्थान, ह्रदय परतों
में कहीं गिरती हैं, बूंद बूंद,
न जाने किसके पलकों
से टूट कर रश्मि -
कण, उन्ही
अमूल्य
क्षणों
में जीवन पाता है, अनगिनत चाहों
से अवसान। वो कहीं परोक्ष
रूप से रहता है तुम्हीं में
शामिल, अदृश्य
प्रेम की तरह
उभरता
है
अक्सर, उभार लेता है सहसा डूबने
से पहले, तुम्हारे अंतरतम में
कहीं होता है वो घनीभूत
अमर प्रणय की तरह,
चुपचाप आता है
मध्यरात
में
ईशानकोण में कहीं, बरसा जाता है
ख़ुद को उम्मीद की ज़मीं
सूखने से
पहले।
* *
- - शांतनु सान्याल
आता हूँ, उसी पुल के पास,
जिसके नीचे जमी
रहती है, मेघ
की तरह
नींद,
कुछ पुनर्जन्म की अद्भुत सी प्यास।
मैं बैठता हूँ उस पल्लव विहीन
देवदारु के नीचे, एकटक
देखता हूँ, आकाश -
पार का महा -
समारोह,
उस
रौशनी की भीड़ में तलाशता हूँ ओस
का जन्म स्थान, ह्रदय परतों
में कहीं गिरती हैं, बूंद बूंद,
न जाने किसके पलकों
से टूट कर रश्मि -
कण, उन्ही
अमूल्य
क्षणों
में जीवन पाता है, अनगिनत चाहों
से अवसान। वो कहीं परोक्ष
रूप से रहता है तुम्हीं में
शामिल, अदृश्य
प्रेम की तरह
उभरता
है
अक्सर, उभार लेता है सहसा डूबने
से पहले, तुम्हारे अंतरतम में
कहीं होता है वो घनीभूत
अमर प्रणय की तरह,
चुपचाप आता है
मध्यरात
में
ईशानकोण में कहीं, बरसा जाता है
ख़ुद को उम्मीद की ज़मीं
सूखने से
पहले।
* *
- - शांतनु सान्याल
सिमटे हुए मधुमास - -
निष्पलक देखता रहा मैं, जलता बुझता
रहा, कल रात भर, निर्मेघ आकाश,
अर्धोष्ण तंदूरों में, कहीं सो से
गए, सिमटे हुए मधुमास,
न जाने कौन शख़्स
था, कुछ उजला
कुछ छुपा
हुआ,
बांटता नज़र आया, सुनसान सड़क में
रोटियों के शक्ल में झरता हुआ
अमलतास, धुंध की चादर
ओढ़े सो रहा है सारा
शहर किसी
हिमशैल
के
नीचे, कांपते से हैं आधीरात के उनींदे
ख़्वाब, काश मिल जाता, उन्हें भी
नीम गर्म कोना, बंद आँखों
के आसपास, उस तंदूर
की राख में हैं कुछ
अपरिभाषित
पलों का
हिसाब,
जो
सुबह की रौशनी में बन न सकेंगे - -
अख़बारों के सुर्ख़ उन्वान, कुछ
प्रश्न बुझ जाते हैं अपने
आप, कोई रुक कर
नहीं देगा उनका
जवाब,
सभी
दौड़ चले हैं ज़िन्दगी की प्रतियोगिता
में, किसी के पास नहीं है पल
भर का अवकाश, अर्धोष्ण
तंदूरों में, कहीं सो से
गए, सिमटे हुए
मधुमास - -
* *
- - शांतनु सान्याल
रहा, कल रात भर, निर्मेघ आकाश,
अर्धोष्ण तंदूरों में, कहीं सो से
गए, सिमटे हुए मधुमास,
न जाने कौन शख़्स
था, कुछ उजला
कुछ छुपा
हुआ,
बांटता नज़र आया, सुनसान सड़क में
रोटियों के शक्ल में झरता हुआ
अमलतास, धुंध की चादर
ओढ़े सो रहा है सारा
शहर किसी
हिमशैल
के
नीचे, कांपते से हैं आधीरात के उनींदे
ख़्वाब, काश मिल जाता, उन्हें भी
नीम गर्म कोना, बंद आँखों
के आसपास, उस तंदूर
की राख में हैं कुछ
अपरिभाषित
पलों का
हिसाब,
जो
सुबह की रौशनी में बन न सकेंगे - -
अख़बारों के सुर्ख़ उन्वान, कुछ
प्रश्न बुझ जाते हैं अपने
आप, कोई रुक कर
नहीं देगा उनका
जवाब,
सभी
दौड़ चले हैं ज़िन्दगी की प्रतियोगिता
में, किसी के पास नहीं है पल
भर का अवकाश, अर्धोष्ण
तंदूरों में, कहीं सो से
गए, सिमटे हुए
मधुमास - -
* *
- - शांतनु सान्याल
27 नवंबर, 2020
असंभव कुछ भी नहीं - -
खो जाते हैं बहुत कुछ सुबह से रात,
खो गए न जाने कितने जकड़े
हुए हाथ, गुम हो जाते हैं
अनेकों प्रथम प्रेम
में टूटे हुए मन,
छूट जाते
हैं न
जाने कितने ही आपन जन, फिर -
भी ज़िन्दगी रूकती नहीं, उसी
बिंदु से करती है वो नई
शुरुआत। मील के
पत्थर कभी
अंतिम
नहीं होते, उस गहन अंधकार में
भी, अंतर्मन अपना पथ ढूंढ
ही लेता है, जहाँ तुमने
छोड़ा था मेरा हाथ।
अभी नभ में
है मेघों
का
राज, किसे ख़बर, कुछ ही पलों
में सोनाली धूप, अपना पंख
फैला जाए, कदाचित
मिलना बिछुड़ना
भी है किसी
तयशुदा
शर्त
का भूमिगत हिस्सा, मुमकिन
है कि आख़री वक़्त, अदृश्य
बाज़ीगर, पुनः तुमसे,
मुझे एक बार
मिला
जाए।
* *
- - शांतनु सान्याल
खो गए न जाने कितने जकड़े
हुए हाथ, गुम हो जाते हैं
अनेकों प्रथम प्रेम
में टूटे हुए मन,
छूट जाते
हैं न
जाने कितने ही आपन जन, फिर -
भी ज़िन्दगी रूकती नहीं, उसी
बिंदु से करती है वो नई
शुरुआत। मील के
पत्थर कभी
अंतिम
नहीं होते, उस गहन अंधकार में
भी, अंतर्मन अपना पथ ढूंढ
ही लेता है, जहाँ तुमने
छोड़ा था मेरा हाथ।
अभी नभ में
है मेघों
का
राज, किसे ख़बर, कुछ ही पलों
में सोनाली धूप, अपना पंख
फैला जाए, कदाचित
मिलना बिछुड़ना
भी है किसी
तयशुदा
शर्त
का भूमिगत हिस्सा, मुमकिन
है कि आख़री वक़्त, अदृश्य
बाज़ीगर, पुनः तुमसे,
मुझे एक बार
मिला
जाए।
* *
- - शांतनु सान्याल
स्फटिक जल - -
ह्रदय के आलोक से खोजता हूँ
मैं, कुहासे में गुम ज़िन्दगी
को, लौट ही आएगा,
वो इक दिन इस
जर्जर, अन्तः
स्थल में,
सुख
की तितलियाँ, नीहार बिंदुओं
में खोजती हैं, घर अपना,
सूरज उगते ही सब
कुछ है स्फटिक
जल, क्या
असली
और
क्या सपना, कितना भी क्यों
न कर लें संचय, अंतिम
प्रहर, कुछ भी नहीं
रहता है, अपने
दोनों करतल
में। उस
एक
बिंदु जल में है सप्त सिन्धुओं
की गहराई, जो जीवन को
जीत गया वही समझ
लो सर्व सीमा पार
हुआ, इस
सार में
है
पृथ्वी की अंतर ज्वाला इन्हीं
शब्दों में है कहीं, शाश्वत
प्रणय की परछाई,
एक बिंदु जल
में है सप्त
सिन्धुओं
की
गहराई। सम्मुख मेरे है खुला
हुआ प्रवेश द्वार, उतरें
सभी छद्मावरण, अब
हूँ मैं, एक निर्वस्त्र
निःसंकोच
शिशु !
तुम
हो फिर आतुर पुनर्ग्रहण के -
लिए, गर्भ गृह के उस
पार, सम्मोहित
सा है देख
जिसे
सारा त्रिभुवन, उद्वेलित सा
है जीवन पारावार।
* *
- - शांतनु सान्याल
मैं, कुहासे में गुम ज़िन्दगी
को, लौट ही आएगा,
वो इक दिन इस
जर्जर, अन्तः
स्थल में,
सुख
की तितलियाँ, नीहार बिंदुओं
में खोजती हैं, घर अपना,
सूरज उगते ही सब
कुछ है स्फटिक
जल, क्या
असली
और
क्या सपना, कितना भी क्यों
न कर लें संचय, अंतिम
प्रहर, कुछ भी नहीं
रहता है, अपने
दोनों करतल
में। उस
एक
बिंदु जल में है सप्त सिन्धुओं
की गहराई, जो जीवन को
जीत गया वही समझ
लो सर्व सीमा पार
हुआ, इस
सार में
है
पृथ्वी की अंतर ज्वाला इन्हीं
शब्दों में है कहीं, शाश्वत
प्रणय की परछाई,
एक बिंदु जल
में है सप्त
सिन्धुओं
की
गहराई। सम्मुख मेरे है खुला
हुआ प्रवेश द्वार, उतरें
सभी छद्मावरण, अब
हूँ मैं, एक निर्वस्त्र
निःसंकोच
शिशु !
तुम
हो फिर आतुर पुनर्ग्रहण के -
लिए, गर्भ गृह के उस
पार, सम्मोहित
सा है देख
जिसे
सारा त्रिभुवन, उद्वेलित सा
है जीवन पारावार।
* *
- - शांतनु सान्याल
इस पल में जी लें - -
नदी हर मोड़ पर ख़ुद को मोड़ लेती
है, कभी इस किनारे लहलहाते
धान के खेत, कभी उस
किनारे रेतों के देश,
छोड़ जाती है।
हम बढ़ते
जाते
हैं हर पल नवीनता की ओर, जिसका
कोई भी सीमान्त नहीं, स्वप्न
हो या सत्यानुभूति, सिर्फ़
इस पल में है कहीं
सभी समाहित,
शून्य
के सिवा कुछ भी इसके उपरांत नहीं।
ये सही है, कि मैं घिरा हुआ हूँ
सघन मेघों के हाथ, ये
न ही बरसेंगे, न ही
तूफ़ान को देंगे
निमंत्रण,
कुछ
प्रहरों का है आतंक, सूरज डूबते ही -
ये क्रमशः पा जाएंगे किसी
चित्रकार का आमंत्रण।
आस्था की सतह
होती है बहुत
ही नाज़ुक
टूटने
में
एक पल है काफी, जोड़ने में उम्र ही
न गुज़र जाए, अतीत के कोहरे
में जो खो गया सो गया,
उसे ढूंढने में कहीं,
वर्तमान हमें ही
न बिसर
जाए।
* *
- - शांतनु सान्याल
है, कभी इस किनारे लहलहाते
धान के खेत, कभी उस
किनारे रेतों के देश,
छोड़ जाती है।
हम बढ़ते
जाते
हैं हर पल नवीनता की ओर, जिसका
कोई भी सीमान्त नहीं, स्वप्न
हो या सत्यानुभूति, सिर्फ़
इस पल में है कहीं
सभी समाहित,
शून्य
के सिवा कुछ भी इसके उपरांत नहीं।
ये सही है, कि मैं घिरा हुआ हूँ
सघन मेघों के हाथ, ये
न ही बरसेंगे, न ही
तूफ़ान को देंगे
निमंत्रण,
कुछ
प्रहरों का है आतंक, सूरज डूबते ही -
ये क्रमशः पा जाएंगे किसी
चित्रकार का आमंत्रण।
आस्था की सतह
होती है बहुत
ही नाज़ुक
टूटने
में
एक पल है काफी, जोड़ने में उम्र ही
न गुज़र जाए, अतीत के कोहरे
में जो खो गया सो गया,
उसे ढूंढने में कहीं,
वर्तमान हमें ही
न बिसर
जाए।
* *
- - शांतनु सान्याल
26 नवंबर, 2020
गतिशील जीवन - -
कुछ वृत्तांत के नहीं होते उपसंहार,
वास्तविकता के आगे जीवन -
कथा हार जाती है हर
बार, कोई रुका
नहीं रहता
किसी
के
लिए, बस स्मृति जम कर बनाती हैं
हिम युग का संसार, कुछ लगाव
उभर पाते ही नहीं उष्ण
चाय की प्याली से,
उंगलियों में
रहते हैं
सिर्फ
चिपचिपाहट के अहसास, बिस्कुट के
रंग का सूरज, डूब के तलाशता
है नयी सुबह, नदी के उस
पार, सभी लोग लौट
जाएंगे अपने
अपने
घर,
धुआं भी जा मिलेगा किसी और धुएं के
साथ, नदी के सीने में क्या रहस्य है
ये वही जाने, मंदिर के अहाते,
बूढ़े बरगद में नहीं रुकता
कभी, पक्षियों का
कोलाहल -
भरा
बाज़ार, प्राचीन देवालय का दीया बुझ
के भी जलता रहता है रात भर,
दिवानिशि के अनुबंध में
बंधा रहता है जीवन
का सफ़र, कहाँ
थमता है
इस
जग में प्राणों का विनिमय, सपनों का
कारोबार - -
* *
- - शांतनु सान्याल
वास्तविकता के आगे जीवन -
कथा हार जाती है हर
बार, कोई रुका
नहीं रहता
किसी
के
लिए, बस स्मृति जम कर बनाती हैं
हिम युग का संसार, कुछ लगाव
उभर पाते ही नहीं उष्ण
चाय की प्याली से,
उंगलियों में
रहते हैं
सिर्फ
चिपचिपाहट के अहसास, बिस्कुट के
रंग का सूरज, डूब के तलाशता
है नयी सुबह, नदी के उस
पार, सभी लोग लौट
जाएंगे अपने
अपने
घर,
धुआं भी जा मिलेगा किसी और धुएं के
साथ, नदी के सीने में क्या रहस्य है
ये वही जाने, मंदिर के अहाते,
बूढ़े बरगद में नहीं रुकता
कभी, पक्षियों का
कोलाहल -
भरा
बाज़ार, प्राचीन देवालय का दीया बुझ
के भी जलता रहता है रात भर,
दिवानिशि के अनुबंध में
बंधा रहता है जीवन
का सफ़र, कहाँ
थमता है
इस
जग में प्राणों का विनिमय, सपनों का
कारोबार - -
* *
- - शांतनु सान्याल
शुक्रिया उधार रहा - -
खिड़की के उस पार हो तुम, इस
पार है केवल कांच पर तैरता
विश्वास, दीर्घ यामिनी
है गहराती हुई कोई
नहीं यहाँ, सिवा
मैं और दीर्घ
निःश्वास,
वक़्त
के शाखों से पत्ते झर चले, मेल
जोल कम हो चली है, वक़्त
भी कुछ बूढ़ा चला है,
डायरी के पृष्ठों
में दबा हुआ
गुलाब
ने
देखा है स्मृतियों का तिल तिल -
मरना, अंधेरे में न जाने
कौन है जो अल्बम
की दुकान
लगा
चला है, खंड विखंडों में जीवन
का बिखराव रुकता नहीं,
ख़्वाब एक टूटा हुआ
आईना है हर
प्रश्न का
उत्तर
देता नहीं, कोहरे में गुमशुदा सी
है अहसासों से बड़ी वो नेह
की नदी, उस पार कोई
खड़ा भी है या नहीं,
कहना है बहुत
कठिन, ये
कौन
है अदृश्य नाविक, हाथ थामे मुझे
पार कर गया, शुक्रिया कहें
तो किस से, उसकी
छुअन के सिवा
अब कुछ
भी
दिखाई देता नहीं, ख़्वाब एक टूटा
हुआ आईना है, हर एक प्रश्न
का उत्तर देता
नहीं।
* *
- - शांतनु सान्याल
पार है केवल कांच पर तैरता
विश्वास, दीर्घ यामिनी
है गहराती हुई कोई
नहीं यहाँ, सिवा
मैं और दीर्घ
निःश्वास,
वक़्त
के शाखों से पत्ते झर चले, मेल
जोल कम हो चली है, वक़्त
भी कुछ बूढ़ा चला है,
डायरी के पृष्ठों
में दबा हुआ
गुलाब
ने
देखा है स्मृतियों का तिल तिल -
मरना, अंधेरे में न जाने
कौन है जो अल्बम
की दुकान
लगा
चला है, खंड विखंडों में जीवन
का बिखराव रुकता नहीं,
ख़्वाब एक टूटा हुआ
आईना है हर
प्रश्न का
उत्तर
देता नहीं, कोहरे में गुमशुदा सी
है अहसासों से बड़ी वो नेह
की नदी, उस पार कोई
खड़ा भी है या नहीं,
कहना है बहुत
कठिन, ये
कौन
है अदृश्य नाविक, हाथ थामे मुझे
पार कर गया, शुक्रिया कहें
तो किस से, उसकी
छुअन के सिवा
अब कुछ
भी
दिखाई देता नहीं, ख़्वाब एक टूटा
हुआ आईना है, हर एक प्रश्न
का उत्तर देता
नहीं।
* *
- - शांतनु सान्याल
सजल अनुरोध - -
हो सके तो एक पत्र आज लिखना, सभी
खो जाते हैं, समय के स्रोत में, आदिम
नदी, जरा व्याधि, सुख दुःख
अपनी गहराइयों में ले
कर, मुहाने में कहीं
करती है पूर्ण
समर्पण,
पुनः
उन पहाड़ियों में होगी बरसात, फिर - -
अनाम फूलों की, कोहरे से होगी
इत्र में डूबी बात, तुम अभ्र
की बूंदों से, कुछ दिल
के राज़ लिखना,
हो सके तो
एक पत्र
आज
लिखना। हालांकि, मेरा कोई स्थायी
घर नहीं, चारों तरफ़ हैं उन्मुक्त
वातायन, केवल यायावर
मेघ जानते हैं, मेरा
ठिकाना, मेरी
दुनिया का
कोई
विमुग्ध दर नहीं, जो भिगो दे अंतर
के मरुप्रान्तर को, कुछ झरनों
की सजल आवाज़ लिखना,
हो सके, तो एक पत्र,
ज़रूर आज
लिखना।
हर
तरफ़ है यहाँ एक अजीब सी उदासी,
हर कोई जी रहा है तनहा, अपने
ही दायरे में, जो मृत सुरों
में भर जाए जीवंत
ताल छंद, ऐसा
कोई सांस
लेता,
मीठे लफ़्ज़ों में ढला, साज़ लिखना, -
हो सके तो सुरभित कोई पत्र
आज लिखना - -
* *
- - शांतनु सान्याल
खो जाते हैं, समय के स्रोत में, आदिम
नदी, जरा व्याधि, सुख दुःख
अपनी गहराइयों में ले
कर, मुहाने में कहीं
करती है पूर्ण
समर्पण,
पुनः
उन पहाड़ियों में होगी बरसात, फिर - -
अनाम फूलों की, कोहरे से होगी
इत्र में डूबी बात, तुम अभ्र
की बूंदों से, कुछ दिल
के राज़ लिखना,
हो सके तो
एक पत्र
आज
लिखना। हालांकि, मेरा कोई स्थायी
घर नहीं, चारों तरफ़ हैं उन्मुक्त
वातायन, केवल यायावर
मेघ जानते हैं, मेरा
ठिकाना, मेरी
दुनिया का
कोई
विमुग्ध दर नहीं, जो भिगो दे अंतर
के मरुप्रान्तर को, कुछ झरनों
की सजल आवाज़ लिखना,
हो सके, तो एक पत्र,
ज़रूर आज
लिखना।
हर
तरफ़ है यहाँ एक अजीब सी उदासी,
हर कोई जी रहा है तनहा, अपने
ही दायरे में, जो मृत सुरों
में भर जाए जीवंत
ताल छंद, ऐसा
कोई सांस
लेता,
मीठे लफ़्ज़ों में ढला, साज़ लिखना, -
हो सके तो सुरभित कोई पत्र
आज लिखना - -
* *
- - शांतनु सान्याल
25 नवंबर, 2020
उम्मीद की नीलाग्नि - -
अनेक सभ्यताओं ने उत्थान - पतन
देखा, अनेक राजाओं के मुकुट
उतारे गए, कितने ही
नदियों के तट
बदल गए,
कितने
ही महासिंधु मरुस्थलों में तब्दील हो
गए, निःसृत अंधकार में फिर
भी उम्मीद की नीलाग्नि
जलती रही, समय
के अनुरूप ये
जीवन
हर
हाल में बढ़ता ही जाता है, हर जन्म
में, कहीं न कहीं पुनर्मिलन की
आस रहे, महा जल प्लावन
हो या अग्नि प्रलय,
पुनरागमन के
रास्ते पर
चिर -
परिचित मधुमास रहे, अनगिनत
बार सूर्य का रथ गुज़रा, नील -
नद से हो कर, सुदूर
अमेजन तट
तक,
वोल्गा के विसर्जन से उभर कर - -
गंगा के वक्ष स्थल तक,
पृथ्वी के हर एक
बिंदु में कहीं
न कहीं
एक
ही नितांत अंतरंग पलों का राज रहा,
बाक़ी चाबीविहीन सदियों से
इतिहास का जंग -
लगा, बंद
दराज
रहा, केवल अंतरंग पलों का राज - -
रहा।
* *
- - शांतनु सान्याल
देखा, अनेक राजाओं के मुकुट
उतारे गए, कितने ही
नदियों के तट
बदल गए,
कितने
ही महासिंधु मरुस्थलों में तब्दील हो
गए, निःसृत अंधकार में फिर
भी उम्मीद की नीलाग्नि
जलती रही, समय
के अनुरूप ये
जीवन
हर
हाल में बढ़ता ही जाता है, हर जन्म
में, कहीं न कहीं पुनर्मिलन की
आस रहे, महा जल प्लावन
हो या अग्नि प्रलय,
पुनरागमन के
रास्ते पर
चिर -
परिचित मधुमास रहे, अनगिनत
बार सूर्य का रथ गुज़रा, नील -
नद से हो कर, सुदूर
अमेजन तट
तक,
वोल्गा के विसर्जन से उभर कर - -
गंगा के वक्ष स्थल तक,
पृथ्वी के हर एक
बिंदु में कहीं
न कहीं
एक
ही नितांत अंतरंग पलों का राज रहा,
बाक़ी चाबीविहीन सदियों से
इतिहास का जंग -
लगा, बंद
दराज
रहा, केवल अंतरंग पलों का राज - -
रहा।
* *
- - शांतनु सान्याल
परम सत्य - -
मृत्यु, लघु कथा से अधिक कुछ
नहीं, जीवित रहना ही है
उपन्यास, कई पृष्ठों
में लिखी गई ये
ज़िन्दगी,
फिर
भी अनबुझ ही रही, तेरी मेरी ये
सदियों की प्यास, वो तृष्णा
जो ले आती है पुनर्जन्म
नदी के तीर, मुझे
बारम्बार,
वही
ये जगह है, जहाँ आकाश लुटा
देता है, बिहान से पहले,
अमूल्य नक्षत्रों का
चंद्र हार, इसी
उपहार
के
मध्य तुम हो अर्ध सुप्त से कहीं
फूल वृन्तों में समाहित, वो
प्रेम है या अनहद कोई
उपासना, कदाचित,
कुछ अनुभूति
रहते है
सदैव
अपरिभाषित, गंध कोषों में आ
मिलते हैं वो सभी स्रोत जो
नयन बिंदुओं से हैं
प्रवाहित, सूर्य
की प्रथम
किरण
के
तट में कहीं रहता है वो परम
सत्य, अधखुली पंखुरियों
में शायित।
* *
- - शांतनु सान्याल
नहीं, जीवित रहना ही है
उपन्यास, कई पृष्ठों
में लिखी गई ये
ज़िन्दगी,
फिर
भी अनबुझ ही रही, तेरी मेरी ये
सदियों की प्यास, वो तृष्णा
जो ले आती है पुनर्जन्म
नदी के तीर, मुझे
बारम्बार,
वही
ये जगह है, जहाँ आकाश लुटा
देता है, बिहान से पहले,
अमूल्य नक्षत्रों का
चंद्र हार, इसी
उपहार
के
मध्य तुम हो अर्ध सुप्त से कहीं
फूल वृन्तों में समाहित, वो
प्रेम है या अनहद कोई
उपासना, कदाचित,
कुछ अनुभूति
रहते है
सदैव
अपरिभाषित, गंध कोषों में आ
मिलते हैं वो सभी स्रोत जो
नयन बिंदुओं से हैं
प्रवाहित, सूर्य
की प्रथम
किरण
के
तट में कहीं रहता है वो परम
सत्य, अधखुली पंखुरियों
में शायित।
* *
- - शांतनु सान्याल
ऐतिहासिक चरित्र - -
इस शीतकाल के मदिर रात में
न जाने कितने दृश्यों के
नागपाश खुल के
पुनः बिखरते
रहे, प्रस्तर
युगों
से ले कर आज तक इस पृथ्वी
के सीने में, न जाने कितने
हलचल उभरे, कितने
अग्नि पर्वतों ने
जन्म
लिया, कितने मोहपाश जलते
बुझते रहे, आज भी उन्हीं
दृश्यों की होती है
पुनरावृत्ति,
वही
अदृश्य आदिम गुफाओं के - -
शैल चित्रों से उतरते हैं
हिंस्र परछाइयां,
करते हैं
नगर
भ्रमण, महापुरुषों की उक्तियाँ
उभरी हुई हैं, हर एक मोड़
पर, उसी पुरातन
कोलाहल में
दब कर
कहीं
रह
जाती हैं अनजानी चीखों की -
गहराइयां, आख़री पहर पड़े
रहते हैं, बंद कमरों में
निष्प्राण से कुछ
चाँदनी के
क़तरे,
कुछ
ज़बरन बुझाए गए सिगरेट के
टुकड़े, कुछ कांच चुभे
रक्तिम पांवों के
अपरिचित
निशान,
लौट
जाती है ठहरी हुई बर्बर लहरों
की आदिम सेना, भोर में
अब सभी चेहरे हैं
ओस में धुले
तुलसी
पत्र,
अब हैं वो सभी हमारी संस्कृति
के अविभावक, ऐतिहासिक
हैं निःसंदेह, शैल चित्रों
के सभी चरित्र - -
* *
- - शांतनु सान्याल
न जाने कितने दृश्यों के
नागपाश खुल के
पुनः बिखरते
रहे, प्रस्तर
युगों
से ले कर आज तक इस पृथ्वी
के सीने में, न जाने कितने
हलचल उभरे, कितने
अग्नि पर्वतों ने
जन्म
लिया, कितने मोहपाश जलते
बुझते रहे, आज भी उन्हीं
दृश्यों की होती है
पुनरावृत्ति,
वही
अदृश्य आदिम गुफाओं के - -
शैल चित्रों से उतरते हैं
हिंस्र परछाइयां,
करते हैं
नगर
भ्रमण, महापुरुषों की उक्तियाँ
उभरी हुई हैं, हर एक मोड़
पर, उसी पुरातन
कोलाहल में
दब कर
कहीं
रह
जाती हैं अनजानी चीखों की -
गहराइयां, आख़री पहर पड़े
रहते हैं, बंद कमरों में
निष्प्राण से कुछ
चाँदनी के
क़तरे,
कुछ
ज़बरन बुझाए गए सिगरेट के
टुकड़े, कुछ कांच चुभे
रक्तिम पांवों के
अपरिचित
निशान,
लौट
जाती है ठहरी हुई बर्बर लहरों
की आदिम सेना, भोर में
अब सभी चेहरे हैं
ओस में धुले
तुलसी
पत्र,
अब हैं वो सभी हमारी संस्कृति
के अविभावक, ऐतिहासिक
हैं निःसंदेह, शैल चित्रों
के सभी चरित्र - -
* *
- - शांतनु सान्याल
कुछ शब्दहीन पल - -
कितना भी चीत्कार करो, ख़ुद को
निर्दोष प्रमाण करना, हर
वक़्त सहज नहीं,
कभी कभी
मौन
हो
जाना चाहिए, सिर्फ़ रिश्ता तोड़ना
ही मोहभंग नहीं, साथ रह
कर भी लोग, बड़ी
ख़ूबसूरती से
दूरत्व
को
निभा जाते हैं, कभी कभी ख़ुद के
नज़दीक हमें आ जाना
चाहिए। मेरा दर्द
ओ ग़म, सिर्फ़
मुझ तक
रहे
सिमित, ज़माने के लिए तो बस
ये एक कहानी है, दोषमुक्त
यहाँ कोई नहीं, परिपूर्ण
प्रेम की कथा केवल
किताबों की
ज़बानी
है,
यहाँ कोई किसी को नहीं सजाता,
ये जीने की विधा ख़ुद के
अंदर से बाहर आना
चाहिए। मैंने देखा
है इसी दुनिया
के मंच
पर
अपनों का अट्टहास, सीढ़ियों से -
नेपथ्य से जब कभी उतरा
विदूषक, उसकी आँखों
में थी नमी और
चेहरे पर
डूबने
का
अहसास, कोई किसी के लिए नहीं
सोचता, वक़्त रहते ख़्वाबों
से उभर जाना चाहिए,
अवसाद का सफ़र
न ले जाए
अंध
गुफाओं में कहीं, अंधकार घिरने से
पहले उजाले में कहीं ठहर
जाना चाहिए, कभी -
कभी, थोड़ा सा
मौन हो -
जाना
चाहिए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
निर्दोष प्रमाण करना, हर
वक़्त सहज नहीं,
कभी कभी
मौन
हो
जाना चाहिए, सिर्फ़ रिश्ता तोड़ना
ही मोहभंग नहीं, साथ रह
कर भी लोग, बड़ी
ख़ूबसूरती से
दूरत्व
को
निभा जाते हैं, कभी कभी ख़ुद के
नज़दीक हमें आ जाना
चाहिए। मेरा दर्द
ओ ग़म, सिर्फ़
मुझ तक
रहे
सिमित, ज़माने के लिए तो बस
ये एक कहानी है, दोषमुक्त
यहाँ कोई नहीं, परिपूर्ण
प्रेम की कथा केवल
किताबों की
ज़बानी
है,
यहाँ कोई किसी को नहीं सजाता,
ये जीने की विधा ख़ुद के
अंदर से बाहर आना
चाहिए। मैंने देखा
है इसी दुनिया
के मंच
पर
अपनों का अट्टहास, सीढ़ियों से -
नेपथ्य से जब कभी उतरा
विदूषक, उसकी आँखों
में थी नमी और
चेहरे पर
डूबने
का
अहसास, कोई किसी के लिए नहीं
सोचता, वक़्त रहते ख़्वाबों
से उभर जाना चाहिए,
अवसाद का सफ़र
न ले जाए
अंध
गुफाओं में कहीं, अंधकार घिरने से
पहले उजाले में कहीं ठहर
जाना चाहिए, कभी -
कभी, थोड़ा सा
मौन हो -
जाना
चाहिए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
24 नवंबर, 2020
बदलाव ज़रूरी है - -
मिट्टी से गढ़ा अस्तित्व, चंद
काग़ज़ों में यहाँ बिक
जाए, ज़िन्दगी
कभी गुम
होती
नहीं, कि उसे खोजा जाए, वो
सिर्फ़ हाथ बदल होती है,
ये दिगर बात है कि
कोई, मेरे माथे
पर बद -
दुआ
की इबारत लिख जाए, कुछ
लोग हर मोड़ पर कुछ
नया तलाश करने
में रहते हैं
व्यस्त,
कुछ
मेरी तरह होते हैं पुरातन से -
आसक्त, ज़रूरी नहीं
कोई एक लम्बे
सफ़र के
लिए
मेरे हमराह टिक जाए, तुम
अपने अंदर ही अंदर
चाहे जितना भी
बिखरो रोज़,
कोई
नहीं करेगा तुम्हारी खोज - -
दरअसल, ये ग़लत -
फ़हमी है कि लोग
याद नहीं
करते,
प्रयोजन शेष तो किस बात की
है मुलाक़ात, तुम चाहो तो
करो याद, कदाचित
चलते चलते वो
शख़्स तुम्हें
दिख
जाए, मैं कभी भी नहीं बदला -
हाँ, वक़्त के साथ थोड़ा
अपडेट हो चला हूँ,
कि फिर कोई
न मेरे माथे
पर,
अस्वीकृत कविता की अनबूझ
पंक्तियाँ लिख जाए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
काग़ज़ों में यहाँ बिक
जाए, ज़िन्दगी
कभी गुम
होती
नहीं, कि उसे खोजा जाए, वो
सिर्फ़ हाथ बदल होती है,
ये दिगर बात है कि
कोई, मेरे माथे
पर बद -
दुआ
की इबारत लिख जाए, कुछ
लोग हर मोड़ पर कुछ
नया तलाश करने
में रहते हैं
व्यस्त,
कुछ
मेरी तरह होते हैं पुरातन से -
आसक्त, ज़रूरी नहीं
कोई एक लम्बे
सफ़र के
लिए
मेरे हमराह टिक जाए, तुम
अपने अंदर ही अंदर
चाहे जितना भी
बिखरो रोज़,
कोई
नहीं करेगा तुम्हारी खोज - -
दरअसल, ये ग़लत -
फ़हमी है कि लोग
याद नहीं
करते,
प्रयोजन शेष तो किस बात की
है मुलाक़ात, तुम चाहो तो
करो याद, कदाचित
चलते चलते वो
शख़्स तुम्हें
दिख
जाए, मैं कभी भी नहीं बदला -
हाँ, वक़्त के साथ थोड़ा
अपडेट हो चला हूँ,
कि फिर कोई
न मेरे माथे
पर,
अस्वीकृत कविता की अनबूझ
पंक्तियाँ लिख जाए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
स्व - अनावरण - -
कोई किसी को बांध के नहीं रखता
बल्कि अपने साथ बांध के ले
जाता है, देह पड़ी रहती
है पृथ्वी पर और
प्राण करता
है नभ
पथ
का विचरण, निःश्वास की गहराई
में डूब जाते हैं, सभी आलोक
सेतु, ज़िन्दगी गिनती
है, अंधेरे में मील
के पत्थर,
अबूझ
प्रेम
भटकता है उम्र भर सीने में दबाए
अपठनीय विवरण, प्राण
करता है, नभ पथ
का विचरण।
ज़रा सा
छुअन
बिखरा जाएगा धूल, भीग जाएंगे
असमय, बेवजह आँखों के
उपकूल, मूक ही रहने
दो अतीत के सभी
दर्पण, प्राण
करता है
नभ
पथ का विचरण। कोई किसी को
नहीं चाहता भूलना, वक़्त
भूला देता है, कोई
नहीं चाहता
किसी
को
हराना, भाग्य छीन लेता है, वो
कौन था, क्यों टूट के गिरा,
किधर खो गया, सभी
को रहती है बड़ी
जिज्ञासा,
लेकिन
कोई
नहीं करता, टूटे हुए नक्षत्र का -
तर्पण, प्राण करता है
आकाश पथ का
विचरण।
मेरे
अंदर है, कोई पुरातन खण्डहर -
बारह मास लड़ता है ख़ुद
से, टूटता है, पुनः
गढ़ता है नए
शिल्प,
कोई
देखे या न देखे, वो स्वयं करता
है अपनी सृजन का भव्य
अनावरण - -
* *
- - शांतनु सान्याल
बल्कि अपने साथ बांध के ले
जाता है, देह पड़ी रहती
है पृथ्वी पर और
प्राण करता
है नभ
पथ
का विचरण, निःश्वास की गहराई
में डूब जाते हैं, सभी आलोक
सेतु, ज़िन्दगी गिनती
है, अंधेरे में मील
के पत्थर,
अबूझ
प्रेम
भटकता है उम्र भर सीने में दबाए
अपठनीय विवरण, प्राण
करता है, नभ पथ
का विचरण।
ज़रा सा
छुअन
बिखरा जाएगा धूल, भीग जाएंगे
असमय, बेवजह आँखों के
उपकूल, मूक ही रहने
दो अतीत के सभी
दर्पण, प्राण
करता है
नभ
पथ का विचरण। कोई किसी को
नहीं चाहता भूलना, वक़्त
भूला देता है, कोई
नहीं चाहता
किसी
को
हराना, भाग्य छीन लेता है, वो
कौन था, क्यों टूट के गिरा,
किधर खो गया, सभी
को रहती है बड़ी
जिज्ञासा,
लेकिन
कोई
नहीं करता, टूटे हुए नक्षत्र का -
तर्पण, प्राण करता है
आकाश पथ का
विचरण।
मेरे
अंदर है, कोई पुरातन खण्डहर -
बारह मास लड़ता है ख़ुद
से, टूटता है, पुनः
गढ़ता है नए
शिल्प,
कोई
देखे या न देखे, वो स्वयं करता
है अपनी सृजन का भव्य
अनावरण - -
* *
- - शांतनु सान्याल
23 नवंबर, 2020
अस्तित्व का रास्ता - -
झरते हुए उस पत्ते की तरह मैं
उड़ता रहा, बहुत देर तक
शून्य में, हवाओं के
हाथों में था
उतरने
का
ठिकाना, जब हवाओं ने मेरा -
साथ छोड़ दिया, तब मैंने
ख़ुद को झील में
तैरता पाया,
अब
लहरों के हाथों में था पथरीली
किनार तक मुझे पहुँचाना,
गंत्वय पाना इतना
भी आसान
नहीं
समय स्रोत में निरंतर है बहते
जाना, मिलते हैं इस
बहाव में कुछ
कोहरे में
डूबे
पड़ाव, कुछ अंधकार में डूबते
उभरते द्वीप, कुछ नील
आलोक में जलते
बुझते सपनों
के गाँव,
कुछ
सुबह की मोती बिखेरते हुए - -
वक्षस्थल के सीप, कितने
ठौर, कितने बंदरगाह,
लेकिन सूर्यास्त
के बाद सब
की एक
ही है
ज़बान, कुछ उद्भासित कुछ नेह
के भीतर, अदृश्य मरुद्यान,
मनुष्य, आँख खुलने
से पहले ही देख
लेता है, गर्भ -
गृह के
गहन
तम से, उजालों का उद्गम - -
स्थान।
* *
- - शांतनु सान्याल
उड़ता रहा, बहुत देर तक
शून्य में, हवाओं के
हाथों में था
उतरने
का
ठिकाना, जब हवाओं ने मेरा -
साथ छोड़ दिया, तब मैंने
ख़ुद को झील में
तैरता पाया,
अब
लहरों के हाथों में था पथरीली
किनार तक मुझे पहुँचाना,
गंत्वय पाना इतना
भी आसान
नहीं
समय स्रोत में निरंतर है बहते
जाना, मिलते हैं इस
बहाव में कुछ
कोहरे में
डूबे
पड़ाव, कुछ अंधकार में डूबते
उभरते द्वीप, कुछ नील
आलोक में जलते
बुझते सपनों
के गाँव,
कुछ
सुबह की मोती बिखेरते हुए - -
वक्षस्थल के सीप, कितने
ठौर, कितने बंदरगाह,
लेकिन सूर्यास्त
के बाद सब
की एक
ही है
ज़बान, कुछ उद्भासित कुछ नेह
के भीतर, अदृश्य मरुद्यान,
मनुष्य, आँख खुलने
से पहले ही देख
लेता है, गर्भ -
गृह के
गहन
तम से, उजालों का उद्गम - -
स्थान।
* *
- - शांतनु सान्याल
नया आयाम - -
अंतर्मन से जो शब्द पैदा होते हैं
वो जीवन को नया आयाम
देते हैं, अंधकार केवल
है दुःख की क्षणिक
परछाई, जो
इसे
जीत ले, वो अपने आप को एक
नया नाम देते हैं, वो जीवन
को नया आयाम देते
हैं। मेरे अंदर की
दुनिया न
जाने
कितनी बार टूटी, अनेक टुकड़ों
में बिखरी, जब मैंने अपने
आसपास देखा, तो
मैंने पाया, मेरा
अपना
बिखराव तो कुछ भी नहीं उनके
सामने, फिर भी उनकी
मुस्कान में ज़रा
भी कमी
नहीं,
कितनी सुंदरता से लोग अपनी
नकारात्मक सोच को
विराम देते हैं, वो
जीवन को
नया
आयाम देते हैं। कितने सफ़र हैं
अधूरे, कितने जज़्बात हैं
मृत नदी, कितनी
ख़्वाहिशें
दम
तोड़तीं, फिर भी अपने पैरों पर
नहीं गिरूंगा, ख़ुद को मैं
हर मोड़ पर जीवित
ही लिखूंगा, कुछ
लोग उम्र
भर
अनवरत पत्थरों को तराशते -
हुए औरों की श्रद्धा को
अंजाम देते हैं,
वो जीवन
को
नया आयाम देते हैं - - - - - - -
* *
- - शांतनु सान्याल
वो जीवन को नया आयाम
देते हैं, अंधकार केवल
है दुःख की क्षणिक
परछाई, जो
इसे
जीत ले, वो अपने आप को एक
नया नाम देते हैं, वो जीवन
को नया आयाम देते
हैं। मेरे अंदर की
दुनिया न
जाने
कितनी बार टूटी, अनेक टुकड़ों
में बिखरी, जब मैंने अपने
आसपास देखा, तो
मैंने पाया, मेरा
अपना
बिखराव तो कुछ भी नहीं उनके
सामने, फिर भी उनकी
मुस्कान में ज़रा
भी कमी
नहीं,
कितनी सुंदरता से लोग अपनी
नकारात्मक सोच को
विराम देते हैं, वो
जीवन को
नया
आयाम देते हैं। कितने सफ़र हैं
अधूरे, कितने जज़्बात हैं
मृत नदी, कितनी
ख़्वाहिशें
दम
तोड़तीं, फिर भी अपने पैरों पर
नहीं गिरूंगा, ख़ुद को मैं
हर मोड़ पर जीवित
ही लिखूंगा, कुछ
लोग उम्र
भर
अनवरत पत्थरों को तराशते -
हुए औरों की श्रद्धा को
अंजाम देते हैं,
वो जीवन
को
नया आयाम देते हैं - - - - - - -
* *
- - शांतनु सान्याल
22 नवंबर, 2020
न बदलो मौलिकता - -
मुझे मेरी तरह रहने दो, न जोड़ो न
ही घटाओ, अधिक काट-छाँट
से ज़िन्दगी का नक़्शा
बिखर जाएगा,
मेरे हृदय
का
शहर है कांच से गढ़ा हुआ इसका -
कोई नगरप्राचीर नहीं क्योंकि
इसे किसी बहिः शत्रु का
डर नहीं, जो ज़ख्म
देखते हो मेरे
अस्तित्व
पर
वो केवल दैहिक हैं दो चार दिनों में
भर जाएगा, अधिक काट-छाँट
से ज़िन्दगी का नक़्शा
बिखर जाएगा।
मैं इस सभा
में नया
ज़रूर
हूँ, लेकिन अनजान नहीं, वक़्त ने
मुझे आज़माया है ज़िन्दगी -
भर, मेरे आसपास जो
अंधेरे का है जल -
प्लावन, ये
सभी हैं
विगत रातों के घनीभूत मेघ दल,
सूर्यास्त से पहले ये उफान
अपने आप यूँ ही उतर
जाएगा, अधिक
काट-छाँट से
ज़िन्दगी
का
नक़्शा बिखर जाएगा, वो चीज़ जो
इच्छा के विरुद्ध हो उसे रोका
जा सकता है कुछ लम्हों
के लिए, दीर्घस्थायी
बनाने की चाह
में सहज
नहीं
उसे रोकना, वो कोई पिघलता हुआ
चट्टान है न जाने किधर
जाएगा - -
* *
- - शांतनु सान्याल
ही घटाओ, अधिक काट-छाँट
से ज़िन्दगी का नक़्शा
बिखर जाएगा,
मेरे हृदय
का
शहर है कांच से गढ़ा हुआ इसका -
कोई नगरप्राचीर नहीं क्योंकि
इसे किसी बहिः शत्रु का
डर नहीं, जो ज़ख्म
देखते हो मेरे
अस्तित्व
पर
वो केवल दैहिक हैं दो चार दिनों में
भर जाएगा, अधिक काट-छाँट
से ज़िन्दगी का नक़्शा
बिखर जाएगा।
मैं इस सभा
में नया
ज़रूर
हूँ, लेकिन अनजान नहीं, वक़्त ने
मुझे आज़माया है ज़िन्दगी -
भर, मेरे आसपास जो
अंधेरे का है जल -
प्लावन, ये
सभी हैं
विगत रातों के घनीभूत मेघ दल,
सूर्यास्त से पहले ये उफान
अपने आप यूँ ही उतर
जाएगा, अधिक
काट-छाँट से
ज़िन्दगी
का
नक़्शा बिखर जाएगा, वो चीज़ जो
इच्छा के विरुद्ध हो उसे रोका
जा सकता है कुछ लम्हों
के लिए, दीर्घस्थायी
बनाने की चाह
में सहज
नहीं
उसे रोकना, वो कोई पिघलता हुआ
चट्टान है न जाने किधर
जाएगा - -
* *
- - शांतनु सान्याल
उड़ान से पहले - -
वही बिंदु बिंदु जीवन यापन, ईहकाल
और परकाल के मध्य, मानव
खोजता है, अलादीन का
चिराग़, एक छोटा
रास्ता, किन्तु
प्रारब्ध -
अपनी जगह है अडिग, खोलता है वो
दक्षिणी खिड़की और कहता है -
दिगंत तक पहुँचना है
अगर, तो पंख
उगाओ,
सिर्फ़
स्वप्न देखने से कोई उड़ नहीं सकता,
शून्य से ही सृष्टि का है उत्स,
प्रच्छद के आड़ में तुम
नहीं पा सकते
जीवन
का
सारांश, जानने के लिए ज़रूरी है उसी
में डूब जाओ, आईना बदल देने
से चेहरा बदल नहीं सकता,
जो है सो है, श्वेत रक्त
कणिका के दाग़
हैं अपनी
जगह,
अक्स को कोसने से क्या फ़ायदा - -
समय अक्सर मुझ से कहता
है - तुम्हारा मुख क्यों
है इतना लहर
विहीन, ग़र
उड़ना
है
तो उड़ जाओ यहाँ कोई किसी की - -
परवाह नहीं करता, उड़ने से
पहले, अपना पता छोड़
जाना - -
* *
- - शांतनु सान्याल
और परकाल के मध्य, मानव
खोजता है, अलादीन का
चिराग़, एक छोटा
रास्ता, किन्तु
प्रारब्ध -
अपनी जगह है अडिग, खोलता है वो
दक्षिणी खिड़की और कहता है -
दिगंत तक पहुँचना है
अगर, तो पंख
उगाओ,
सिर्फ़
स्वप्न देखने से कोई उड़ नहीं सकता,
शून्य से ही सृष्टि का है उत्स,
प्रच्छद के आड़ में तुम
नहीं पा सकते
जीवन
का
सारांश, जानने के लिए ज़रूरी है उसी
में डूब जाओ, आईना बदल देने
से चेहरा बदल नहीं सकता,
जो है सो है, श्वेत रक्त
कणिका के दाग़
हैं अपनी
जगह,
अक्स को कोसने से क्या फ़ायदा - -
समय अक्सर मुझ से कहता
है - तुम्हारा मुख क्यों
है इतना लहर
विहीन, ग़र
उड़ना
है
तो उड़ जाओ यहाँ कोई किसी की - -
परवाह नहीं करता, उड़ने से
पहले, अपना पता छोड़
जाना - -
* *
- - शांतनु सान्याल
21 नवंबर, 2020
धूसर लकीर - -
एक के बाद एक क्रमशः गुज़रते रहे,
दिन, जंग लगे सीने में चुभते
नहीं आलपिन, नदी का
वक्षस्थल, जितना
था अंतःनील,
उतना ही
क़रीब
आता रहा प्रलोभित शंख चील, उस
मेघना यवनिका के नेपथ्य में
कहीं बहती रही, उज्जवल
धूप की नदी, सुख
की अभिलाष
में हमने
बुने
दुःख के जाल अंतहीन, चंद्रसुधा की
आस में समेटते रहे अमावस
का अंधविष, कुछ और
थोड़ा कुछ और
अधिक एक
अनबुझ
प्यास
बढ़ता रहा अहर्निश, दिन बदलते रहे,
नए नाज़ुक भूगर्भ में बढ़ता रहा
जड़ों का जाल, देह में जमते
रहे छद्मरूपी छाल, हर
चीज़ थी रंगीन
फिर भी
रातें
निद्रा विहीन, माटी से जमें रहने की
प्रतिश्रुति हम भूलते गए, हमने
ऊंचाई से बांधा था रिश्ता,
चाँद तारों से की थी
मित्रता, लेकिन
तूफ़ान के
आगे
कोई नहीं टिकता, उसकी आँखों में
सिर्फ़ होता है अदृश्य अहंकार
का दमन, वो गुज़रता
है अपनी शर्तों पर,
धूलिसात कर
जाता है
सब
कुछ, विशाल वट वृक्ष उखड़ कर
पड़ा रहता है उपेक्षित नदी
तट पर बहुत एकाकी
और संगहीन,
धूप छाँव
के
मध्य होती है एक धूसर लकीर - -
बेहद महीन - -
* *
- शांतनु सान्याल
दिन, जंग लगे सीने में चुभते
नहीं आलपिन, नदी का
वक्षस्थल, जितना
था अंतःनील,
उतना ही
क़रीब
आता रहा प्रलोभित शंख चील, उस
मेघना यवनिका के नेपथ्य में
कहीं बहती रही, उज्जवल
धूप की नदी, सुख
की अभिलाष
में हमने
बुने
दुःख के जाल अंतहीन, चंद्रसुधा की
आस में समेटते रहे अमावस
का अंधविष, कुछ और
थोड़ा कुछ और
अधिक एक
अनबुझ
प्यास
बढ़ता रहा अहर्निश, दिन बदलते रहे,
नए नाज़ुक भूगर्भ में बढ़ता रहा
जड़ों का जाल, देह में जमते
रहे छद्मरूपी छाल, हर
चीज़ थी रंगीन
फिर भी
रातें
निद्रा विहीन, माटी से जमें रहने की
प्रतिश्रुति हम भूलते गए, हमने
ऊंचाई से बांधा था रिश्ता,
चाँद तारों से की थी
मित्रता, लेकिन
तूफ़ान के
आगे
कोई नहीं टिकता, उसकी आँखों में
सिर्फ़ होता है अदृश्य अहंकार
का दमन, वो गुज़रता
है अपनी शर्तों पर,
धूलिसात कर
जाता है
सब
कुछ, विशाल वट वृक्ष उखड़ कर
पड़ा रहता है उपेक्षित नदी
तट पर बहुत एकाकी
और संगहीन,
धूप छाँव
के
मध्य होती है एक धूसर लकीर - -
बेहद महीन - -
* *
- शांतनु सान्याल
लौटना नहीं आसान - -
सोचने से क्या वापसी होती है,
एक दिन अचानक संधि -
बेला में जब क्लांत
दिन, रात्रि से
मिलता
हो,
अचानक हाथों में लिए कुछ -
अरण्य पुष्प, और वक़्त
के कांटों से बिंधा
शरीर, व धूल
से सने
पांव
ले कर दहलीज़ में पहुँचता हूँ,
और ज़िन्दगी अपने शीर्ष
पर जीर्णशीर्ण आँचल
को खींचते हुए
पूछती है -
इतने
दिन कहाँ थे, उसके हाथों की
साँझ बाती में लौ अभी
तक है ज़िंदा, उस
धूसर आँगन
के सीने
में
बिखरे हुए हैं नीबू के कुछ फूल,
ऊँचे दरख़्तों की परछाइयों
में तलाश करता हूँ
मैं, कुछ ओस
में भीगे हुए
चाँदनी
के
टुकड़े, बांस वन से उतरती हुई
रात, मद्धम रौशनी में
ज़िन्दगी से जी भर
की मुलाक़ात,
और ढेर
सारी
अनकही बात, किन्तु सोचने -
से क्या वापसी होती है - -
* *
- - शांतनु सान्याल
एक दिन अचानक संधि -
बेला में जब क्लांत
दिन, रात्रि से
मिलता
हो,
अचानक हाथों में लिए कुछ -
अरण्य पुष्प, और वक़्त
के कांटों से बिंधा
शरीर, व धूल
से सने
पांव
ले कर दहलीज़ में पहुँचता हूँ,
और ज़िन्दगी अपने शीर्ष
पर जीर्णशीर्ण आँचल
को खींचते हुए
पूछती है -
इतने
दिन कहाँ थे, उसके हाथों की
साँझ बाती में लौ अभी
तक है ज़िंदा, उस
धूसर आँगन
के सीने
में
बिखरे हुए हैं नीबू के कुछ फूल,
ऊँचे दरख़्तों की परछाइयों
में तलाश करता हूँ
मैं, कुछ ओस
में भीगे हुए
चाँदनी
के
टुकड़े, बांस वन से उतरती हुई
रात, मद्धम रौशनी में
ज़िन्दगी से जी भर
की मुलाक़ात,
और ढेर
सारी
अनकही बात, किन्तु सोचने -
से क्या वापसी होती है - -
* *
- - शांतनु सान्याल
20 नवंबर, 2020
विशुद्धता के परे - -
मेरा अंतर्मुखी रूप समय के
पूर्व, दरअसल, इंसान
जिस से बहुत प्यार
करता है उसे
हर हाल
में
स्वीकार करता है, उसके लिए क्या
आईना और क्या अंध कूप,
उसने नहीं चाहा था
देखना मेरा
अंतर्मुखी
रूप।
कदाचित उसे मालूम था कुंदन का
भुरभुरापन, इसलिए उसने
मिश्रित स्वर्ण का किया
चयन, कोई भी
नहीं जगत
में शत -
प्रतिशत परिपूर्ण, हर व्यक्ति को -
चाहिए निखरने के लिए, कुछ
सर्दियों की नाज़ुक धूप,
उसने नहीं चाहा था
देखना मेरा
अंतर्मुखी
रूप।
मेरे चरित्र की सभी गहराइयों को
उसने आत्मसात किया, इसी
बिंदु से, दैहिक मोह का
सांकल टूटा और
उपासना का
सूत्रपात
हुआ,
जो अंतहीन रहस्य अपने आप में
है समेटे हुए वही शास्वत
प्रेम है अंतरिक्ष के
स्वरुप, उसने
नहीं चाहा
था
देखना मेरा अंतर्मुखी रूप। तब -
वो पंच धातु का पिंजरा
ख़ुद ही खोल देता है
कपाट महाशून्य
की ओर किन्तु
प्राण पंछी
सिर्फ़
विरक्त नज़रों से देखता है बहते
हुए अंतरिक्ष को, वो बांध
चुका है, अपने पांवों
में अमर प्रणय
का लौह -
स्तूप,
उसने नहीं चाहा था देखना मेरा -
अंतर्मुखी रूप।
* *
- - शांतनु सान्याल
परिभाषा विहीन - -
दो बूंदों का वो शब्द जो निगाहों
से उभर कर पलकों में खो
जाए, तुम पूछते हो
उसका पता, ये
जान के भी
कि वो है,
लापता,
सर्द रातों में, तारों की चादर ओढ़
कर, वो फुटपाथ में कहीं सो
जाए, उस दो बून्द में
है कहीं, नवांकुर
का प्रसवन
शामिल,
क्रूर
समय के हाथों, वही दिव्य शरीर -
एक दिन वृद्धाश्रम का हो
जाए, कैसे समझाएं
दर्द की परिभाषा,
जिसे सिर्फ़
अनुभव
किया
जा सकता है, ये वो बूंद हैं जो - -
पत्थरों में भी गिरे तो कुछ
पल सही धड़कने का
बीज बो जाए,
इन बूंदों
की वो
तासीर है कि बहा ले जाए तमाम
साम्राज्य, कितनी कोशिशें
क्यों न कर लें, दर्द के
सहभागी लौटते
नहीं, चाहे
वक़्त
उन्हें कितना भी बुलाए, वो शब्द
निगाहों से उभर कर पलकों
में खो जाए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
से उभर कर पलकों में खो
जाए, तुम पूछते हो
उसका पता, ये
जान के भी
कि वो है,
लापता,
सर्द रातों में, तारों की चादर ओढ़
कर, वो फुटपाथ में कहीं सो
जाए, उस दो बून्द में
है कहीं, नवांकुर
का प्रसवन
शामिल,
क्रूर
समय के हाथों, वही दिव्य शरीर -
एक दिन वृद्धाश्रम का हो
जाए, कैसे समझाएं
दर्द की परिभाषा,
जिसे सिर्फ़
अनुभव
किया
जा सकता है, ये वो बूंद हैं जो - -
पत्थरों में भी गिरे तो कुछ
पल सही धड़कने का
बीज बो जाए,
इन बूंदों
की वो
तासीर है कि बहा ले जाए तमाम
साम्राज्य, कितनी कोशिशें
क्यों न कर लें, दर्द के
सहभागी लौटते
नहीं, चाहे
वक़्त
उन्हें कितना भी बुलाए, वो शब्द
निगाहों से उभर कर पलकों
में खो जाए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
19 नवंबर, 2020
आतिश ए दायरा - -
है अफ़सोस ज़रा, वो चाह कर
भी मुझसे जुदा हो न
सका, कहीं न
कहीं, मैं
भी भीड़ में तन्हा ही रहा, चाह कर
भी किसी से जुड़ न सका,
इक अजीब सा रहा,
यूँ सिलसिला
दरमियां
अपने, मुझ से ताउम्र बुत परस्तिश
न गई, और वो भी पत्थर से
निकल, कभी ख़ुदा
हो न सका,
इक -
तरसीम ए ख़्वाब या इश्क़ हक़ीक़ी,
न जाने क्या थी, उसकी
तिलस्मी चाहत,
लाख चाहा,
मगर
उस मरमोज़, आतिश ए दायरा के
बाहर, कभी निकल ही न
सका, मैं भी भीड़ में
तन्हा ही रहा,
चाह कर
भी
किसी से जुड़ न सका।
* *
- - शांतनु सान्याल
शब्दों के परे - -
उस तमिस्रा, अंध रात्रि में, हाथों में -
थामे अजर लावा पात्र, हमने
पाया था, शब्दों के परे
का वो आकाश,
जहाँ जीवन
था पूर्ण
निर्लिप्त, सुख दुःख के पाशों से मुक्त,
सभी उत्कण्ठाओं से अवकाश, उस
चन्द्र विहीन उल्का पात के
नभ में, हमने देखा
था परस्पर
का वो
श्वासरोधी मिलन, नव जागरण का -
अग्निचूर्णक उदय, हिमयुग का
पुनर्विगलन, उस महाकाश
में उभरे थे, दिव्य
मन्त्रों के
प्रभा -
मंडल "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु
निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु
मा कश्चित् दुःखभाग् -
भवेत्।।" इन से
परावर्तित
किरणों
के
सिवा कुछ भी न था हमारे पास, हमने
पाया था, शब्दों के परे का
वो नील निःसीम
आकाश।
* *
- - शांतनु सान्याल
थामे अजर लावा पात्र, हमने
पाया था, शब्दों के परे
का वो आकाश,
जहाँ जीवन
था पूर्ण
निर्लिप्त, सुख दुःख के पाशों से मुक्त,
सभी उत्कण्ठाओं से अवकाश, उस
चन्द्र विहीन उल्का पात के
नभ में, हमने देखा
था परस्पर
का वो
श्वासरोधी मिलन, नव जागरण का -
अग्निचूर्णक उदय, हिमयुग का
पुनर्विगलन, उस महाकाश
में उभरे थे, दिव्य
मन्त्रों के
प्रभा -
मंडल "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु
निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु
मा कश्चित् दुःखभाग् -
भवेत्।।" इन से
परावर्तित
किरणों
के
सिवा कुछ भी न था हमारे पास, हमने
पाया था, शब्दों के परे का
वो नील निःसीम
आकाश।
* *
- - शांतनु सान्याल
अधोगामी स्रोत - -
आज भी उत्तरी आकाश में, पुरातन
सप्तर्षिमंडल, शून्य में लिखते
हैं सनातनी गान, आज
भी बर्फ़ के स्तूप
में जीवन
का
कहीं न कहीं रहता है दबा हुआ मूल -
स्थान, वृष्टि का आदिम गंध,
मुमूर्षु नदी को मरने नहीं
देता, दवाओं को
अदृश्य हटा
कर
दुआएं दे जाती हैं जीवन को प्रतिदान,
मृत्यु अपरिहार्य है अपनी जगह,
ये सोच के क्यों करें रतजगा,
ग़र उसे आना ही है, तो
वो आएगा, हर हाल
में अदृश्य किसी
अनाहूत -
निर्मेघ
वर्षा
के समान, न कोई दस्तक, न अग्र -
दूत, न अशरीर कोई, न ही मूर्त
अवधूत, आसक्ति सदा से
है अधोगामी, तिर्यक -
गुणन का नहीं
कोई यहाँ
बखान,
सिर्फ़, समय स्रोत में है बहते जाना, -
भूल के सभी अप्राप्त अनुदान,
सप्तर्षिमंडल, शून्य में
लिखते हैं सतत
सनातनी
गान।
* *
- - शांतनु सान्याल
सप्तर्षिमंडल, शून्य में लिखते
हैं सनातनी गान, आज
भी बर्फ़ के स्तूप
में जीवन
का
कहीं न कहीं रहता है दबा हुआ मूल -
स्थान, वृष्टि का आदिम गंध,
मुमूर्षु नदी को मरने नहीं
देता, दवाओं को
अदृश्य हटा
कर
दुआएं दे जाती हैं जीवन को प्रतिदान,
मृत्यु अपरिहार्य है अपनी जगह,
ये सोच के क्यों करें रतजगा,
ग़र उसे आना ही है, तो
वो आएगा, हर हाल
में अदृश्य किसी
अनाहूत -
निर्मेघ
वर्षा
के समान, न कोई दस्तक, न अग्र -
दूत, न अशरीर कोई, न ही मूर्त
अवधूत, आसक्ति सदा से
है अधोगामी, तिर्यक -
गुणन का नहीं
कोई यहाँ
बखान,
सिर्फ़, समय स्रोत में है बहते जाना, -
भूल के सभी अप्राप्त अनुदान,
सप्तर्षिमंडल, शून्य में
लिखते हैं सतत
सनातनी
गान।
* *
- - शांतनु सान्याल
18 नवंबर, 2020
डूबने से पहले - -
चाहे कितना भव्य क्यों न हो, सूर्योदय
का समारोह, डूबने से पहले कहीं
न कहीं उसका चेहरा उदास
होता है, सुबह और
शाम के दरमियां
बहुत कुछ
बदल
जाता है, लोग देखते हैं, उसे डूबते हुए
बहुत विस्मय से, फिर उठते हैं
समुद्र तट से, कपड़ों से
बालू कण झाड़ते
हुए, जो दिन
भर हमारे
संग था
वही
अंधेरा घिरते ही, किसी और के पास -
होता है, वो अदृश्य रेखा-चित्र जो
रिश्तों के दीवारों में थे कभी
अंकित, समय के साथ
चित्र सभी, धीरे -
धीरे विलीन
हो गए,
जब
टूटी रेखाओं में हम, ज़िन्दगी का अर्थ
ढूंढते हैं, तब पांवों तले, ज़मीं न
होने का अहसास होता है,
वो तमाम चेहरे
अकस्मात
मुखौटों
में
तब्दील हो गए, हमने तो नहीं मांगा -
था, किसी से अपनेपन का कोई
प्रमाण पत्र, दरअसल, उम्र -
भर की ख़ुशफ़हमी का
अंजाम, इसी तरह
अनायास
होता
है,
डूबने से पहले, कहीं न कहीं सूरज का
चेहरा उदास होता है।
* *
- - शांतनु सान्याल
का समारोह, डूबने से पहले कहीं
न कहीं उसका चेहरा उदास
होता है, सुबह और
शाम के दरमियां
बहुत कुछ
बदल
जाता है, लोग देखते हैं, उसे डूबते हुए
बहुत विस्मय से, फिर उठते हैं
समुद्र तट से, कपड़ों से
बालू कण झाड़ते
हुए, जो दिन
भर हमारे
संग था
वही
अंधेरा घिरते ही, किसी और के पास -
होता है, वो अदृश्य रेखा-चित्र जो
रिश्तों के दीवारों में थे कभी
अंकित, समय के साथ
चित्र सभी, धीरे -
धीरे विलीन
हो गए,
जब
टूटी रेखाओं में हम, ज़िन्दगी का अर्थ
ढूंढते हैं, तब पांवों तले, ज़मीं न
होने का अहसास होता है,
वो तमाम चेहरे
अकस्मात
मुखौटों
में
तब्दील हो गए, हमने तो नहीं मांगा -
था, किसी से अपनेपन का कोई
प्रमाण पत्र, दरअसल, उम्र -
भर की ख़ुशफ़हमी का
अंजाम, इसी तरह
अनायास
होता
है,
डूबने से पहले, कहीं न कहीं सूरज का
चेहरा उदास होता है।
* *
- - शांतनु सान्याल
मिथक परावर्तन - -
निस्पृह रहना सहज नहीं सीने में
छुपाए सदियों का प्रज्वलन,
उन्माद हवाओं के
सामने एक
बूंद
ओस और कमल पत्र का सिहरन
समय की रफ़्तार मौक़ा नहीं
देती बार बार, लहरों के
पांव तले खिसकता
जाए रेत का
संसार,
कुछ भी नहीं आसपास, फिर भी
बेतहाशा दौड़ता जाए, सपनों
का हिरन, कंक्रीट का
शहर है, ज़मीं के
नीचे हैं सभी
कुछ
समाधिस्थ, प्राचीन शिलालेख -
के साथ सो रहा है, महारुद्र
विप्लेश्वर ! जगाना
है जिन्हें निषेध,
रतजगा
समुद्र
निगलना चाहता है सभ्यता के
आख़री निशान, दूर तक
है नियॉन का प्रकाश,
फिर भी अदृश्य
है जीवन,
सभी
आलोक पुञ्ज मृगजल में खो
गए, आकाश पार कुंडलित
हैं, शीत निद्रा में कहीं
उजालों के अग्र -
लेख, सुबह
का
अख़बार, वही टूटी सुई के नीचे
घूमता हुआ चाणक्य चक्र,
सम्राट का दिया हुआ
मिथक परावर्तन,
फिर हम चल
पड़े हैं उसी
उड़ान
पुल
से, छूने के लिए पुनः एक बार
उभरता हुआ खोखला
दिन !
* *
- - शांतनु सान्याल
छुपाए सदियों का प्रज्वलन,
उन्माद हवाओं के
सामने एक
बूंद
ओस और कमल पत्र का सिहरन
समय की रफ़्तार मौक़ा नहीं
देती बार बार, लहरों के
पांव तले खिसकता
जाए रेत का
संसार,
कुछ भी नहीं आसपास, फिर भी
बेतहाशा दौड़ता जाए, सपनों
का हिरन, कंक्रीट का
शहर है, ज़मीं के
नीचे हैं सभी
कुछ
समाधिस्थ, प्राचीन शिलालेख -
के साथ सो रहा है, महारुद्र
विप्लेश्वर ! जगाना
है जिन्हें निषेध,
रतजगा
समुद्र
निगलना चाहता है सभ्यता के
आख़री निशान, दूर तक
है नियॉन का प्रकाश,
फिर भी अदृश्य
है जीवन,
सभी
आलोक पुञ्ज मृगजल में खो
गए, आकाश पार कुंडलित
हैं, शीत निद्रा में कहीं
उजालों के अग्र -
लेख, सुबह
का
अख़बार, वही टूटी सुई के नीचे
घूमता हुआ चाणक्य चक्र,
सम्राट का दिया हुआ
मिथक परावर्तन,
फिर हम चल
पड़े हैं उसी
उड़ान
पुल
से, छूने के लिए पुनः एक बार
उभरता हुआ खोखला
दिन !
* *
- - शांतनु सान्याल
भूमिका से पहले किताब पढ़िए - -
जिल्द का आईना था, दिल में उतरने वाला,
जब क़रीब से पढ़ा उसको, तो पाया
वो महज शब्दों का था माया -
जाल, भीड़ भरे चौक
में ख़्वाबों का
तिलिस्म
सरे -
आम बेचने वाला, दरअसल हमारे पास हैं -
विकल्पों की कमी, और इसी का
उठाते हैं, लोग ज़बरदस्त
फ़ायदा, उन्हें मालूम
है, उनके सिवा
कोई नहीं
यहाँ
सम्मोहनी चाल से जीतने वाला, हमारी -
बेबसी को झूठे ख़्वाबों के सिवा कोई
राहत नहीं, सिर्फ़ आज जी लें
कल की कोई चाहत नहीं,
वो अच्छी तरह से
जानते हैं
ये
अश्व है, पराजित युद्ध का, ये कभी नहीं
बिदकने वाला, और अगर कहीं से
कोई हिनहिनाए, तो उसे
आँखों में पट्टी बांध
कर राजपथ
पर सर -
पट
दौड़ाया जाए, ये नश्ल आसानी से नहीं -
मरने वाला - -
* *
- - शांतनु सान्याल
जब क़रीब से पढ़ा उसको, तो पाया
वो महज शब्दों का था माया -
जाल, भीड़ भरे चौक
में ख़्वाबों का
तिलिस्म
सरे -
आम बेचने वाला, दरअसल हमारे पास हैं -
विकल्पों की कमी, और इसी का
उठाते हैं, लोग ज़बरदस्त
फ़ायदा, उन्हें मालूम
है, उनके सिवा
कोई नहीं
यहाँ
सम्मोहनी चाल से जीतने वाला, हमारी -
बेबसी को झूठे ख़्वाबों के सिवा कोई
राहत नहीं, सिर्फ़ आज जी लें
कल की कोई चाहत नहीं,
वो अच्छी तरह से
जानते हैं
ये
अश्व है, पराजित युद्ध का, ये कभी नहीं
बिदकने वाला, और अगर कहीं से
कोई हिनहिनाए, तो उसे
आँखों में पट्टी बांध
कर राजपथ
पर सर -
पट
दौड़ाया जाए, ये नश्ल आसानी से नहीं -
मरने वाला - -
* *
- - शांतनु सान्याल
17 नवंबर, 2020
थमा हुआ एक साँझ - -
पांच दशक पूर्व, खेला गया वो लुक
छुप का खेल आज तक अपनी
जगह, यथावत, अनिर्णीत
ही रहा, उस पुरातन
मंदिर के शून्य
गर्भ गृह में,
प्रथम
प्रणय के बीज, अंकुरित हुए ज़रूर
लेकिन वट वृक्ष की जटाओं में
उलझ कर दम तोड़ गए,
या हो सकता है वो
परजीवों की
तरह
जीवित हों किसी और अमरबेल से
मिल कर, लोग कहते हैं कुछ
अनुभूतियाँ कभी मरती
नहीं, वक़्त बदला
मानचित्र
बदले,
वो
विग्रह विहीन देवालय, हमेशा की
तरह खण्डित ही रहा, वो
लुक छुप का खेल
आज तक
अपनी
जगह, यथावत, अनिर्णीत ही रहा,
समय के स्रोत में बहती रही
ज़िन्दगी, प्रथम स्पर्श
की ख़ुश्बू, मौन -
पलों के
सिहरन, तिर्यक नज़र का प्रलोभन,
द्विधाग्रस्त मुस्कान, अधरों
में पिपासित रेगिस्तान,
अपरिभाषित क्षणों
के सुप्त अरमान,
रूह में कहीं
रह गए
वो
सभी सदा के लिए, सिर्फ़ एक दूजे
को उम्र भर हम ढूंढते ही रह
गए, निरीह जीवन को
अपना पक्ष रखना
कभी न आया
लिहाज़ा
वो
हर जन्म में वक़्त से दण्डित ही रहा,
वो लुक छुप का खेल आज तक
अपनी जगह, यथावत,
अनिर्णीत ही
रहा - -
* *
- - शांतनु सान्याल
छुप का खेल आज तक अपनी
जगह, यथावत, अनिर्णीत
ही रहा, उस पुरातन
मंदिर के शून्य
गर्भ गृह में,
प्रथम
प्रणय के बीज, अंकुरित हुए ज़रूर
लेकिन वट वृक्ष की जटाओं में
उलझ कर दम तोड़ गए,
या हो सकता है वो
परजीवों की
तरह
जीवित हों किसी और अमरबेल से
मिल कर, लोग कहते हैं कुछ
अनुभूतियाँ कभी मरती
नहीं, वक़्त बदला
मानचित्र
बदले,
वो
विग्रह विहीन देवालय, हमेशा की
तरह खण्डित ही रहा, वो
लुक छुप का खेल
आज तक
अपनी
जगह, यथावत, अनिर्णीत ही रहा,
समय के स्रोत में बहती रही
ज़िन्दगी, प्रथम स्पर्श
की ख़ुश्बू, मौन -
पलों के
सिहरन, तिर्यक नज़र का प्रलोभन,
द्विधाग्रस्त मुस्कान, अधरों
में पिपासित रेगिस्तान,
अपरिभाषित क्षणों
के सुप्त अरमान,
रूह में कहीं
रह गए
वो
सभी सदा के लिए, सिर्फ़ एक दूजे
को उम्र भर हम ढूंढते ही रह
गए, निरीह जीवन को
अपना पक्ष रखना
कभी न आया
लिहाज़ा
वो
हर जन्म में वक़्त से दण्डित ही रहा,
वो लुक छुप का खेल आज तक
अपनी जगह, यथावत,
अनिर्णीत ही
रहा - -
* *
- - शांतनु सान्याल
जल भँवर - -
जल भँवर उभरे, कुछ किनारे तक
पहुंचे कुछ उभरते ही डूब गए,
कुछ कबीर थे, सांसों के
ताने - बाने बुनते
रहे, कुछ
बुद्ध
थे, बहुत जल्दी ज़िन्दगी से ऊब गए,
कुछ किनारे तक पहुंचे कुछ
उभरते ही डूब गए। इस
पथ में हैं कांटे अनेक,
फिर भी चलना
छोड़ा नहीं
जाए,
मोह के धागे मैंने ख़ुद हैं बांधे, सुख
दुःख का भागीदार मैं स्वयं हूँ,
कोई मुझे याद करे न करे,
इस ज़रा सी बात पर
नेह का बंधन
तोड़ा नहीं
जाए,
राह में छायापथ हो न हो, फिर भी -
चलना छोड़ा नहीं जाए। मेरी
ख़्वाहिशों के तहत प्रकृति
का विधान बदल
नहीं सकता,
नवजात
शिशु
की रहस्यमयी मुस्कान में सारा - -
ब्रह्माण्ड है शामिल, फिर भी
आज के इस महोत्सव से,
कल की ख़ुशी का
पता चल नहीं
सकता,
कोई कितना भी ज़ोर आज़मा ले - -
क़ुदरत का नियम बदल
नहीं सकता।
* *
- - शांतनु सान्याल
16 नवंबर, 2020
ख़ाली हाथ - -
हास्य विलाप, मान अभिमान, सुख दुःख
राग अनुराग, सब पड़े रहते हैं यहीं
जब कूच कर जाए इंसान,
उम्र भर लिखते रहे
न जाने कितना
कुछ अंततः
कोरे रहे
सभी
किताब, सब कुछ है धुंध में डूबा हुआ दूर
तक, गुम हैं कहीं आलोक स्रोत, न
जाने कौन, चुरा ले गया नीला
आसमान, सब पड़े रहते
हैं यहीं बेतरतीब से,
जब कूच कर
जाए
इंसान, नियति बिछाए रखती है हर पल
सांप सीढ़ी का खेल, अभी मुख पृष्ठ
में है मेरी कहानी, किसे ख़बर
कब डूबा ले जाए, किनारे
का, घुटनों भरा
पानी, हमारी
दुनिया
का
क्षेत्रफल कभी न था किसी प्राचल में बंधा
हुआ, तुम आ न सके ये और बात है,
कदाचित, तुम्हें रोकता रहा
पूर्वजों का आनबान,
हमारे लिए तो
हर एक
चेहरा
था
आईने के समान, सब पड़े रहते हैं यहीं -
जब कूच कर जाए इंसान - -
* *
- - शांतनु सान्याल
राग अनुराग, सब पड़े रहते हैं यहीं
जब कूच कर जाए इंसान,
उम्र भर लिखते रहे
न जाने कितना
कुछ अंततः
कोरे रहे
सभी
किताब, सब कुछ है धुंध में डूबा हुआ दूर
तक, गुम हैं कहीं आलोक स्रोत, न
जाने कौन, चुरा ले गया नीला
आसमान, सब पड़े रहते
हैं यहीं बेतरतीब से,
जब कूच कर
जाए
इंसान, नियति बिछाए रखती है हर पल
सांप सीढ़ी का खेल, अभी मुख पृष्ठ
में है मेरी कहानी, किसे ख़बर
कब डूबा ले जाए, किनारे
का, घुटनों भरा
पानी, हमारी
दुनिया
का
क्षेत्रफल कभी न था किसी प्राचल में बंधा
हुआ, तुम आ न सके ये और बात है,
कदाचित, तुम्हें रोकता रहा
पूर्वजों का आनबान,
हमारे लिए तो
हर एक
चेहरा
था
आईने के समान, सब पड़े रहते हैं यहीं -
जब कूच कर जाए इंसान - -
* *
- - शांतनु सान्याल
अगोचर गंत्वय की ओर - -
ये पथ जाता है अदृश्य दिगंत की ओर,
मिलते हैं हर मोड़ पर धूप - छांव
के पड़ाव, खेत - खलिहान,
कच्चे पक्के, उम्मीद
के मकान, कुछ
परित्यक्त
नीड़,
बुलबुलों में बसे हुए हैं कुछ कंजरों के -
गाँव, मिलते हैं हर मोड़ पर धूप -
छांव के पड़ाव, बबूल शाखों
में झूलते हैं कुछ गोधूलि
के रंग, ईशान कोण
में उड़ चले हैं
प्रवासी
पंछियों के झुंड, दूरगामी ट्रेन के संग,
जीवन की रंगोली है चिरस्थायी,
उभरती है मध्य आँगन से
हो कर साँझ के गहन
अंतर्मन तक,
तुम हो
हर
समय मौजूद, सुदूर मझधार से बहते
हुए, शंख ध्वनि के अंतरंग, कभी
बोझिल दिन, कभी आयु से
लम्बी रात, फिर भी
मन में नहीं ज़रा
भी थकाव,
मिलते
हैं
हर मोड़ पर धूप - छांव के पड़ाव, इस
जीवन को नहीं चाहिए थोड़ा भी
ठहराव, असमाप्त यात्रा ही
ले जाती है चिर शांति
के देश, अगोचर
गंत्वय की
ओर।
* *
- - शांतनु सान्याल
मिलते हैं हर मोड़ पर धूप - छांव
के पड़ाव, खेत - खलिहान,
कच्चे पक्के, उम्मीद
के मकान, कुछ
परित्यक्त
नीड़,
बुलबुलों में बसे हुए हैं कुछ कंजरों के -
गाँव, मिलते हैं हर मोड़ पर धूप -
छांव के पड़ाव, बबूल शाखों
में झूलते हैं कुछ गोधूलि
के रंग, ईशान कोण
में उड़ चले हैं
प्रवासी
पंछियों के झुंड, दूरगामी ट्रेन के संग,
जीवन की रंगोली है चिरस्थायी,
उभरती है मध्य आँगन से
हो कर साँझ के गहन
अंतर्मन तक,
तुम हो
हर
समय मौजूद, सुदूर मझधार से बहते
हुए, शंख ध्वनि के अंतरंग, कभी
बोझिल दिन, कभी आयु से
लम्बी रात, फिर भी
मन में नहीं ज़रा
भी थकाव,
मिलते
हैं
हर मोड़ पर धूप - छांव के पड़ाव, इस
जीवन को नहीं चाहिए थोड़ा भी
ठहराव, असमाप्त यात्रा ही
ले जाती है चिर शांति
के देश, अगोचर
गंत्वय की
ओर।
* *
- - शांतनु सान्याल
15 नवंबर, 2020
शून्य स्थान - -
इस मिलन बिंदु से, बहुत दूर है समुद्र
का अन्तःस्थल, अभी हमें बहते
जाना है अनवरत, बहुत
कुछ आँखों से रहते
हैं ओझल,
किंतु
उनका अस्तित्व होता है अपनी जगह
यथावत। रात ढल चुकी है तो
क्या हुआ, उजालों ने ढक
दिया है, तारों का
पटल, अभी
तक बहुत
दूर है
समुद्र का अन्तःस्थल। समय वृत्त के
किसी एक बिंदु में, एक मुद्दत के
बाद हम मिले हैं, ज़रूरी है
रखना मध्य अपने,
थोड़ा सा शून्य -
स्थान, मुझे
उतरना
है
अगले फेरी घाट में, और तुम्हें जाना है,
शायद किसी अज्ञात स्थान, पृथ्वी
नहीं रूकती है कभी, अपने
अक्ष में, आवर्तन उसका
चरम धर्म है फिर
भी हम तुम,
मंदिर -
शिखर, नदी पहाड़, जंगल समुद्र, सीप
मोती, बहुलावन के वही शुक सारि,
सुख दुःख, सब कुछ अपनी
जगह हैं विद्यमान,
ज़रूरी है रखना
मध्य अपने,
थोड़ा सा
शून्य -
स्थान - -
* *
- - शांतनु सान्याल
का अन्तःस्थल, अभी हमें बहते
जाना है अनवरत, बहुत
कुछ आँखों से रहते
हैं ओझल,
किंतु
उनका अस्तित्व होता है अपनी जगह
यथावत। रात ढल चुकी है तो
क्या हुआ, उजालों ने ढक
दिया है, तारों का
पटल, अभी
तक बहुत
दूर है
समुद्र का अन्तःस्थल। समय वृत्त के
किसी एक बिंदु में, एक मुद्दत के
बाद हम मिले हैं, ज़रूरी है
रखना मध्य अपने,
थोड़ा सा शून्य -
स्थान, मुझे
उतरना
है
अगले फेरी घाट में, और तुम्हें जाना है,
शायद किसी अज्ञात स्थान, पृथ्वी
नहीं रूकती है कभी, अपने
अक्ष में, आवर्तन उसका
चरम धर्म है फिर
भी हम तुम,
मंदिर -
शिखर, नदी पहाड़, जंगल समुद्र, सीप
मोती, बहुलावन के वही शुक सारि,
सुख दुःख, सब कुछ अपनी
जगह हैं विद्यमान,
ज़रूरी है रखना
मध्य अपने,
थोड़ा सा
शून्य -
स्थान - -
* *
- - शांतनु सान्याल
उन्वान से ऊपर - -
गुमसुम सा है दीपक स्तम्भ, न जाने
कितने क़ुर्बान हुए, कल रात, इक
बूंद उजाले के लिए, यूँ तो
हर दर था चिराग़ों से
रौशन, फिर भी
वो मिलना
चाहता
था
सिर्फ़ मुझ से, दाग़े दिल दिखाने के
लिए, वो सारी रात सुनसान
राहों में भटकता रहा
तनहा, मिट्टी
के दीयों
की,
उम्र थी मुख़्तसर, वो ज़िंदा थे सिर्फ़
रौशनी लुटाने के लिए, बिखरे
पड़े हैं, राज पथ के दोनों
किनारे अनगिनत
ख़्वाबों के
पंख,
कोई नहीं मौजूद दूर तक उनकी - -
अंतिम इच्छा बताने के लिए,
आतिशबाजी की शोर में
कहीं गुम हो गए वो
सभी हासिए
के लोग,
तुम
हमेशा की तरह रहे विशाल शीर्षक
में काबिज़, कोई तो हो तुम्हें
असलियत दिखाने के
लिए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
कितने क़ुर्बान हुए, कल रात, इक
बूंद उजाले के लिए, यूँ तो
हर दर था चिराग़ों से
रौशन, फिर भी
वो मिलना
चाहता
था
सिर्फ़ मुझ से, दाग़े दिल दिखाने के
लिए, वो सारी रात सुनसान
राहों में भटकता रहा
तनहा, मिट्टी
के दीयों
की,
उम्र थी मुख़्तसर, वो ज़िंदा थे सिर्फ़
रौशनी लुटाने के लिए, बिखरे
पड़े हैं, राज पथ के दोनों
किनारे अनगिनत
ख़्वाबों के
पंख,
कोई नहीं मौजूद दूर तक उनकी - -
अंतिम इच्छा बताने के लिए,
आतिशबाजी की शोर में
कहीं गुम हो गए वो
सभी हासिए
के लोग,
तुम
हमेशा की तरह रहे विशाल शीर्षक
में काबिज़, कोई तो हो तुम्हें
असलियत दिखाने के
लिए - -
* *
- - शांतनु सान्याल
14 नवंबर, 2020
अंतिम पहर के चिराग़ - -
मीन, शंख, सीप, बहते हुए प्रदीप, सभी
लौट गए अपनों के समीप, किनारा
अकेला ही रहा अंतिम पहर में,
तुम थे तो सब कुछ था
नाम, फलक, पता -
ठिकाना, लोगों
का आना -
जाना,
तुम जब नहीं तो कुछ भी नहीं ज़िन्दगी
के लहर में, रौशनी की दुनिया है
आबाद, हमेशा की तरह,
उसी साहिल के
आँचल में,
फिर भी
न
जाने क्यों, अक्स नहीं उभरे समंदर में,
शायद तुम्हारे वजूद से था, रूह का
संयोजन, जन्म जन्मांतर का
मेल बंधन, वरना शून्य
के सिवा, कुछ भी
न था काग़ज़
के घर में,
इस
रात के सीने में हैं लापता, कितने ही -
साँझ बाती, मैं लौट तो जाऊं, बस
शर्त है इतना, तुम दिल का
चिराग़ जलाए रखना,
उसी उजड़े हुए
रहगुज़र -
में,
किनारा अकेला ही रहा अंतिम पहर -
में।
* *
- - शांतनु सान्याल
लौट गए अपनों के समीप, किनारा
अकेला ही रहा अंतिम पहर में,
तुम थे तो सब कुछ था
नाम, फलक, पता -
ठिकाना, लोगों
का आना -
जाना,
तुम जब नहीं तो कुछ भी नहीं ज़िन्दगी
के लहर में, रौशनी की दुनिया है
आबाद, हमेशा की तरह,
उसी साहिल के
आँचल में,
फिर भी
न
जाने क्यों, अक्स नहीं उभरे समंदर में,
शायद तुम्हारे वजूद से था, रूह का
संयोजन, जन्म जन्मांतर का
मेल बंधन, वरना शून्य
के सिवा, कुछ भी
न था काग़ज़
के घर में,
इस
रात के सीने में हैं लापता, कितने ही -
साँझ बाती, मैं लौट तो जाऊं, बस
शर्त है इतना, तुम दिल का
चिराग़ जलाए रखना,
उसी उजड़े हुए
रहगुज़र -
में,
किनारा अकेला ही रहा अंतिम पहर -
में।
* *
- - शांतनु सान्याल
दुआओं वाली रात - -
उसूलों की दुहाई में, न जाने कितने
फ़रेब देखे, बदलती रही क़दमों
की थिरकन, समझौते
इतने कि उम्र भी
अपनी याद
नहीं,
हमने ज़ंजीरों में छुपे कितने ही - -
पाज़ेब देखे। है दुआओं वाली
रात, उतरे हैं आसमां
से अनगिनत
चिराग़,
कुछ
धुंधलाए चेहरों में ज़िन्दगी की लौ
बेहिसाब देखे, जब बुझ गए
सारे दीये, सुनसान राहों
में, न जाने कितने
ही अपाहिज
ख़्वाब
देखे।
तुम्हारे आँगन में शायद उतरे हों - -
उपहार वाले फ़रिश्ते, सुबह
दहलीज़ पे हमने, दग्ध
पांवों के निशान
देखे, कौन
आया
था
कल रात कहना है बहोत मुश्किल, -
ज़मीं थी रौशन सहस्त्र दीयों
के लौ से, लेकिन न जाने
क्यों रात को बहोत
परेशान देखे।
* *
- - शांतनु सान्याल
फ़रेब देखे, बदलती रही क़दमों
की थिरकन, समझौते
इतने कि उम्र भी
अपनी याद
नहीं,
हमने ज़ंजीरों में छुपे कितने ही - -
पाज़ेब देखे। है दुआओं वाली
रात, उतरे हैं आसमां
से अनगिनत
चिराग़,
कुछ
धुंधलाए चेहरों में ज़िन्दगी की लौ
बेहिसाब देखे, जब बुझ गए
सारे दीये, सुनसान राहों
में, न जाने कितने
ही अपाहिज
ख़्वाब
देखे।
तुम्हारे आँगन में शायद उतरे हों - -
उपहार वाले फ़रिश्ते, सुबह
दहलीज़ पे हमने, दग्ध
पांवों के निशान
देखे, कौन
आया
था
कल रात कहना है बहोत मुश्किल, -
ज़मीं थी रौशन सहस्त्र दीयों
के लौ से, लेकिन न जाने
क्यों रात को बहोत
परेशान देखे।
* *
- - शांतनु सान्याल
13 नवंबर, 2020
अतीत के पृष्ठ - -
जब आईना देखने की उम्र थी, तब
हम ख़ुद को सजा ही न सके,
वही मध्यमवर्गीय दृष्टि -
कोण, लोग क्या कहेंगे,
छुप के यूँ ही देखते
रहे वसंत को
पतझर में
ढल
जाते हुए, बहुत कुछ था हमारे दिल
में, खुल के तुम्हें कभी बता ही
न सके, ख़ुद को जी भर के
सजा ही न सके, वो
ख़ामोशी, जो
लिखता
रहा
अंतर्मन की पृष्ठों में, अप्रकाशित -
अनुभूति, सीने में कहीं जमती
रहीं बूंद बूंद किसी अदृश्य
दिव्यता की स्तुति,
उस अलौकिक
रोमांच की
छवि
हम चाह कर भी तुम्हें दिखा न सके,
बहुत कुछ था हमारे दिल में,
खुल के तुम्हें कभी बता
ही न सके, मुड़ के
देखा है, तुम्हें
कई बार
दूर
तक, बहते हुए से लगे सभी शब्दों -
के भीड़, भीगते रहे सभी अप्रेषित
पत्र, अतीत के सीढ़ियों में,
भीगता रहा पलकों
का गाँव, फिर
भी देह और
प्राण सूखे
रहे,
हमने चाहा कि मुस्कुराएं दिल की -
गहराइयों से, लेकिन चाह कर
भी हम उन्मुक्त मुस्कुरा
न सके, सब कुछ
भुला कर
बहुत
कुछ भुला ही न सके, हम ख़ुद को
जी भर के कभी सजा -
ही न सके - -
* *
- - शांतनु सान्याल
हम ख़ुद को सजा ही न सके,
वही मध्यमवर्गीय दृष्टि -
कोण, लोग क्या कहेंगे,
छुप के यूँ ही देखते
रहे वसंत को
पतझर में
ढल
जाते हुए, बहुत कुछ था हमारे दिल
में, खुल के तुम्हें कभी बता ही
न सके, ख़ुद को जी भर के
सजा ही न सके, वो
ख़ामोशी, जो
लिखता
रहा
अंतर्मन की पृष्ठों में, अप्रकाशित -
अनुभूति, सीने में कहीं जमती
रहीं बूंद बूंद किसी अदृश्य
दिव्यता की स्तुति,
उस अलौकिक
रोमांच की
छवि
हम चाह कर भी तुम्हें दिखा न सके,
बहुत कुछ था हमारे दिल में,
खुल के तुम्हें कभी बता
ही न सके, मुड़ के
देखा है, तुम्हें
कई बार
दूर
तक, बहते हुए से लगे सभी शब्दों -
के भीड़, भीगते रहे सभी अप्रेषित
पत्र, अतीत के सीढ़ियों में,
भीगता रहा पलकों
का गाँव, फिर
भी देह और
प्राण सूखे
रहे,
हमने चाहा कि मुस्कुराएं दिल की -
गहराइयों से, लेकिन चाह कर
भी हम उन्मुक्त मुस्कुरा
न सके, सब कुछ
भुला कर
बहुत
कुछ भुला ही न सके, हम ख़ुद को
जी भर के कभी सजा -
ही न सके - -
* *
- - शांतनु सान्याल
12 नवंबर, 2020
उम्मीद के पंख - -
बिखरे हुए हैं, कुछ नीलकंठ के पंख,
शुष्क नदी के किनारे, खोजती
है ज़िन्दगी, पदचिन्हों के
नीचे, जल स्रोत के
लुप्त ठिकाने,
समय भर
न सका,
सीने
के सभी कोटर हमारे, फिर भी चल -
रहे हैं, हम न जाने किस उम्मीद
के सहारे। सुदूर कहीं से आ
रही है भीगी हवा, माटी
का गंध समेटे, मैं
फिर लौट के
आऊंगा
इसी
नदी तट पर, पुनर्जन्म से लड़ कर, -
सारे जिस्म में जल प्रपात को
लपेटे। तुम मेरा इंतज़ार
करना, इन्हीं शैल -
चित्रों के नीचे,
मैं तुम्हें
मुक्त
करूँगा एक दिन इस मरू धरातल
से, मुझे मालूम है, दुनिया के - -
आबोहवा का विज्ञान,
लेकिन तुम न
करना यक़ीं
इन
नक़ली भविष्यवाणियों पर, एक -
दिन शदीद बारिश, ज़रूर
निजात देगी, सभी
दुःख - दर्द के
हलाहल
से।
* *
- - शांतनु सान्याल
शुष्क नदी के किनारे, खोजती
है ज़िन्दगी, पदचिन्हों के
नीचे, जल स्रोत के
लुप्त ठिकाने,
समय भर
न सका,
सीने
के सभी कोटर हमारे, फिर भी चल -
रहे हैं, हम न जाने किस उम्मीद
के सहारे। सुदूर कहीं से आ
रही है भीगी हवा, माटी
का गंध समेटे, मैं
फिर लौट के
आऊंगा
इसी
नदी तट पर, पुनर्जन्म से लड़ कर, -
सारे जिस्म में जल प्रपात को
लपेटे। तुम मेरा इंतज़ार
करना, इन्हीं शैल -
चित्रों के नीचे,
मैं तुम्हें
मुक्त
करूँगा एक दिन इस मरू धरातल
से, मुझे मालूम है, दुनिया के - -
आबोहवा का विज्ञान,
लेकिन तुम न
करना यक़ीं
इन
नक़ली भविष्यवाणियों पर, एक -
दिन शदीद बारिश, ज़रूर
निजात देगी, सभी
दुःख - दर्द के
हलाहल
से।
* *
- - शांतनु सान्याल
प्रतिदान - -
श्रृंखल विहीन पलों में, उत्ताल नदी
ग्रास कर जाती है सब कुछ, घर -
द्वार, बरामदा से ठाकुर -
दालान, आँगन का
बागान, नदी,
सह -
अस्तित्व में रह कर भी बहुत कुछ
चाहती है ख़ुद के लिए एक
स्वाधीन आसमान।
नदी अपने गर्भ
में रखना भी
जानती
है
बहुत कुछ और अगर कोई उसे करे
अपमानित, तो उगल जाती है
तलछट की तमाम काई -
भरी रेत, विनिमय
से बंधी है ये
सृष्टि,
नदी हो या स्त्री, हर एक को चाहिए -
प्रतिदान, अगर वो देना जानती
है तो उसे छीन लेना भी
आता है, चाहे हो
अन्तस्थ की
निर्मलता
या
खोया हुआ आत्म सम्मान, नदी युगों
से रखती है अपने सीने में नव -
युग का आह्वान, हर एक
को चाहिए, कुछ न
कुछ प्रतिदान।
* *
- - शांतनु सान्याल
ग्रास कर जाती है सब कुछ, घर -
द्वार, बरामदा से ठाकुर -
दालान, आँगन का
बागान, नदी,
सह -
अस्तित्व में रह कर भी बहुत कुछ
चाहती है ख़ुद के लिए एक
स्वाधीन आसमान।
नदी अपने गर्भ
में रखना भी
जानती
है
बहुत कुछ और अगर कोई उसे करे
अपमानित, तो उगल जाती है
तलछट की तमाम काई -
भरी रेत, विनिमय
से बंधी है ये
सृष्टि,
नदी हो या स्त्री, हर एक को चाहिए -
प्रतिदान, अगर वो देना जानती
है तो उसे छीन लेना भी
आता है, चाहे हो
अन्तस्थ की
निर्मलता
या
खोया हुआ आत्म सम्मान, नदी युगों
से रखती है अपने सीने में नव -
युग का आह्वान, हर एक
को चाहिए, कुछ न
कुछ प्रतिदान।
* *
- - शांतनु सान्याल
11 नवंबर, 2020
जल समाधि - -
ज़र्द पत्तों की तरह एक दिन टूट
जाएंगे सभी ख़्वाब, टहनियों
के सिवा कुछ न होगा
ज़िन्दगी के पास,
कुछ ज़ख्म
के निशां,
कुछ
पुराने चादर के देह गंध, दुआओं
के कुछ पैबंद, दहलीज़ में
खड़ी रात मांगती है
मुझ से उधार
का हिसाब।
हर शै
को
लौटाना नहीं आसान, तुम छू - -
कर देखो मेरा सीना, ठीक
जिसके नीचे है ह्रदय -
पिंड, और गहन
में उतरो,
और
नीचे, कुछ और गहराई में, शायद
पा जाओ सितारों से भरा उल्टा
आसमान। बुझा दें चलो
सभी कृत्रिम उजाले,
प्रस्तर युग में
लौट जाएं,
खोह
में
बसाएं स्पर्श का आदिम नगर, न
कोई भाषा, न ही कोई निराशा,
न इस पार की दुनिया, न
उस पार का सफ़र। मुझे
महसूस करो अपने
अंदर, कुछ
और
भीतर, रक्त कोशिकाओं से हो -
कर, सुक्ष्म प्राण बिंदुओं
तक, अंतरतम की
गहराइयों का
अहसास
करो,
कदाचित पा जाओ आलोकित
रूह का शहर।
* *
- - शांतनु सान्याल
जाएंगे सभी ख़्वाब, टहनियों
के सिवा कुछ न होगा
ज़िन्दगी के पास,
कुछ ज़ख्म
के निशां,
कुछ
पुराने चादर के देह गंध, दुआओं
के कुछ पैबंद, दहलीज़ में
खड़ी रात मांगती है
मुझ से उधार
का हिसाब।
हर शै
को
लौटाना नहीं आसान, तुम छू - -
कर देखो मेरा सीना, ठीक
जिसके नीचे है ह्रदय -
पिंड, और गहन
में उतरो,
और
नीचे, कुछ और गहराई में, शायद
पा जाओ सितारों से भरा उल्टा
आसमान। बुझा दें चलो
सभी कृत्रिम उजाले,
प्रस्तर युग में
लौट जाएं,
खोह
में
बसाएं स्पर्श का आदिम नगर, न
कोई भाषा, न ही कोई निराशा,
न इस पार की दुनिया, न
उस पार का सफ़र। मुझे
महसूस करो अपने
अंदर, कुछ
और
भीतर, रक्त कोशिकाओं से हो -
कर, सुक्ष्म प्राण बिंदुओं
तक, अंतरतम की
गहराइयों का
अहसास
करो,
कदाचित पा जाओ आलोकित
रूह का शहर।
* *
- - शांतनु सान्याल
चिराग़ों का मध्यांतर - -
कूच कर गए हैं, तारे न जाने किस
दिगंत की ओर, ठहरे हुए से हैं
शून्य में ख़्वाबों के झूले,
सिर्फ़ ओस की कुछ
बूंदें हैं, बिखरे
हुए ज़मीं
पर
बेतरतीब, इक अहसास कि जी रहे
हैं, न कोई दूर है, न ही बहोत
क़रीब। वो अंजुमन ही न
रहा जहाँ से निकलते
रहे, कहकशां के
रास्ते, अब
चार
दीवारों में बंद है दिवाली, कोई अब
इंतज़ार नहीं करता, किसी
और के वास्ते। किसी
के पास है धमाका -
ख़ेज़ ख़ुशियाँ,
और कोई
करता
है
राख में तलाश, चाँदनी रात की, न
जाने कितने घरों में अभी तक
है मुसलसल अमावस,
कोई नहीं रखता
ख़बर इस
बात
की, राख में करते हैं तलाश चाँदनी
रात की।
* *
- - शांतनु सान्याल
दिगंत की ओर, ठहरे हुए से हैं
शून्य में ख़्वाबों के झूले,
सिर्फ़ ओस की कुछ
बूंदें हैं, बिखरे
हुए ज़मीं
पर
बेतरतीब, इक अहसास कि जी रहे
हैं, न कोई दूर है, न ही बहोत
क़रीब। वो अंजुमन ही न
रहा जहाँ से निकलते
रहे, कहकशां के
रास्ते, अब
चार
दीवारों में बंद है दिवाली, कोई अब
इंतज़ार नहीं करता, किसी
और के वास्ते। किसी
के पास है धमाका -
ख़ेज़ ख़ुशियाँ,
और कोई
करता
है
राख में तलाश, चाँदनी रात की, न
जाने कितने घरों में अभी तक
है मुसलसल अमावस,
कोई नहीं रखता
ख़बर इस
बात
की, राख में करते हैं तलाश चाँदनी
रात की।
* *
- - शांतनु सान्याल
विपरीत यात्रा से पहले - -
मायामृग की तरह तुम देख रही हो -
बाहर का जनसमुद्र, अनजाना
कोई चेहरा या छाऊ नृत्य
के विविध मुखौटे !
रंगीन रौशनी
के नेपथ्य
में है
मेरा अस्त्तिव एक निस्तेज़ सा कोई
आकाशदीप, तुम गुम हो किसी
और दुनिया में, बेख़बर सी
हो मेरी मौजूदगी से,
जबकि हम बैठे
हुए हैं एक
दूजे
के सामने, इस परिचित रेस्तरां में !
चेहरा घुमा कर न जाने क्या
तुम ढूंढती हो, अपने दीर्घ
निःश्वास में, काश
तुम खुल के
कहतीं
उस
हांफ जाने का रहस्य, सुदूर नील -
पर्वतों के पार सूर्य डूब चुका
है, इन निःस्तब्ध क्षणों
को दे गया है कुछ
प्रश्न चिन्हों
के जलते
बुझते
अग्नि कण, या थक चले करुण सुर
में गाते हुए मोमबत्ती ! तुम खो
चली हो किसी अज्ञात महा -
शून्य में, मुस्कुराहटों
में तुम्हारे उल्का
पात स्पष्ट
दिखता
है,
तुम्हारी मध्यमा उंगली में कहीं - -
फंस चुका है हीरक वलय,
मद्धम रौशनी में, मैंने
छुआ है तुम्हारा
नाज़ुक हाथ,
शायद
तुम
उसे महसूस ही न कर पाए, होता है,
जब उँगलियों के अग्र बिंदुओं में
झिलमिलाते हों बहुकोणीय
भौतिक सुख, मैं सिर्फ़
देखता रहा तुम्हारा
ये नया रूप,
इस
मौन जड़ता का संकेत मुझे मालूम
है, मैं निःशब्द हो कर मेज से
उठा लेता हूँ मेरा ही लाया
हुआ अवहेलित सुर्ख़
गुलाब - -
* *
- - शांतनु सान्याल
बाहर का जनसमुद्र, अनजाना
कोई चेहरा या छाऊ नृत्य
के विविध मुखौटे !
रंगीन रौशनी
के नेपथ्य
में है
मेरा अस्त्तिव एक निस्तेज़ सा कोई
आकाशदीप, तुम गुम हो किसी
और दुनिया में, बेख़बर सी
हो मेरी मौजूदगी से,
जबकि हम बैठे
हुए हैं एक
दूजे
के सामने, इस परिचित रेस्तरां में !
चेहरा घुमा कर न जाने क्या
तुम ढूंढती हो, अपने दीर्घ
निःश्वास में, काश
तुम खुल के
कहतीं
उस
हांफ जाने का रहस्य, सुदूर नील -
पर्वतों के पार सूर्य डूब चुका
है, इन निःस्तब्ध क्षणों
को दे गया है कुछ
प्रश्न चिन्हों
के जलते
बुझते
अग्नि कण, या थक चले करुण सुर
में गाते हुए मोमबत्ती ! तुम खो
चली हो किसी अज्ञात महा -
शून्य में, मुस्कुराहटों
में तुम्हारे उल्का
पात स्पष्ट
दिखता
है,
तुम्हारी मध्यमा उंगली में कहीं - -
फंस चुका है हीरक वलय,
मद्धम रौशनी में, मैंने
छुआ है तुम्हारा
नाज़ुक हाथ,
शायद
तुम
उसे महसूस ही न कर पाए, होता है,
जब उँगलियों के अग्र बिंदुओं में
झिलमिलाते हों बहुकोणीय
भौतिक सुख, मैं सिर्फ़
देखता रहा तुम्हारा
ये नया रूप,
इस
मौन जड़ता का संकेत मुझे मालूम
है, मैं निःशब्द हो कर मेज से
उठा लेता हूँ मेरा ही लाया
हुआ अवहेलित सुर्ख़
गुलाब - -
* *
- - शांतनु सान्याल
10 नवंबर, 2020
परछाइयों का जिस्म - -
सभी एक ही पथ के हैं यात्री, कौन
कब और कहाँ हो जाए गुम
कुहासे के देश में कहना
है बहुत कठिन,
बहुत कुछ
पाने की
चाह
में बहुत कुछ छूट जाता है, फिर -
भी अभिलाष की तालिका
रहती है अंतहीन,
यदि किसी
दिन
विस्मृत मरूद्वीप के तट, मुलाक़ात
हो अकस्मात, तो सुनाऊँगा
मैं तुम्हें मरीचिका की
नीरव कहानी,
बहुत कुछ
जीवन
में
रह जाते हैं अनुच्चारित, वक्षस्थल
की गहराइयों में चिरस्थायी
विलीन, किन्तु रूकती
नहीं कभी अदृश्य
पवन चक्की,
कोई
किसी के लिए नहीं रुकता, आकाश
का मंच कभी ख़ाली नहीं रहता,
यथारीति लगते रहते हैं
चाँद सितारों के
सम्मलेन,
पृथ्वी
के
सीने में रतजगा करते हैं सहस्त्र -
युगों के दबे हुए, अनगिनत
सुप्त दहन, घात और
प्रतिघात के मध्य,
शांति जल !
सिर्फ़
एक बूंद तलाश करता है परिश्रांत
ये जीवन, शून्य दिगंत में
उभरते हैं टूटे फूटे
अस्तगामी
चाँद के
बहु -
प्रतिफलन, एकटक देखते हैं नभ
की और अरण्य कुसुम,
अंतरतम का
इतिवृत्त,
ख़ुद
के
सिवा कोई नहीं जानता, पुनः वही
परिचित गंतव्य के टुकड़े, संकरी
गली, सुरंग, सीढ़ियों की
ज्यामिति, मेट्रो ट्रेन,
जन अरण्य के
मध्य ख़ुद
की
खोज, मैं या तुम कुछ भी नहीं -
सभी हैं सहयात्री, कितने
दूर संग चलेंगे बस
यही समझना
है मुश्किल,
समय
सिर्फ़
भागे जा रहा है, हम और तुम हैं
बैठे हुए, निःशब्द, एक दूजे
के सामने, खिड़की के
उस पार, उड़ रहे
हैं बादल
और
दौड़े जा रहे हैं दरख़्तों के असंख्य
क़तार, परछाइयों के जिस्म
पर चाँदनी लिख रही
है अनकही प्रेम
की कहानियां,
या तुम छू
रहे हो
मेरी
रूह के नाज़ुक परतों को बार बार।
* *
- - शांतनु सान्याल
कब और कहाँ हो जाए गुम
कुहासे के देश में कहना
है बहुत कठिन,
बहुत कुछ
पाने की
चाह
में बहुत कुछ छूट जाता है, फिर -
भी अभिलाष की तालिका
रहती है अंतहीन,
यदि किसी
दिन
विस्मृत मरूद्वीप के तट, मुलाक़ात
हो अकस्मात, तो सुनाऊँगा
मैं तुम्हें मरीचिका की
नीरव कहानी,
बहुत कुछ
जीवन
में
रह जाते हैं अनुच्चारित, वक्षस्थल
की गहराइयों में चिरस्थायी
विलीन, किन्तु रूकती
नहीं कभी अदृश्य
पवन चक्की,
कोई
किसी के लिए नहीं रुकता, आकाश
का मंच कभी ख़ाली नहीं रहता,
यथारीति लगते रहते हैं
चाँद सितारों के
सम्मलेन,
पृथ्वी
के
सीने में रतजगा करते हैं सहस्त्र -
युगों के दबे हुए, अनगिनत
सुप्त दहन, घात और
प्रतिघात के मध्य,
शांति जल !
सिर्फ़
एक बूंद तलाश करता है परिश्रांत
ये जीवन, शून्य दिगंत में
उभरते हैं टूटे फूटे
अस्तगामी
चाँद के
बहु -
प्रतिफलन, एकटक देखते हैं नभ
की और अरण्य कुसुम,
अंतरतम का
इतिवृत्त,
ख़ुद
के
सिवा कोई नहीं जानता, पुनः वही
परिचित गंतव्य के टुकड़े, संकरी
गली, सुरंग, सीढ़ियों की
ज्यामिति, मेट्रो ट्रेन,
जन अरण्य के
मध्य ख़ुद
की
खोज, मैं या तुम कुछ भी नहीं -
सभी हैं सहयात्री, कितने
दूर संग चलेंगे बस
यही समझना
है मुश्किल,
समय
सिर्फ़
भागे जा रहा है, हम और तुम हैं
बैठे हुए, निःशब्द, एक दूजे
के सामने, खिड़की के
उस पार, उड़ रहे
हैं बादल
और
दौड़े जा रहे हैं दरख़्तों के असंख्य
क़तार, परछाइयों के जिस्म
पर चाँदनी लिख रही
है अनकही प्रेम
की कहानियां,
या तुम छू
रहे हो
मेरी
रूह के नाज़ुक परतों को बार बार।
* *
- - शांतनु सान्याल
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past
-
नेपथ्य में कहीं खो गए सभी उन्मुक्त कंठ, अब तो क़दमबोसी का ज़माना है, कौन सुनेगा तेरी मेरी फ़रियाद - - मंचस्थ है द्रौपदी, हाथ जोड़े हुए, कौन उठेग...
-
कुछ भी नहीं बदला हमारे दरमियां, वही कनखियों से देखने की अदा, वही इशारों की ज़बां, हाथ मिलाने की गर्मियां, बस दिलों में वो मिठास न रही, बिछुड़ ...
-
मृत नदी के दोनों तट पर खड़े हैं निशाचर, सुदूर बांस वन में अग्नि रेखा सुलगती सी, कोई नहीं रखता यहाँ दीवार पार की ख़बर, नगर कीर्तन चलता रहता है ...
-
जिसे लोग बरगद समझते रहे, वो बहुत ही बौना निकला, दूर से देखो तो लगे हक़ीक़ी, छू के देखा तो खिलौना निकला, उसके तहरीरों - से बुझे जंगल की आग, दोब...
-
उम्र भर जिनसे की बातें वो आख़िर में पत्थर के दीवार निकले, ज़रा सी चोट से वो घबरा गए, इस देह से हम कई बार निकले, किसे दिखाते ज़ख़्मों के निशां, क...
-
शेष प्रहर के स्वप्न होते हैं बहुत - ही प्रवाही, मंत्रमुग्ध सीढ़ियों से ले जाते हैं पाताल में, कुछ अंतरंग माया, कुछ सम्मोहित छाया, प्रेम, ग्ला...
-
दो चाय की प्यालियां रखी हैं मेज़ के दो किनारे, पड़ी सी है बेसुध कोई मरू नदी दरमियां हमारे, तुम्हारे - ओंठों पे आ कर रुक जाती हैं मृगतृष्णा, पल...
-
बिन कुछ कहे, बिन कुछ बताए, साथ चलते चलते, न जाने कब और कहाँ निःशब्द मुड़ गए वो तमाम सहयात्री। असल में बहुत मुश्किल है जीवन भर का साथ न...
-
वो किसी अनाम फूल की ख़ुश्बू ! बिखरती, तैरती, उड़ती, नीले नभ और रंग भरी धरती के बीच, कोई पंछी जाए इन्द्रधनु से मिलने लाये सात सुर...
-
कुछ स्मृतियां बसती हैं वीरान रेलवे स्टेशन में, गहन निस्तब्धता के बीच, कुछ निरीह स्वप्न नहीं छू पाते सुबह की पहली किरण, बहुत कुछ रहता है असमा...