20 जून, 2023

मेघ बिखरने से पूर्व - -

उतर आई है रात सधे
पांव तलहटी के
झुरमुट में,
गहरा
चली
सी
है ज़िन्दगी ख़ूबसूरत से
आहट में, एक दूजे
में हो विलीन
बह चले
हैं
आकाश पथ में, एक
अद्भुत अनुभूति है,
अंतरिक्ष के
सरसराहट
में, ग्रह
नक्षत्र,
समुद्र, पृथ्वी सब लग
रहे हैं दिव्य बिंदु,
उल्लसित हैं
देह प्राण
प्रणयी
मेघ
के गड़गड़ाहट में, झिर
झिर झर रहे हैं, निशि
पुष्प के सुगंध बूंद
बूंद, छू लिया
हम ने
आकाशगंगा को यूँ ही
घबराहट में।
* *
- - शांतनु सान्याल

4 टिप्‍पणियां:

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past