14 मार्च, 2021

फिरकी की तरह - -

 

कांटों का देह लिए सेमल की तरह हर हाल में
खिलती है ज़िन्दगी, बहोत लम्बा होता
है ख़्वाहिशों का मौसम, हर एक
चाहत के लिए फिरकी की
तरह बहोत ऊपर से
नीचे की ओर
घूमती सी
गिरती
है ज़िन्दगी, कांटों का देह लिए सेमल की तरह
हर हाल में खिलती है ज़िन्दगी। उपयोग
करें और फेंकें, ये ज़माना है त्वरित
इश्तेमाल का, टिकाऊपन की
परिभाषा बदल चुकी
है ज़माना हुआ,
कभी नम
पलकों
में बूंद बन कर, कभी फुटपाथों में तनहा रूह - -
सी भटकती है ज़िन्दगी, कांटों का देह
लिए सेमल की तरह हर हाल में
खिलती है ज़िन्दगी। सुख
की सूचि समेटे मन
पाखी, देखता
है नील -
नभ
को, स्वर्ण पिंजर का कपाट लेकिन नहीं खुलता,
सिर्फ़ उँगलियों के शीर्ष छू कर गुज़र जाते
हैं सजल सपनों के मेघ, आकाश पथ
के सफ़र में, कोई किसी के लिए
नहीं रुकता, सांध्य प्रदीप
की तरह सिहरित,
कभी जलती
और कभी
बुझती
सी है
ज़िन्दगी, कांटों का देह लिए सेमल की तरह - -
हर हाल में खिलती है ज़िन्दगी।

* *
- - शांतनु सान्याल













 

14 टिप्‍पणियां:

  1. बहोत लम्बा होता
    है ख़्वाहिशों का मौसम, हर एक
    चाहत के लिए फिरकी की
    तरह बहोत ऊपर से
    नीचे की ओर
    घूमती सी
    गिरती
    है ज़िन्दगी

    ख्वाहिशें न जीने देती हैं न मरने ... सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  2. आपका जीवन-दर्शन ध्यान से मनन करने योग्य होता है आदरणीय शांतनु जी । गहराई में उतरना होता है इसकी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहोत लम्बा होता
    है ख़्वाहिशों का मौसम------ बहुत बहुत सुन्दर रचना |

    जवाब देंहटाएं
  4. दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  5. दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  6. दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  7. Great post, I love it. Thank you for the best article. Please visit StatusCrown For best, status, quotes, messages, birthday wishes, anniversary wishes and many more.

    जवाब देंहटाएं
  8. This is great sayari post I just love it thank you for posting keep posting more like this.
    Lyrical Sansar offers a large collection of song lyrics.The idea of the lyricalsansar is to develop high quality online sources of Hindi Lyrics, Nepali Lyrics and English Lyrics.

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past