01 सितंबर, 2021

विलुप्त संवाद - -

नदी पहाड़ का खेल खेलते हुए, बचपन
में कहीं मिला था एक घिसा हुआ
कांच का टुकड़ा, किसी दूर -
बीन से टूट कर गिरा
था शायद, बस
वहीं से
धुंधला गई थी ये पृथ्वी, आकाश बन -
गया था चिर धूसर, मिट्टी के घर
बनाते हुए कहीं मिला था
कभी एक स्फटिक
का टुकड़ा बस
वहीं से
चाहतों को, कदाचित लगा था एक - -
अभिशप्त ग्रहण, आजन्म जिस
से न मिल सकी मुक्ति,
आँख मिचौली के
उस खेल में
कौन,
किस, कोने में जा छुपा, आज तक - -
कुछ भी पता न चला, बस वहीं
से शुरू हुई थी अंतर्यात्रा,
कभी किसी अलस
दोपहरी में हम
ने किया
था
माचिस फोन का आविष्कार, मोह - -
का धागा बांधा था अपने दरमियां,
बस वहीं से ज़िन्दगी ढूंढ रही
है विलोपित शब्दों का
अर्थ - -
* *
- - शांतनु सान्याल
 

7 टिप्‍पणियां:

  1. गहन रचना है, बहुत गहनतम विचारों से परिपूर्ण।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past