18 अक्टूबर, 2020

भूमिगत जल स्रोत - -

वेदनाओं के परत, बंद पलकों में
भस्मीभूत हैं अंजन की तरह,
उस अंधकार कोठरी में
ज़िन्दगी को मिलते
हैं, कुछ पल
जीने के
लिए,
वो कोई सान्त्वना है या वन्य - -
सम्मोहन, कुछ भी नाम
दे दो, लेकिन उसे
झुठलाना भी
आसान
नहीं,
कुछ पल अप्रत्याशित होते हैं, - -
अवर्णित सृजन की तरह।
उस विजनप्रदेश में
हैं, सिर्फ़ कांटे -
दार विष -
लता,
उस मरुद्यान की खोज में लोग
अक्सर भूल जाते हैं, अपने
घर का पता, फिर भी
हम पालते हैं बड़ी
ही जतन से
अंतर्मन
में
मृगतृषा, तर्क ले जाता है हमें - -
बहुत दूर, लेकिन श्रद्धा
खोज ही लेती है हर
हाल में भूमिगत
जल स्रोत !

* *
- - शांतनु सान्याल  



7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर
    गहन अर्थ लिए हुए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार - - नमन सह । शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं.

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. हार्दिक आभार - - नमन सह । शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं.

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. हार्दिक आभार - - नमन सह । शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं.

      हटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past