16 अगस्त, 2020

अंतिम बिंदु के उस पार - -

दरअसल, हर अंतिम बिंदु के बाद ही
होती है इक नयी शुरुआत, फूलों
को हर हाल में है खिलना
उम्र से लम्बी नहीं
ये काली रात।
सांप और
सीढ़ियों का खेल छुपा है माथे की - -
इन लकीरों में, कल तक था
जो सरबराह - क़ायदा,
आज वही है
जकड़ा
हुआ बेरहम वक़्त की ज़ंजीरों में। न
कुछ है मेरे वश में, न तू ही है कोई
आख़री इन्साफ़ का प्राधिकार,
माना कि आज मेरी गर्दन
है तेरे आगे झुकी
हुई, लेकिन
ये भी
सच है कि तेरे सर पे लटक रही, इक
अदृश्य तलवार।

* *
- शांतनु सान्याल

8 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 17 अगस्त 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past