22 जुलाई, 2021

दूरबीनी नज़र - -

ये हथेलियों की है ज्यामिति
इसे समझना आसां
नहीं, चाहता है
दिल बहुत
कुछ,
कहने को बाक़ी अरमां नहीं।
लब ए बाम पर, कई
चिराग़ ए शाम
लोग जलाए
बैठे हैं,
रंगीन बुलबुलों का है मंज़र
ये उजला कोई आसमां
नहीं। जी चाहे किसी
भी नाम से
पुकारो,
बहता हुआ दरिया हूँ, ज़ब्त
करना मुझे आता है
यूँ तो कोई मेरा
निगह्बां
नहीं।
क़ौमियत का मोहर जो -
भी हो, परिंदों का
मज़हब है एक,
इस आलम

आवारगी के लिए कोई
ख़ास कारवां नहीं।
सोचो तो सारी
दुनिया है
घर
अपना वरना कुछ भी नहीं,
कोई भी नहीं मुबारक
सौ फ़ीसद, आज
हैं, कल यहाँ
नहीं।
इस भीड़ भरे भूल भुलैया में
न पा सकोगे गुमशुदा
मोती, दूरबीन से
लगते हैं सभी
बहुत
नज़दीक, ये दिल की ज़मीं है
यहाँ मुझसा कोई
तनहा नहीं।

* *
- - शांतनु सान्याल  
 
 






23 टिप्‍पणियां:

  1. आपका ह्रदय तल से असंख्य आभार, नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  2. सोचो तो सारी दुनिया है घर वरना तो कुछ भी नहीं!वाह! बहुत खूब!सादर शुभकामनाये।

    जवाब देंहटाएं
  3. चाहता है
    दिल बहुत
    कुछ,
    कहने को बाक़ी अरमां नहीं।
    लब ए बाम पर, कई
    चिराग़ ए शाम
    लोग जलाए
    बैठे हैं,
    रंगीन बुलबुलों का है मंज़र
    ये उजला कोई आसमां
    नहीं।


    बहुत सुन्दर प्रस्तुति... कहा भी गया है की असल में हर व्यक्ति अपने में एक जजीरा है..अकेलेपन के समुंदर से घिरा हुआ....

    जवाब देंहटाएं
  4. बहता हुआ दरिया हूँ, ज़ब्त
    करना मुझे आता है
    यूँ तो कोई मेरा
    निगह्बां
    नहीं।
    बहुत खूबसूरत लेखन ।

    जवाब देंहटाएं

  5. कहने को बाक़ी अरमां नहीं।
    लब ए बाम पर, कई
    चिराग़ ए शाम
    लोग जलाए
    बैठे हैं,
    सुंदर सृजन सर,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बहुत सुन्दर सराहनीय रचना |

    जवाब देंहटाएं

  7. इस भीड़ भरे भूल भुलैया में
    न पा सकोगे गुमशुदा
    मोती, दूरबीन से
    लगते हैं सभी
    बहुत
    नज़दीक, ये दिल की ज़मीं है
    यहाँ मुझसा कोई
    तनहा नहीं।वाह,नायाब सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन।
    सादर

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past