निगाहों से हो गुफ़्तगू, यकदिगर आशना फिर कभी,
बज़्म ए आसमान को, ज़रा और होने दो इशराक़ी,
हूँ ग़ुबार, कोई संग तिलिस्म, पहचानना फिर कभी,
ये वजूद है इसरार आमेज़, या कोई मुजस्मा ख़ाक -
रहने भी दो यूँ ख़्वाबआलूद, इसे अपनाना फिर कभी,
उस मोड़ से सभी रास्ते, न जाने कहाँ होते हैं गुम -
अभी तो हो हम नफ़स, वहां जाना आना फिर कभी,
निगाहों से हो गुफ़्तगू, यकदिगर आशना फिर कभी,
* *
- शांतनु सान्याल
यकदिगर - परस्पर इशराक़ी - उज्जवल
बज़्म ए आसमान को, ज़रा और होने दो इशराक़ी,
हूँ ग़ुबार, कोई संग तिलिस्म, पहचानना फिर कभी,
ये वजूद है इसरार आमेज़, या कोई मुजस्मा ख़ाक -
रहने भी दो यूँ ख़्वाबआलूद, इसे अपनाना फिर कभी,
उस मोड़ से सभी रास्ते, न जाने कहाँ होते हैं गुम -
अभी तो हो हम नफ़स, वहां जाना आना फिर कभी,
निगाहों से हो गुफ़्तगू, यकदिगर आशना फिर कभी,
* *
- शांतनु सान्याल
यकदिगर - परस्पर इशराक़ी - उज्जवल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें