16 दिसंबर, 2020

बातचीत - -

संवाद शेष होते ही, संपर्क भी
क्रमशः कपूर की तरह
हो जाते हैं विलीन,
निष्प्राण पड़े
रहते हैं
फ़र्श
पर अनुभूतियों के कुछ धूम्र
वलय गंधहीन, उम्र भर
न जाने कितने लोगों
से हम जुड़ते हैं,
नए संपर्क
गढ़ते
हैं,
वरीयता की सूचि में अविराम
फेरबदल चलता रहता है
अंतहीन, धीरे धीरे
बातचीत की
की ज़मीं
हो
जाती है लोप, गुरुत्वाकर्षण का
नियम हो जाता है निष्क्रिय,
जीवन खोजता है अंध -
कुएँ के बहुत नीचे,
संपर्क की
जंग
लगी मशीन, फेरबदल चलता
रहता है अंतहीन, कुछ
लोग जितनी तेज़ी
से क़रीब आते
हैं, उतनी
ही
शीघ्रता से बहुत दूर चले जाते
हैं, कुछ संपर्क समय के
साथ, पंख निकलते
ही नीड़ को छोड़
जाते हैं, पड़े
रहते हैं,
कुछ
टूटे हुए डिम्ब खोल, कुछ - -
तिनके, धूसर रंगविहीन,
संपर्क भी क्रमशः
कपूर की तरह
हो जाते हैं
विलीन,
यही
वजह है कि आदमी मृत्यु पूर्व
तक चाहता है कुछ न कुछ
बात करना, संपर्क को
पकड़ के रखना
बस यही तो
है जीवन,
सारा
जग है शून्य अगर हम हो जाएँ
शब्दहीन - -

* *
- - शांतनु सान्याल   
 

 

   

25 टिप्‍पणियां:

  1. आह,
    क्या बात है।
    सम्पर्क बिना शून्य है
    तभी तो आखिरी समय तक बातों के माध्यम से सम्पर्क में रहना चाहता है।
    बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  2. निष्प्राण पड़े
    रहते हैं
    फ़र्श
    पर अनुभूतियों के कुछ धूम्र
    वलय गंधहीन, उम्र भर
    न जाने कितने लोगों
    से हम जुड़ते हैं,...
    जीवन सत्य का सार लिए चिंतनपरक सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  3. This was a fantastic blog. A lot of very good information given,. I have saved this link and will return in a couple of months, when I need to build my first blog. Thank you for the information.
    bollywood
    bollywood news
    bollywood gossips
    bollywood breaking news

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 17.12.2020 को चर्चा मंच पर दिया जाएगा| आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी|
    धन्यवाद
    दिलबागसिंह विर्क

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया सान्याल जी। बधाई और शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  6. शीघ्रता से बहुत दूर चले जाते
    हैं, कुछ संपर्क समय के
    साथ, पंख निकलते
    ही नीड़ को छोड़
    जाते हैं, पड़े
    रहते हैं,
    कुछ
    टूटे हुए डिम्ब खोल,...सही कहा..बहुत ही सुंदर मन को छूती अभिव्यक्ति।
    सादर

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past