अपनी अपनी ज़रूरत के तहत साथ चलने का इक़रार रहा, रात घिरते ही अपने
अलावा किसी का भी न इंतज़ार
रहा, न जाने कितने क़ाफ़िले
गुज़रे न जाने कितने
सितारे डूबे और
उभरे, ज़िन्दगी
का सफ़र
हमेशा
की तरह पुरअसरार रहा, अपनी अपनी
ज़रूरत के तहत साथ चलने का
इक़रार रहा । एक आस्तीं
में इश्क़ तो दूजे में
इंतक़ाम छुपा
रखे थे लोग,
बहोत
मुश्किल था पहचानना बदलते चेहरों का
उतार चढ़ाव, कभी आसमानी उड़ान
तो कभी खाइयों की जानिब
सरकते पांव, अपने
अपने ढंग से
लोग
खेलते रहे दांव, कहने को बहुत कुछ था
रिश्तों का तक़ाज़ा था हर वक़्त
ख़ामोश मेरे दिल का इज़हार
रहा, अपनी अपनी
ज़रूरत के तहत
साथ चलने
का इक़रार
रहा ।
- - शांतनु सान्याल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें