17 मई, 2023

ज़ामिन ए निगाह - -

यूँ निगाह मिला के, निगाह चुराया न करो,
रुख़ मोड़ के, हाथ से हाथ मिलाया न करो,

इस बियाबां की आदत सी हो गई मुझ को,
ख़्वाबों की भीड़ में, बेवजह बुलाया न करो,

मजरूह दिल ले कर हर क़दम मुस्कुराते हैं,
बारहा शीशा ए दिल को आज़माया न करो,

ज़माने की तिरछी नज़र है बहोत ही ख़तीर,
बेनक़ाब सर ए आम यूँ आया जाया न करो,

लब ए शमशीर पे चलने का हौसला चाहिए,
अहद ए इश्क़ को, बेहोशी में उठाया न करो,

अनगिनत लब ए तिश्ना, तकते हैं चाँद को,
ज़ुल्फ़ों की घटाएं, यूँ रुख़ पे गिराया न करो,

न जाने कितने आशिक़ पा-ब-जौलाँ निकले,
झुकी नज़र से यूँ ही, ज़ामिन दिलाया न करो,
* *
- - शांतनु सान्याल

पा-ब-जौलाँ - - पैरों में जंजीर लिए  

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 18 मई 2023 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 18 मई 2023 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  3. नमस्ते,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा गुरुवार 18 मई 2023 को 'तितलियों ने गीत गाये' (चर्चा अंक 4664) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:01 AM के बाद आपकी प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past