24 अगस्त, 2020

अल्बम के पृष्ठों में कहीं -

जनशून्य प्लेटफॉर्म, आखरी ट्रेन भी
जा चुकी, न किसी का इंतज़ार,
न ही कोई मिलन बिंदु की
तलाश, दूर तक कुछ
है तो सिर्फ़ यादों
की परछाइयां,
ज़िन्दगी
के धूप - छाँव, नोक - झोंक, हार -
मनुहार, कुछ पल जो होते हैं
सिर्फ़ एहसास के लिए,
तुम और मैं और
वो टूटी हुई
बेंच,
निःस्तब्ध रात्रि, धुंध भरी राहों में
जब तलाशते रहे हम कुछ
ख़ुशी की गहराइयाँ,
सुदूर ऊंघती सी
सघन  नील
पहाड़ियों
में टिमटिमाते थे कुछ चिराग़, या
उभर चली थीं जुगनुओं की
बस्तियां, सुरमयी अँधेरे
में, और भी ख़ूबसूरत
लगीं तुम्हारी
डूबी - डूबी
सी वो 
आँखें, जिन्हें देख जी उठे थे उस -
पल, सभी बेजान सी वादियां,
इक मख़मली छुअन की
तरह रहती है रूह के
बहोत अंदर
ख़ुश्बुओं
से
लबरेज़, हमारी मुद्दतों पुरानी वो
अप्रकाशित कहानियां, दूर तक
कुछ है तो सिर्फ़ यादों की
परछाइयां।

* *
- - शांतनु सान्याल

7 टिप्‍पणियां:

  1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  3. यादों के नर्म मखमली एहसासों को सहलाती रचना |

    जवाब देंहटाएं
  4. दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past