30 जनवरी, 2023

शीर्षक विहीन कविता - -

अद्भुत होती है भावनाओं की ज्यामिति, अक्ष
बिंदु पर कहीं ठहरा रहता है जीवन
एकाकी, धूप - छाँव की तरह
प्रतिध्वनित होती है यादों
की आवृत्ति, मधुऋतु
आता है हर वर्ष ले
कर  कुछ नव
उपहार,
फिर
हम लिखते हैं, शुष्क नदी तट पर शीर्षक - -
विहीन प्रणय कविता, तलाशते हैं हम
रेत के नीचे अविदित जलाधार,
जहाँ छुपी रहती है अनंत
प्रीत की उत्पत्ति, धूप -
छाँव की तरह
प्रतिध्वनित
होती है
यादों
की
आवृत्ति, अद्भुत होती है भावनाओं की - -
ज्यामिति।
* *
- - शांतनु सान्याल
 

 
 

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 31 जनवरी 2023 को साझा की गयी है
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं
    2. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं
  2. वाह! शुष्क नदी तट भले हो पर नदी में बहता है अमृत सा नीर वैसे ही जैसे छिपा रहता है मन की गहराई में जीवन

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं
  3. तलाशते हैं हम
    रेत के नीचे अविदित जलाधार,
    जहाँ छुपी रहती है अनंत
    प्रीत की उत्पत्ति, धूप -
    छाँव की तरह
    प्रतिध्वनित
    वाह!!!
    लाजवाब सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं
  4. जी , अद्भुत है आपकी भावनाओं की ज्यामीतीय अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल की गहराइयों से शुक्रिया।

      हटाएं
  5. जी , अद्भुत है आपकी भावनाओं की ज्यामीतीय अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past