पथराई आँखों से ज़िन्दगी तकती है दूर
तक धुएं की लकीर, एक अंतहीन
नीरवता के आगे सभी हैं
मजबूर, क्या राजा
और क्या फ़क़ीर,
इस पार्थिव
देह को
ले कर कितना कुछ रहा हिंसा प्रतिहिंसा,
प्रेम घृणा, अपना पराया, ताउम्र कभी
साथ रहने की कल्पना, सांस
रुकते ही दूर तक बिखरा
पड़ा था अंतिम प्रहर
का मायावी सपना,
कौन किसे रोक
पाए, हर
एक पांव पड़े यहां ज़ंजीर, पथराई आँखों
से, ज़िन्दगी तकती है दूर तक धुएं
की लकीर - -
* *
- - शांतनु सान्याल
30 अप्रैल, 2021
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past
-
नेपथ्य में कहीं खो गए सभी उन्मुक्त कंठ, अब तो क़दमबोसी का ज़माना है, कौन सुनेगा तेरी मेरी फ़रियाद - - मंचस्थ है द्रौपदी, हाथ जोड़े हुए, कौन उठेग...
-
मृत नदी के दोनों तट पर खड़े हैं निशाचर, सुदूर बांस वन में अग्नि रेखा सुलगती सी, कोई नहीं रखता यहाँ दीवार पार की ख़बर, नगर कीर्तन चलता रहता है ...
-
कुछ भी नहीं बदला हमारे दरमियां, वही कनखियों से देखने की अदा, वही इशारों की ज़बां, हाथ मिलाने की गर्मियां, बस दिलों में वो मिठास न रही, बिछुड़ ...
-
जिसे लोग बरगद समझते रहे, वो बहुत ही बौना निकला, दूर से देखो तो लगे हक़ीक़ी, छू के देखा तो खिलौना निकला, उसके तहरीरों - से बुझे जंगल की आग, दोब...
-
उम्र भर जिनसे की बातें वो आख़िर में पत्थर के दीवार निकले, ज़रा सी चोट से वो घबरा गए, इस देह से हम कई बार निकले, किसे दिखाते ज़ख़्मों के निशां, क...
-
शेष प्रहर के स्वप्न होते हैं बहुत - ही प्रवाही, मंत्रमुग्ध सीढ़ियों से ले जाते हैं पाताल में, कुछ अंतरंग माया, कुछ सम्मोहित छाया, प्रेम, ग्ला...
-
दो चाय की प्यालियां रखी हैं मेज़ के दो किनारे, पड़ी सी है बेसुध कोई मरू नदी दरमियां हमारे, तुम्हारे - ओंठों पे आ कर रुक जाती हैं मृगतृष्णा, पल...
-
बिन कुछ कहे, बिन कुछ बताए, साथ चलते चलते, न जाने कब और कहाँ निःशब्द मुड़ गए वो तमाम सहयात्री। असल में बहुत मुश्किल है जीवन भर का साथ न...
-
कुछ स्मृतियां बसती हैं वीरान रेलवे स्टेशन में, गहन निस्तब्धता के बीच, कुछ निरीह स्वप्न नहीं छू पाते सुबह की पहली किरण, बहुत कुछ रहता है असमा...
-
वो किसी अनाम फूल की ख़ुश्बू ! बिखरती, तैरती, उड़ती, नीले नभ और रंग भरी धरती के बीच, कोई पंछी जाए इन्द्रधनु से मिलने लाये सात सुर...
बिल्कुल सत्य लिखा है आपने।
जवाब देंहटाएंसच्चाई कही है आपने।
जवाब देंहटाएंसत्य वचन,बेहतरीन सृजन सर,सादर नमन आपको
जवाब देंहटाएंसत्य को कहती सार्थक रचना
जवाब देंहटाएंसांस
जवाब देंहटाएंरुकते ही दूर तक बिखरा
पड़ा था अंतिम प्रहर
का मायावी सपना,
सपना जब टूट जाता है तो ही ज्ञान होता है कि यह सपना था, पर तब तक तो सपनों को ही सच मानकर हम सुखी-दुखी होते रहते हैं
सार्थक सृजन 👌
जवाब देंहटाएंलाजवाब रचना
जवाब देंहटाएं