21 अगस्त, 2020

मरहम का भरम - -

हर दौर में मरता है आम आदमी,
मीर ए कारवाँ चल देते हैं
बहारों के हमराह, पत्तों
की तरह बेमौसम
झरता है आम
आदमी ।
क़र्ज़
लेकर वो तो विदेशों में जा बसे
जो तरक़्क़ी का दम भरते थे,
ताउम्र भरपाई करता है
आम आदमी । मुझे
मालूम है तुम्हारे
अंदर का
चेहरा,
मरहम के भरम में सीने के ज़ख्म
भरता है आम आदमी, नई
सुबह की आस में हर
एक पल कड़ुए घूँट
निगलता है आम
आदमी ।
* *
- - शांतनु सान्याल




7 टिप्‍पणियां:

  1. असंख्य धन्यवाद आदरणीय मित्र - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  2. असंख्य धन्यवाद आदरणीय मित्र - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past