20 सितंबर, 2020

मध्यबिंदू - -

उस अदृश्य प्रवाह में हैं छुपा त्रिकाल
का अख़बार, जो पढ़ ले वही हो ले
त्रिवेणी पार, उस त्रिकोण के
मध्य बिंदू में है कहीं
गूढ़ अभिधान,
जो चुन
ले
सठिक शब्द वही बन जाए प्रकृत -
रचनाकार। अंतर्मन छुपाए
बहुआयामी दर्पण, वही
महत, जो कर पाए
आत्म मंथन,
अतल में
है
शाश्वत सत्य, और प्रचुर कालकूट
भी, सुधा पान की पंक्ति सदैव
अशेष, नीलकंठ का अभाव
चिरंतन।
* *
- - शांतनु सान्याल
   

 
 
    

11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 20 सितंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. शब्द विहीन हूँ, प्रशंसा क्या करूँ। श्रेष्ठ रचना हेतु बधाई, साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. ये रचनाकार का नया रूप है।
    बहुत शानदार।

    पधारें नई रचना पर 👉 आत्मनिर्भर

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past