दुःख को हर हाल में ख़ारिज़ करो,
जितना सीने से उसे जकड़ोगे
उतना ही वो, अंदर ही अंदर
जड़ें फैलाता जाएगा,
और कर जाएगा
सर्वनाश,
मुझे
ज्ञात है, दुःखों से बचना भी इतना
सहज नहीं, फिर भी अनुतापी
छद्मवेश से निकल कर,
पाप पुण्य के वृत्त
से बच कर,
ख़ुद में
भरो
आनंद प्रकाश, जो भी उपलब्ध
हैं जीवन के पल उन्हें समेटो
हथेलियों में, उछालो
उन्हें, सागर तट
में, उड़ा दो
हवाओं
में,
निरीह शिशु के रंगीन फुग्गों की
तरह, देखो ज़रा कितनी
हसरत भरी नज़र से
देख चला है तुम्हें
नीलाकाश,
आनंद
के
अंदर ही है सहस्र जीवन, आनंद के
अतल में है मृत्यु का वास, फिर
भी हे जीवन, तुम्हें छू लूँ
एक बार जी भर के,
फिर हो जाऊं
क्यों न,
कोई
पाषाण युगीन, विस्मृत इतिहास !
* *
- - शांतनु सान्याल
25 मार्च, 2021
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past
-
नेपथ्य में कहीं खो गए सभी उन्मुक्त कंठ, अब तो क़दमबोसी का ज़माना है, कौन सुनेगा तेरी मेरी फ़रियाद - - मंचस्थ है द्रौपदी, हाथ जोड़े हुए, कौन उठेग...
-
कुछ भी नहीं बदला हमारे दरमियां, वही कनखियों से देखने की अदा, वही इशारों की ज़बां, हाथ मिलाने की गर्मियां, बस दिलों में वो मिठास न रही, बिछुड़ ...
-
मृत नदी के दोनों तट पर खड़े हैं निशाचर, सुदूर बांस वन में अग्नि रेखा सुलगती सी, कोई नहीं रखता यहाँ दीवार पार की ख़बर, नगर कीर्तन चलता रहता है ...
-
जिसे लोग बरगद समझते रहे, वो बहुत ही बौना निकला, दूर से देखो तो लगे हक़ीक़ी, छू के देखा तो खिलौना निकला, उसके तहरीरों - से बुझे जंगल की आग, दोब...
-
उम्र भर जिनसे की बातें वो आख़िर में पत्थर के दीवार निकले, ज़रा सी चोट से वो घबरा गए, इस देह से हम कई बार निकले, किसे दिखाते ज़ख़्मों के निशां, क...
-
शेष प्रहर के स्वप्न होते हैं बहुत - ही प्रवाही, मंत्रमुग्ध सीढ़ियों से ले जाते हैं पाताल में, कुछ अंतरंग माया, कुछ सम्मोहित छाया, प्रेम, ग्ला...
-
दो चाय की प्यालियां रखी हैं मेज़ के दो किनारे, पड़ी सी है बेसुध कोई मरू नदी दरमियां हमारे, तुम्हारे - ओंठों पे आ कर रुक जाती हैं मृगतृष्णा, पल...
-
बिन कुछ कहे, बिन कुछ बताए, साथ चलते चलते, न जाने कब और कहाँ निःशब्द मुड़ गए वो तमाम सहयात्री। असल में बहुत मुश्किल है जीवन भर का साथ न...
-
वो किसी अनाम फूल की ख़ुश्बू ! बिखरती, तैरती, उड़ती, नीले नभ और रंग भरी धरती के बीच, कोई पंछी जाए इन्द्रधनु से मिलने लाये सात सुर...
-
कुछ स्मृतियां बसती हैं वीरान रेलवे स्टेशन में, गहन निस्तब्धता के बीच, कुछ निरीह स्वप्न नहीं छू पाते सुबह की पहली किरण, बहुत कुछ रहता है असमा...
सादर नमस्कार,
जवाब देंहटाएंआपकी प्रविष्टि् की चर्चा शुक्रवार ( 26-03-2021) को
"वासन्ती परिधान पहनकर, खिलता फागुन आया" (चर्चा अंक- 4017) पर होगी। आप भी सादर आमंत्रित हैं।
धन्यवाद.
…
"मीना भारद्वाज"
दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंनिरीह शिशु के रंगीन फुग्गों की
जवाब देंहटाएंतरह, देखो ज़रा कितनी
हसरत भरी नज़र से
देख चला है तुम्हें
नीलाकाश,
लाजवाब
दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज गुरुवार 25 मार्च 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंचिंता-फ़िक्र जीवन दूभर कर देते हैं ! पर इनसे छुटकारा पाना भी कहाँ आसान है
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंगवेषणआ से युक्त जीवन के विभिन्न पहलुओं को उद्घाटित करती सुन्दर अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंदुःखों से बचना भी इतना
जवाब देंहटाएंसहज नहीं, फिर भी अनुतापी
छद्मवेश से निकल कर,..सच कहा आपने।
बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन हमेशा की तरह।
सादर
दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंजी भर के जी लें,सबकुछ भूल कर यही तो इन्सान नहीं कर पाता.
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंजो भी उपलब्ध हैं जीवन के पल, उन्हें समेटो | ठीक कहा शांतनु जी आपने । बहुत अच्छी रचना है यह आपकी - अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली ।
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंमुहब्बत में मैंने तो एक सबक पाया है
जवाब देंहटाएंवक़्त और आदमी कभी वफ़ा नहीं करते |
सार्थक सन्देश ...
दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंबहुत बहुत सुन्दर सराहनीय आशावादी रचना |
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंजीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रकाश डालती सुंदर रचना।
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंहृदय तल को स्पर्श करती अभिव्यक्ति के लिए हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंप्रणाम शांतनु जी, होली की बहुत बहुत शुभकामनायें...एक उत्कृष्ट रचना पढ़वाने के लिए आपका धन्यवाद...बहुत खूब लिखा कि ..;निरीह शिशु के रंगीन फुग्गों की
जवाब देंहटाएंतरह, देखो ज़रा कितनी
हसरत भरी नज़र से
देख चला है तुम्हें
नीलाकाश,
आनंद
के
अंदर ही है सहस्र जीवन...वाह आनंद के अंदर ही है सहस्र जीवन..;
दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंबेहतरीन कविता...
जवाब देंहटाएंगहन चिन्तन का प्रतिबिम्ब है यह
साधुवाद 🙏
दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंदु:ख को हर हाल में खारिज करना ही सही है। गहन जीवन दर्शन को समेटे इस सृजन के लिए आपको शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंदिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएंआदरणीय,
जवाब देंहटाएंकृपया "ग़ज़लयात्रा" की इस लिंक पर भी पधार कर मेरा उत्साहवर्धन करने का कष्ट करें....
फाग गाता है ईसुरी जंगल
दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।
हटाएं