01 फ़रवरी, 2023

अख़बार से परे - -

क़र्ज़ ए ज़िंदगी कम नहीं, तक़ाज़ा भी है बेहिसाब,
अक्स मुरझाया हुआ, ओंठों पे है खिलता गुलाब,

मुद्दतों बाद मिले हैं, किसी नादिर गौहर की तरह,
हाल ए दिल जो भी हो,चेहरे की चमक है शादाब,

मानाकि अहल ए शहर में हूँ इक फ़र्द ए गुमशुदा,
कूच के वक़्त पड़े रहते हैं यूँ ही माल ओ असबाब,

इस रात की पुरअसरार ख़ामोशी में, न दे दस्तक,
कुछ देर ज़रा और, सजने दे पलकों पे हसीं ख़्वाब,

ख़्वाहिशों के झूमर में, झूलते से हैं, इश्क़ ए जुनूं,
जाम ए शराब से, उभरता सा लगे सूर्ख़ आफ़ताब,

पुराने लिबास से कम नहीं होती इंसां की हैसियत,
अख़बारों से हट कर, अपने अक्स में हों कामयाब,
 
 * *
- - शांतनु सान्याल
अर्थ :
अहल ए शहर - पूरे शहर में
 पुरअसरार - रहस्यमय
नादिर गौहर - अमूल्य रत्न,  शादाब - ताज़ा
सूर्ख़ आफ़ताब - लाल सूर्य   

7 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" गुरुवार 2 फरवरी 2023 को साझा की गयी है
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं
  2. पुराने लिबास से कम नहीं होती इंसां की हैसियत,
    अख़बारों से हट कर, अपने अक्स में हों कामयाब,
    वाह! बहुत खूब!!! आभार और बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं
  3. पुराने लिबास से कम नहीं होती इंसां की हैसियत,
    अख़बारों से हट कर, अपने अक्स में हों कामयाब,
    वाह! बहुत खूब!!! आभार और बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब, सच को शब्दों के लिबास में सामने लाती रचना।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past