03 फ़रवरी, 2023

आदिम घाटियां - -

पहाड़, अरण्य, नदी, घुमावदार पगडंडियां;
धूसर जीवन के ऊपर पड़ी रह जाती हैं
कुछ उड़ते हुए बादलों की परछाइयां,
पड़े रह जाते हैं टूटे हुए मिट्टी
के खिलौने, पेड़ के तनों
में लिखे हुए कुछ
कच्चे प्रीत की
कहानियां,
धूसर
जीवन के उपर पड़ी रह जाती हैं कुछ उड़ते
हुए बादलों की परछाइयां। इक अजीब
सा ख़ालीपन रहता है बहुत कुछ
पाने के बाद, पल्लव विहीन
दरख़्त देखते हैं शून्य
आकाश की तरफ
शीत ऋतु के
गुज़र जाने
के बाद,
हम
खोजते रहते हैं ख़ुद को ज़र्द पत्तों में कहीं,
निःस्तब्ध अंधेरे में कहीं खो जाती हैं
एहसास की  आदिम घाटियां,  
धूसर जीवन के उपर
पड़ी रह जाती हैं
कुछ उड़ते
हुए
बादलों की परछाइयां। - -
* *
- - शांतनु सान्याल

5 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 05 फरवरी 2023 को साझा की गयी है
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय शांतनु सन्याल. जी,
    नमस्ते 🙏❗️
    अमूर्त प्रतीकों के साथ मूर्त सचाईयों को उकेरने का आपका निराला अंदाज है. साधुवाद ❗️
    मेरी आवाज में संगीतबद्ध मेरी रचना 'चंदा रे शीतल रहना' को दिए गए लिंक पर सुनें और वहीं पर अपने विचार भी लिखें. सादर आभार 🌹❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

    जवाब देंहटाएं
  3. रह जाती हैं स्मृति कि परछाइयाँ ...

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past