16 मार्च, 2021

ज़रा ज़रा है याद बाक़ी - -

किसे ढूंढती हैं नज़रें, ये किस की कोहरे में,
ज़रा ज़रा है याद बाक़ी, कहाँ हम मिले
थे, कहाँ सब कुछ भूल आए, शाम
ए चिराग़ बुझने की थोड़ी सी
है मियाद बाक़ी, कोई
स्पर्श गंध है जो
अभी तक
तैरती
सी
इन हवाओं में, कुछ कांच के टुकड़े बिखरे -
पड़े हैं बालकनी के नीचे, शून्य
खिड़कियों में कहीं, हलकी
सी है बरसात बाक़ी,
किसे ढूंढती हैं
नज़रें, ये
किस
की
कोहरे में, ज़रा ज़रा है याद बाक़ी, नहीं - -
सिमटता है जीवन का नीला कैनवास,
जिसे जो उकेरना है उकेर जाए,
मेघ के सरकते ही फ़ीके
रह जाते हैं कुछ
अनुभूति,
कुछ
शब्द हथेलियों में हो जाते हैं निराकार जल
छवि, कितना भी फड़फड़ा लें अपने
सप्तरंगी डैने, उस अदृश्य
मोहपाश से अभी है
निजात बाक़ी,
किसे ढूंढती
हैं नज़रें,
ये
किस की कोहरे में, ज़रा ज़रा है याद बाक़ी।

* *
- - शांतनु सान्याल





12 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ी प्यारी सी कविता.... दिल छूने वाली
    साधुवाद
    🙏
    सादर,
    डॉ. वर्षा सिंह

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद प्यारी रचना....लाख भूल यादें जरा जरा सी बाकी रह ही जाती है... सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. उस अदृश्य मोहपाश से अभी है निजात बाक़ी । यादों से किसे निजात मिली है शांतनु जी ? और अगर जो इन्हें निकाल दिया जाए तो ज़िन्दगी में बचेगा भी क्या ?

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past