10 दिसंबर, 2022

 अक्स के रुबरु - -

कड़ुए सत्य को हलक के नीचे उतारना सहज
नहीं, स्याह परछाइयों के नीचे दबा रहता
स्व - संघर्ष का इतिहास, पाप - पुण्य
के मध्य जीवन, झूलता रहता
है उम्र भर, किसी बंद
स्नानागार का
आइना जो
देखता
है सारे उन्मुक्त देह को गहराई से, हालांकि
हमें लगता हैं कि हमारे सिवा वहां कोई
नहीं, उन घनीभूत पलों में कोई
अदृश्य नेत्र मांगता है हम
से हमारा ही हिसाब,
हम छुपाना
चाहते है
तब
अपने रक्तिम नख उंगलियों के अंदर किंतु
रहते हैं विफल, इक ख़ामोश तरंगित
आवाज़ गूंजती रहती है हमारे
आसपास, स्याह परछाइयों
के नीचे दबा रहता
स्व - संघर्ष का
इतिहास ।
* *
- - शांतनु सान्याल


6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 11 दिसम्बर 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 11 दिसम्बर 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 11 दिसम्बर 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past