01 मार्च, 2021

शाम से पहले - -

सूखते किनार, एक बारीक से धार,
सुदूर है सजल पारापार, पत्थरों
के मध्य कहीं खो गए हैं
हमारे पैरों के छाप,
अधझरे कुछ
पलाश,
लौटने को है बस कुछ ही दिनों में
मधुमास, अभी तक हैं उभरे
हुए दरख़्त के तनों में
कुछ नाम, करते
हैं बयां बहुत
कुछ यूँ
ही
चुपचाप, पत्थरों के मध्य कहीं खो
गए हैं हमारे पैरों के छाप। न
जाने किसे पुकारता हुआ
उड़ चला है टिटहरी
एक तनहा, या
दे गया हो
हमें
विलुप्त नदी का पता, काश जान
पाते उसकी ज़बां, कुछ श्वेत
मेघ उतर चले हैं संकीर्ण
सरोवर के कगार,
सुदूर अरण्य
सीमान्त
की
ओर उड़ चले हैं सारस युगल, - -
कुछ अनुराग के कण
झिलमिला चले
हैं तुम्हारे
आँखों
की
गहराइयों में, फिर डूब चले हैं हम
न जाने कहाँ अपने आप,
पत्थरों के मध्य कहीं
खो गए हैं हमारे
पैरों के
छाप।

* *
- - शांतनु सान्याल



 
 
 

 

12 टिप्‍पणियां:

  1. सूखते किनार, एक बारीक से धार,
    सुदूर है सजल पारापार, पत्थरों
    के मध्य कहीं खो गए हैं
    हमारे पैरों के छाप,
    अधझरे कुछ
    पलाश,
    - एक बेहतरीन रचना। बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आदरणीय शान्तनु सान्याल जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 02 मार्च 2021 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. मधुमास जा रहा तो फाल्गुन आ रहा । बस मन में उत्सव होना चाहिए ।
    सुंदर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  4. दिल की गहराइयों से शुक्रिया - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past