25 सितंबर, 2020

विप्लवी बिहान - -

एक अनिःशेष तृषा लिए सीने में,
जब टूट जाए मध्यरात की
गहरी नींद, तब खुले
खिड़की के पार
मैं खोजता हूँ
टुकड़े -
टुकड़े उल्का आलोक, रात्रि तब
लगती है बहुत असहाय,
लंगड़ाते हुए चली
जा रही हो
सुदूर
ओढ़े हुए सदियों पुरानी गहरी -
काली शाल, न जाने कौन
है खड़ा दिगंत पार
हाथों में लिए
उजालों
का
हार, या वो भी मेरी तरह है मृग
तृषा की शिकार, मैं अपलक
उसे देखता हूँ कौतुहल
से, वो चली जा
रही अकेली,
पत्तों
की तरह झर रहे हैं आकाश से -
तारक वृन्द, और छंट रहे
हैं अभिशापित घने
अंधकार, धीरे -
धीरे
क्षितिज में उभर चले हैं, रंगीन
विप्लवी वर्णमाला, फिर
कोई बढ़ाएगा हाथ,
व्यथित
अहल्या को है युग - युगांतर से
प्रतीक्षा, कोई सुबह तो
ले, पुनः कालजयी
अवतार।
* *
- - शांतनु सान्याल
 

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी रचनाएं स्वयं में गहरे भाव लिए
    जिंदगी का चिंतन हैं।
    बहुत सुंदर सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  2. लंगड़ाते हुए चली
    जा रही हो
    सुदूर
    ओढ़े हुए सदियों पुरानी गहरी -
    काली शाल, न जाने कौन
    है खड़ा दिगंत पार...

    वाह !!!
    भावपूर्ण बहुत सुंदर रचना !!!

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past