05 जुलाई, 2021

यायावर ध्वनि - -

अंध रात के सीने पर, गूँजता रहा एकाकी
निस्वन, टूट कर बिखरते रहे बंजर
धरा पर कांच के सभी स्वर -
व्यंजन, जिन्हें जो भी
करना था दख़ल,
दोनों हाथ से
समेट ले
गए,
शून्यता के सफ़र में अब तलाशता है कुछ
बिखरे हुए शब्दों को ये जीवन, अंध
रात के सीने पर, गूँजता रहा
एकाकी निस्वन। मूक
प्रहर के उतार पर,
गूंजते हैं खुर
ध्वनि,
सहस्त्राधिक अश्वारोही गुज़रे हैं रौंद कर -
सपनों के उर्वर भूमि, राज पथ के
दोनों किनारे शताब्दियों से
लोग करते हैं मिथ्या
नर्तन, अंध रात
के सीने पर,
गूँजता
रहा
एकाकी निस्वन। कुछ भी नहीं बदलता है,
रणक्षेत्र हो या जीने की विवशता, महा
रक्तपात के बाद कुछ हो जाते हैं
अशोक सम्राट, और कुछ
बन जाते है समय
का झूठा दर्पण,
अंध रात
के सीने
पर,
गूँजता रहा एकाकी निस्वन।

* *
- - शांतनु सान्याल








5 टिप्‍पणियां:

  1. आपका ह्रदय तल से असंख्य आभार, नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  2. एकाकी निस्वन। कुछ भी नहीं बदलता है,
    रणक्षेत्र हो या जीने की विवशता, महा
    रक्तपात के बाद कुछ हो जाते हैं
    अशोक सम्राट, और कुछ
    बन जाते है समय
    का झूठा दर्पण,
    अंध रात
    के सीने
    पर,
    गूँजता रहा एकाकी निस्वन।
    - कितनी सटीक पंक्तियाँ 👌

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past