03 जनवरी, 2014

बिखरने को आमादा - -

फिर आज हूँ मैं, बिखरने को आमादा,
कह भी जाओ, जो कुछ भी हो 
दिल में तुम्हारे, क़िस्तों 
में न जलाओ यूँ 
रूह ए शमा, 
ऐ दोस्त,
बाकामिल, फिर आज हूँ मैं, सुलगने -
को आमादा, न उतारो मुझे यूँ 
बारहा दर्द ए सलीब से, 
रहने दो मुझे यूँ ही 
अनदेखा 
अपनी आँखों में कहीं, उम्र भर के लिए, 
फिर आज हूँ मैं, बेक़रार तुम्हारे 
दिल में, यूँ ठहरने को 
आमादा - - 

* * 
- शांतनु सान्याल 


http://sanyalsduniya2.blogspot.com/
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjbctw3DVbot1bfjJhX6Csd0fO0P5yIIo8zr4P99i2Y1O1WhL15osynAWlxaXG05fqi29Gi0r8S2kiO511o6AuqFhjSQZ3gHqB1mJSXT9n7dmDTAtrRhUpImJ634QnS2xAJHSyPiyzVYaI/s400/TulipCollage.JPGart by A.B.Deneweth

1 टिप्पणी:

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past