05 दिसंबर, 2020

एकाकी बेंच - -

समय स्रोत निरंतर बहता जाए,
जिन लहरों को अभी अभी
हमने छुआ है फिर
दोबारा वो
हाथ
न आए, कितने ख़्वाब किनारे
आ लगे, कितने बैठे रहे
अपनी जगह, काग़ज़
की नाव बहती
जाए, कुछ
यादें
हैं बहुत ही हठीले, अल्बम से -
निकल, नदी घाटों में हैं
जा बैठे, विगत पलों
की धूनी रमाए,
वो सभी
हैं
नाज़ुक शीशमहल की बहुरंगी
मछलियां, जल कुंड टूटते
ही, ख़्वाहिशों के सांस
फ़र्श पर दूर तक
बिखर जाए,
पार्क का
बेंच
राह तकता है न जाने किसका,
ढलते धूप के साथ, बैठा
हुआ तो है सूखा
पत्ता, धीरे -
धीरे लोग
फिर
निकलेंगे अपने अपने असमय
के बंदी गृह से, मुँह में लपेटे
दूरत्व का मुखौटा !
इंसान जाए
भी तो
आख़िर कहाँ जाए - -

* *
- - शांतनु सान्याल


 
 




 

12 टिप्‍पणियां:


  1. जय मां हाटेशवरी.......

    आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
    आप की इस रचना का लिंक भी......
    06/12/2020 रविवार को......
    पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
    शामिल किया गया है.....
    आप भी इस हलचल में. .....
    सादर आमंत्रित है......


    अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
    https://www.halchalwith5links.blogspot.com
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past