07 नवंबर, 2022

जीवन स्रोत - -

पलक झपकने का अर्थ, गहरा झुकाव नहीं होता,
गहन प्रणय वो है, जिसका कोई बहाव नहीं होता,

यूँ तो ज़माने की नज़र से बचना है बहुत ही सरल,
आईने से बच निकलने का कोई बचाव नहीं होता,

बेवजह का है रोना, उभरती है ज़िन्दगी हर ग़म से,
वक़्त भर न पाए, ऐसा कोई गहरा घाव नहीं होता,

कहने को मुहोब्बत में, लोग सितारे तोड़ लाते हैं,
यूँ तो टूटते तारों से आसमां को लगाव नहीं होता,

आईने को कोसने से अक्स माज़ी में नहीं लौटते,
इस हसीं जिस्म का, स्थायी रख रखाव नहीं होता,

क़ुदरत का है अपना अलग ही, आइन ओ क़ानून,
ख़ालिस दिलों का लेकिन फ़रेबी दिखाव नहीं होता,

यूँ किनारे पर बैठ कर, उस पार की बातें हैं अर्थहीन,
बिन खेए नदी पार करा दे ऐसा कोई नाव नहीं होता,
* *
- - शांतनु सान्याल
 














 

10 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (8-11-22} को "कार्तिक पूर्णिमा-मेला बहुत विशाल" (चर्चा अंक-4606) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. यूँ किनारे पर बैठ कर, उस पार की बातें हैं अर्थहीन,
    बिन खेए नदी पार करा दे ऐसा कोई नाव नहीं होता,
    बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past