21 फ़रवरी, 2023

गहन प्रणय - -

मेज के आर पार पड़ी रहती है एक मुश्त
शाम की मद्धम रौशनी, चीनी मिट्टी
के दो ख़ाली प्यालों पर ओंठों के
अदृश्य निशान, रेत का इक
टूटा हुआ बांध, बुझी हुई
एक मोमबत्ती, कुछ
मुरझाए से लाल
गुलाब, और
अविरल
बहता
हुआ
समय स्रोत, रात के सुरंग में रुका रहता
प्रेमिक अंधकार, कुछ पलों के लिए
ही सही सभी दुःखों का होता
है अवसान, चीनी मिट्टी
के दो ख़ाली प्यालों
पर ओंठों के हैं
अदृश्य
निशान । झरते निशि पुष्पों का, सिहरित
दीप शिखा के संग निःशब्द सरगोशी,
बंद पलकों पर अतृप्त अधर का
उष्मित चिन्ह, स्पंदित युगल
ह्रदय, और दूर तक इक
अंतहीन ख़ामोशी,
कंपित चंद्र बिंब,
लहरों का
अद्भुत
तट
पर प्रणय समर्पण, देह - प्राण का पूर्ण -
निमज्जन, गहन निद्रा के बाद सब
मुश्किल आसान, चीनी मिट्टी
के दो ख़ाली प्यालों पर हैं
ओंठों के अदृश्य
निशान ।
* *
- - शांतनु सान्याल
 

4 टिप्‍पणियां:

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past