ख़ार ओ संग का है रास्ता, इसे कहकशां न समझें,
हर शू है घना अंधेरा इसे रौशनी का जहां न समझें,
ख़्वाब में सजा लेना अपना मेहराब चाँद सितारों से,
ज़िन्दगी का सफ़र है, इसे शाह ए कारवां न समझें,
ये दौर है तस्वीर निगारी का, सिर्फ़ मुस्कुराते रहिए,
क़ातिल है या दोस्त, हर किसी को पासबां न समझें,
किस अदा से यूँ नाख़ून छुपाए हाथ मिला गया कोई,
पुरअमन चेहरे को बुझा हुआ आतिशफिशां न समझे,
ज़ेरे फ़सील पे हैं पोशीदा वहशत फिर भी जीना होगा,
बेग़र्ज़ यहाँ कोई नहीं, हर शख़्स को मेहरबां न समझे,
* *
- - शांतनु सान्याल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें