ये ख़ामोशी की सदा, कहीं इशारा
तो नहीं, उनकी आँखों में कोई
तूफ़ान सा थमा लगे, कि डूबती
हैं क्यूँ हवाओं की अठखेलियाँ,
खौफ़ सा घिर आये है ज़ेहन में
ये रात कहीं जाँ से न गुज़र जाए,
महफिल है उठ चली सितारों की
इक नज़र को तरस गए हम, ये
बात और है कि ज़िन्दगी किसी के
नाम थी,बड़ी बेदर्दी से दिल को
पियानो से यूँ हटा दिया कि छू न
जाय उँगलियाँ रिसते घाओं को
कहीं, झूलते झाड़ फानूस ने निभाई
दोस्ती, अँधेरे में हम खुद को देख
पाए,उनकी आँखों ने हमें यूँ तो दर
किनार कर दिया, गुज़रना था -
बादिलों को सो गुज़र गए बेरुख़ी से
गर्दो गुबार की सौगात लिए हम
सहरा की क़िस्मत बन गए साहब,
आसमानी दुनिया में किसी की,इक
टूटे हुए गुलदान की तरह थे शामिल,
ज़माना गुज़र गया सीने में गुलाब
सजाये हुए,इक मुश्त मुस्कराए हुए.
-- शांतनु सान्याल
20 जून, 2011
17 जून, 2011
नज़्म - - मुस्कराने का सबब
कहाँ से आतीं हैं,
कराहों में डूबी ये आवाज़ें -
कि ज़िन्दगी बेमानी हुई जाती है,
कहाँ कोई फिर आईना है
टूटा, कि अक्श है मेरा
फिर बिखरा हुआ,
शाम है रंगीन, चिराग़ों से उठती
हैं, मजरूह सी रौशनी क्यूँ
न जाने कौन फिर किस मोड़ पे
किसी के लिए, दिल
की दुनिया लुटाये बैठा है,
वो तमाम उदास चेहरे खड़े हैं
उस चौक में किसी की इक झलक
पाने की उम्मीद लिए हुए -
सुना है वो कोई मसीहा था लेकिन
ज़माने ने उम्र से पहले उसे
सलीब पे चढ़ा दिया,
वो इश्तेहार जो मौसम ने बारहा
चिपकाया था वादियों में
कि लौटेंगी बहारें इक दिन
हमने इंतज़ार में तो उम्र गुज़ार दी
न देखा किसी को मुस्कराते
इक मुसलसल मक़बरा ए ख़ामोशी
के सिवाय कुछ भी तो न था
लोग कहते रहे यहीं पे कहीं हैं
फ़िरदौस की सीड़ियाँ, धुंध में डूबे
हुए थे सभी रास्ते, हम ने
कहीं तुम्हें देखा नहीं, घाटियों में
दर्द का धुआँ सा उठता रहा,
कराहों की बस्तियां जलती रही
आईने टूटते रहे, चिराग़ बुझते रहे
सुबह कभी तो लाये मुस्कराने का
सबब, हर शख्स ज़रा जी
तो ले मुख़्तसर ज़िन्दगी - - -
- - शांतनु सान्याल
कराहों में डूबी ये आवाज़ें -
कि ज़िन्दगी बेमानी हुई जाती है,
कहाँ कोई फिर आईना है
टूटा, कि अक्श है मेरा
फिर बिखरा हुआ,
शाम है रंगीन, चिराग़ों से उठती
हैं, मजरूह सी रौशनी क्यूँ
न जाने कौन फिर किस मोड़ पे
किसी के लिए, दिल
की दुनिया लुटाये बैठा है,
वो तमाम उदास चेहरे खड़े हैं
उस चौक में किसी की इक झलक
पाने की उम्मीद लिए हुए -
सुना है वो कोई मसीहा था लेकिन
ज़माने ने उम्र से पहले उसे
सलीब पे चढ़ा दिया,
वो इश्तेहार जो मौसम ने बारहा
चिपकाया था वादियों में
कि लौटेंगी बहारें इक दिन
हमने इंतज़ार में तो उम्र गुज़ार दी
न देखा किसी को मुस्कराते
इक मुसलसल मक़बरा ए ख़ामोशी
के सिवाय कुछ भी तो न था
लोग कहते रहे यहीं पे कहीं हैं
फ़िरदौस की सीड़ियाँ, धुंध में डूबे
हुए थे सभी रास्ते, हम ने
कहीं तुम्हें देखा नहीं, घाटियों में
दर्द का धुआँ सा उठता रहा,
कराहों की बस्तियां जलती रही
आईने टूटते रहे, चिराग़ बुझते रहे
सुबह कभी तो लाये मुस्कराने का
सबब, हर शख्स ज़रा जी
तो ले मुख़्तसर ज़िन्दगी - - -
- - शांतनु सान्याल
06 जून, 2011
चिरस्थायी कुछ भी नहीं -
अनंत पथ के सभी समीकरण
आखिर में शून्य हो गए
मुकुट व् मौसम में अंतर है
बहुत ही थोड़ा -
न भेजो झंझा के हाथों कोई
संदेस, वाष्पीकृत मेघ हैं, पागल
न जाने कहाँ बिखर जाएँ,
सीमाविहीन हैं परागगण
पंखुडियां हैं सदैव रंग बदलती,
भावनाओं के बुलबुले, स्वप्नों के
संकलन, अपनों के चित्रावली,
आँखों में सहेज रखें तो बेहतर !
जीवन को बांधना है मुश्किल, न
पूछो कि किसने किसे पाया
किसने किसे खोया
ये पहेली रहने भी दो, लहर और
चांदनी के मध्य, कि मुमकिन नहीं
दही का दुग्ध होना, तत्व जो है जन्मा
विलुप्ति से मुकर नहीं सकता,
शब्दों के खेल थे सभी दर्शन
भष्म हो कर अंत में सभी बह गए
नीरव नदी विसर्जन में कभी
बाधक नहीं बनती !
--- शांतनु सान्याल
05 जून, 2011
ज़िन्दगी
सुलगती है, ये रात फिर दोबारा
न कर जाय बर्बाद ख़्वाबों की वादियाँ
बड़ी मुश्किल से हमने रोका था
बादलों को शाम ढलते,
किसी के निगाहों से बहते आंसुओं की
तरह, न हो यकीं तो पूछ लीजे
इन ओंठों में नमीं है अब तलक मौजूद,
कैसे कह दें कि हमें तुमसे
मुहोब्बत नहीं, उस मोड़ पे हमने आज
किसी के हथेलियों में ज़िन्दगी अपनी
तर्ज़े हिना की मानिंद लिख आए हुज़ूर !
-- शांतनु सान्याल
12 मई, 2011
गहराइयाँ
बंजर, अवहेलित, भावशून्य
निषिद्ध जीवन की पृथ्वी -
विलंबित निशा क्रंदित स्वप्न
विरोधाभास करते हैं, पीछा
एक दूसरे का सतत,
वहीँ कुछ ही दूर, उस मोड़ पर
अन्य जीवन अंकुरण की ओर
है अग्रसर, गर्भित शिशु
लेता है, सांस एक भावी सम्राट
की तरह, अपनी सिद्धांतों
से वो करेगा भविष्य रचना,
यहाँ स्वप्न करता है, अट्टहास
संपूर्ण रात्रि -
करीब ही
उस द्वार के भीतर, एक
व्यसनी पति पूछता है प्रमाण
बच्चे के पिता का, बरसों पहले
उसने ही पत्नी को किया था मजबूर
अनैतिक सम्बन्ध के लिए,
यहाँ गर्भित शिशु अँधेरे में खोजता है
टूटे हुए सांसों की डोरी,
स्वप्न हर हाल में जीती है,ज़िन्दगी,
रात रुके न रुके, सुबह खड़ी है लेकिन
क्षितिज पर -
--- शांतनु सान्याल
06 मई, 2011
नज़्म - - लम्बी सी रहगुज़र
इतना न चाहो मुझे
के भूल जाऊं ये कायनात
अभी तो तमाम उम्र बाकी है
थमी थमी सी साँसें
बहकते जज्बात ज़रा रुको
टूट के बिखर न जाये कहीं
हसरतों के नायब मोती
अभी तो जहाँ की नज़र बाकी है
वजूद से कुछ फास्लाह रहे
इक हलकी सी चुभन दरमियाँ हो
अभी तो लम्बी सी रहगुज़र बाकी है
شانتنو سانيال ----शांतनु सान्याल
के भूल जाऊं ये कायनात
अभी तो तमाम उम्र बाकी है
थमी थमी सी साँसें
बहकते जज्बात ज़रा रुको
अभी तो इश्क-ए असर बाकी है
टूट के बिखर न जाये कहीं
हसरतों के नायब मोती
अभी तो जहाँ की नज़र बाकी है
वजूद से कुछ फास्लाह रहे
इक हलकी सी चुभन दरमियाँ हो
अभी तो लम्बी सी रहगुज़र बाकी है
شانتنو سانيال ----शांतनु सान्याल
ज़िन्दगी
रहनुमाह थे बहोत, मगर हमसफ़र कोई नहीं
तनहा तनहा चलता रहा,इक नदी के हमराह
कभी इस किनारे कभी उस तरफ रहगुज़र कोई नहीं
इक पुल हुवा करता था, कभी दो साहिलों के दरमियाँ
बेनिशान थे नदी के धारे, हद ए नज़र कोई नहीं
हर सिम्त थी इक अजीब सी ख़ामोशी, तलातुम ठहरा हुवा
मेरा साया दग़ा देता रहा, साथ उम्र भर कोई नहीं /
---शांतनु सान्याल
तनहा तनहा चलता रहा,इक नदी के हमराह
कभी इस किनारे कभी उस तरफ रहगुज़र कोई नहीं
इक पुल हुवा करता था, कभी दो साहिलों के दरमियाँ
बेनिशान थे नदी के धारे, हद ए नज़र कोई नहीं
हर सिम्त थी इक अजीब सी ख़ामोशी, तलातुम ठहरा हुवा
मेरा साया दग़ा देता रहा, साथ उम्र भर कोई नहीं /
---शांतनु सान्याल
चलो खो जाएँ ---
दिल चाहे आज, खो जाएँ कहीं
दूर नीली वादियों में-
तिलिस्मी चाँद, निशाचर पखेरू,
तिलिस्मी चाँद, निशाचर पखेरू,
अनजान खुशबु-
अरण्य फूलों की,यायावर ख्यालात
अरण्य फूलों की,यायावर ख्यालात
और तुम हो साथ,
न करो तुम मुझसे कोई सवालात,
न करो तुम मुझसे कोई सवालात,
न मैं ही जवाब दूँ /
किरणों के रास्ते, अरमानों के हमराह,
किरणों के रास्ते, अरमानों के हमराह,
कोई और जहाँ, चलो खो जाएँ
चलो तलाश करें, उफक से कहा है
चलो तलाश करें, उफक से कहा है
अपनी मुहोब्बत की तरह /
---शांतनु सान्याल
---शांतनु सान्याल
खामोश निगाहों की जुबान
और दिल की गहराइयाँ,
मुस्कानों का दर्द और
हसने की वो मजबूरियां,
किसे छोड़े किसे अपनाएं
नज़दीक हैं सभी परछाईयाँ
अंतहीन रिश्तों की चाहत
और निगलती तन्हाईयाँ,
ओ मुखातिब हैं निगाहों के
और रेत भरी वक़्त की आंधियां /
--- शांतनु सान्याल
और दिल की गहराइयाँ,
मुस्कानों का दर्द और
हसने की वो मजबूरियां,
किसे छोड़े किसे अपनाएं
नज़दीक हैं सभी परछाईयाँ
अंतहीन रिश्तों की चाहत
और निगलती तन्हाईयाँ,
ओ मुखातिब हैं निगाहों के
और रेत भरी वक़्त की आंधियां /
--- शांतनु सान्याल
कुछ पल विशेष
फिर महके महुवा वन, दूर छितिज में खोया मन,
आदिम झरना, गहन अरण्य, वो चाहें
आत्म समर्पण, सजल नेह,
प्रतिबिंबित प्रणय,
उत्कंठित
सांध्य
प्रदीप, निशिपुष्प देह झकझोरे, उद्वेलित बाह्य
अंतर दर्पण। आग्नेयगिरी सम रह रह कर,
हिय में उठे अभिलाष, बन श्रावणी
मेघ सघन, बरसो तुम
उन्मुक्त आकाश,
अभिशापित
जीवन,
तृषित ह्रदय, सुप्त हास परिहास मुक्त करो
अप्रत्यासित, मम स्मृति मोहपाश।
प्रतिध्वनित मौन, मधु यामिनी
शेष आलिंगन बध्द देह,
छिन्न भिन्न
अवशेष,
परित्यक्त वासना, कुछ पल विशेष शून्य
जीवन परिधि, नग्न सत्य परिवेश,
प्रणय विनिमय, मधुरिम
दीर्घ क्लेश।
- - शांतनु सान्याल
आदिम झरना, गहन अरण्य, वो चाहें
आत्म समर्पण, सजल नेह,
प्रतिबिंबित प्रणय,
उत्कंठित
सांध्य
प्रदीप, निशिपुष्प देह झकझोरे, उद्वेलित बाह्य
अंतर दर्पण। आग्नेयगिरी सम रह रह कर,
हिय में उठे अभिलाष, बन श्रावणी
मेघ सघन, बरसो तुम
उन्मुक्त आकाश,
अभिशापित
जीवन,
तृषित ह्रदय, सुप्त हास परिहास मुक्त करो
अप्रत्यासित, मम स्मृति मोहपाश।
प्रतिध्वनित मौन, मधु यामिनी
शेष आलिंगन बध्द देह,
छिन्न भिन्न
अवशेष,
परित्यक्त वासना, कुछ पल विशेष शून्य
जीवन परिधि, नग्न सत्य परिवेश,
प्रणय विनिमय, मधुरिम
दीर्घ क्लेश।
- - शांतनु सान्याल
ग़ज़ल - - इशारों से कहा होता
ज़रा सी बात थी इशारों से कहा होता
हजूम सा था हद-ए-नज़र तमाशाई
हम डूब के गुज़रते जानिब-ए-साहिल
राज़-ए-उल्फत किनारों से कहा होता
तमाम रात चांदनी सुलगती रही
इज़हार-ए-वफ़ा आब्सारों से कहा होता
गुमसुम सा आसमाँ तनहा तनहा
तड़प दिल की चाँद तारों से कहा होता
हवाओं में तैरती तहरीर-ए-इश्क
आँखों की बातें बहारों से कहा होता
हम जान लुटाये बैठे हैं
इम्तहान-ए-अज़ल अंगारों से कहा होता.
- - शांतनु सान्याल
हजूम सा था हद-ए-नज़र तमाशाई
हम डूब के गुज़रते जानिब-ए-साहिल
राज़-ए-उल्फत किनारों से कहा होता
तमाम रात चांदनी सुलगती रही
इज़हार-ए-वफ़ा आब्सारों से कहा होता
गुमसुम सा आसमाँ तनहा तनहा
तड़प दिल की चाँद तारों से कहा होता
हवाओं में तैरती तहरीर-ए-इश्क
आँखों की बातें बहारों से कहा होता
हम जान लुटाये बैठे हैं
इम्तहान-ए-अज़ल अंगारों से कहा होता.
- - शांतनु सान्याल
कुछ गुमनाम पन्ने - --
इक लम्बी, खट्टी मीठी सी ज़िन्दगी
और लुकछुप करता बचपन-
पहाड़ी झरने की मानिंद बिखरते लम्हात
रेत पे लिख लिख कर किसी का नाम,
मुस्कराके मिटा देना --
अपनी ही परछाइयों से सहमते हुए
ज़माने के तमाम पहरे को
मुंह चिड़ाना, ओ खुबसूरत यादें --
शाम ढलते टूटे मंदिर के जानिब
दीप जलाने के बहाने
निगाहों से दिल की बात कहना
न कोई हसरत, न ही तकाज़ा
मासूम जज्बात, इश्क की बुनियाद
ओ ख्वाब जो कभी हकीक़त में ढल न सके -
ज़िन्दगी इक किताब जिसे पढ़ न सका कोई
पन्ने अपने आप जुढ़ते गए, दिन ब दिन-
मौसम की तरह रिश्तों के रंग, बदलते रहे
चाहत के तलबगार एक लम्बी फेहरिश्त -
हर कोई चाहे ढल जाऊं उसके सांचे में,
काश ओ गुमनाम पन्ने, किसीने पढ़ा होता
इक ग़ज़ल जो लबों पे आकार बिखर गयी वादियों में
आज भी फूल ओ खुशबुओं में उसके अक्श हैं मौजूद
वक़्त मिले कभी तो तलाश कीजिये
कुछ गुमनाम पन्ने--हवाओं में तैरती तहरीरें,
बादलों में पैगाम-ए मुहोब्बत, ओ इज़हार-ए-वफ़ा
जो कांच की तरह नाज़ुक, लेकिन बेदाग़ मुक़द्दस था .
-- शांतनु सान्याल
अपरिभाषित
सुदूर धूसर पहाड़ियों में, जब कभी दावानल धधक उठतें हैं ,
इक अजीब सी बेचैनी दिल के अन्दर होती है -
ओ फाल्गुनी रातें ,गर्म साँसों की तरह बहती बयारें
मध्य निशा ,रह रह कर चीखते मृग दल
सरसराते पीपल के सघन पत्ते , छाया पखेरू
थम थम कर रजनीगंधा का महकना
दूर तक परछाइयों का लगातार पीछा करना
ज़िन्दगी और मैं अक्सर अकेले में बातें करतें हैं
हिसाब करना बहोत ही मुश्किल है किसने, किसे, क्यों ?
मंज़िल से पहले ही धीरे से , खामोश चलते चलते
यूँ रास्ता बदल लिया अपना , जैसे कोई गुलदान टूट जाए
और हम कहें जाने भी दो ,शीशा ही था टूट गया -
टूटे रिश्ते और पहाड़ों में धधकती आग
बरसात का इंतजार नहीं करते
कौन किस गली में मिल जाये बादलों की तरह
जिसे बरसना है वो वादी और सेहरा में फर्क नहीं करते
हमें भी जीना है चाहे रात लम्बी हो या चंद लम्हात की
हिरण की दर्द भरी चीखें काश हम समझ पाते /
----शांतनु सान्याल
सुदूर धूसर पहाड़ियों में, जब कभी दावानल धधक उठतें हैं ,
इक अजीब सी बेचैनी दिल के अन्दर होती है -
ओ फाल्गुनी रातें ,गर्म साँसों की तरह बहती बयारें
मध्य निशा ,रह रह कर चीखते मृग दल
सरसराते पीपल के सघन पत्ते , छाया पखेरू
थम थम कर रजनीगंधा का महकना
दूर तक परछाइयों का लगातार पीछा करना
ज़िन्दगी और मैं अक्सर अकेले में बातें करतें हैं
हिसाब करना बहोत ही मुश्किल है किसने, किसे, क्यों ?
मंज़िल से पहले ही धीरे से , खामोश चलते चलते
यूँ रास्ता बदल लिया अपना , जैसे कोई गुलदान टूट जाए
और हम कहें जाने भी दो ,शीशा ही था टूट गया -
टूटे रिश्ते और पहाड़ों में धधकती आग
बरसात का इंतजार नहीं करते
कौन किस गली में मिल जाये बादलों की तरह
जिसे बरसना है वो वादी और सेहरा में फर्क नहीं करते
हमें भी जीना है चाहे रात लम्बी हो या चंद लम्हात की
हिरण की दर्द भरी चीखें काश हम समझ पाते /
----शांतनु सान्याल
जाने किस ओर मुड़ गए वो सभी बंजारे बादल
जोगी जैसा मासूम चेहरा, मरहमी दुवागो हाथ
आमीन से पहले,जाने कब व् क्यों लहुलुहान हुए
बूढ़ा बरगद, सुरमई सांझ, पक्षियों का कोलाहल
पलक झपकते, जाने क्यों ये सब सुनसान हुए
खो से गए कहीं दूर, मुस्कराहटों के वो झुरमुट
आईने का शहर, और भीड़ में हम अनजान हुए
स्याह , खामोश, बेजान, बंद खिड़की ओ दरवाज़े
संग-ए-दिल,मुस्ससल दस्तक, हम पशेमान हुए
ज़िन्दगी भर दोहराया,आयत,श्लोक, पाक किताबें
मासूम की चीख न समझे,जी हाँ सभी बेईमान हुए
जाने किस देश में बरसेंगे मोहब्बत के गहरे बादल,
ज़मीं,गुल-ओ-दरख़्त,लेकिन अभी तो वीरान हुए .
----शांतनु सान्याल
एक लम्बी रात रहस्मयी
धूमिल आकाश, सूर्य अस्तगामी
अलस मरुभूमि,सांझ बोझिल
प्रवासी विह्ग, अन्तरिक्ष विशाल
कुछ अवाक चेहरे, अनजान शहर
अज्ञात भविष्य, बूँद बूँद स्मृति
देश,माटी,नदी,पहाड़,समुद्र,वर्षा
शरत, चन्द्रमा,और अश्रु घनीभूत
मौसमी पुष्प, सुवासित वातायन
बच्चों की किलकारियां, अतुलनीय
माँ की झिड़क, और आलिंगन
जन अरणय, रेल का गुज़ारना
उदास आँखों से छुटता अपनापन
विमान का अकस्मात् उड़ना
और एक लम्बी रात रहस्मयी /
---शांतनु सान्याल
अलस मरुभूमि,सांझ बोझिल
प्रवासी विह्ग, अन्तरिक्ष विशाल
कुछ अवाक चेहरे, अनजान शहर
अज्ञात भविष्य, बूँद बूँद स्मृति
देश,माटी,नदी,पहाड़,समुद्र,वर्षा
शरत, चन्द्रमा,और अश्रु घनीभूत
मौसमी पुष्प, सुवासित वातायन
बच्चों की किलकारियां, अतुलनीय
माँ की झिड़क, और आलिंगन
जन अरणय, रेल का गुज़ारना
उदास आँखों से छुटता अपनापन
विमान का अकस्मात् उड़ना
और एक लम्बी रात रहस्मयी /
---शांतनु सान्याल
वक़्त के पहले
इक उम्र से तलाश थी जिसकी
निग़ाह दर निग़ाह भटकते रहे हम
वो जो मेरे अश्क से था तर ब तर
दिल के किसी कोने में छुपा हुआ गुम सुम सा डरा डरा - - - - - -
इक ख्याल, कमसिन अहसास
दरवाज़े के इक कोने में
किसी नादान बच्चे की तरह
अक्सर छुप कर लिबास बदलता हुआ
दुनिया की निगाहों से बचता रहा
आज बात कुछ और है,
वो नन्हा सा मासूम कहीं खो सा गया
अब वो खुद को देखता है,
बेलिबास आईने के सामने -और अपनी शख्सियत को सजाता है,
दरवाज़े के बाहर बेचने के लिए
ज़माने ने उसे वक़्त के पहले ही
जवान बना छोड़ा ,
05 मई, 2011
ज़िन्दगी
इक लम्बी, खट्टी मीठी सी ज़िन्दगी
और लुकछुप करता बचपन-
पहाड़ी झरने की मानिंद बिखरते लम्हात
रेत पे लिख लिख कर किसी का नाम,
मुस्कराके मिटा देना --
अपनी ही परछाइयों से सहमते हुए
ज़माने के तमाम पहरे को
मुंह चिड़ाना, ओ खुबसूरत यादें --
शाम ढलते टूटे मंदिर के जानिब
दीप जलाने के बहाने
निगाहों से दिल की बात कहना
न कोई हसरत, न ही तकाज़ा
मासूम जज्बात, इश्क की बुनियाद
ओ ख्वाब जो कभी हकीक़त में ढल न सके -
ज़िन्दगी इक किताब जिसे पढ़ न सका कोई
पन्ने अपने आप जुढ़ते गए, दिन ब दिन-
मौसम की तरह रिश्तों के रंग, बदलते रहे
चाहत के तलबगार एक लम्बी फेहरिश्त -
हर कोई चाहे ढल जाऊं उसके सांचे में,
काश ओ गुमनाम पन्ने, किसीने पढ़ा होता
इक ग़ज़ल जो लबों पे आकार बिखर गयी वादियों में
आज भी फूल ओ खुशबुओं में उसके अक्श हैं मौजूद
वक़्त मिले कभी तो तलाश कीजिये
कुछ गुमनाम पन्ने--हवाओं में तैरती तहरीरें,
बादलों में पैगाम-ए मुहोब्बत, ओ इज़हार-ए-वफ़ा
जो कांच की तरह नाज़ुक, लेकिन बेदाग़ मुक़द्दस था /
----शांतनु सान्याल
और लुकछुप करता बचपन-
पहाड़ी झरने की मानिंद बिखरते लम्हात
रेत पे लिख लिख कर किसी का नाम,
मुस्कराके मिटा देना --
अपनी ही परछाइयों से सहमते हुए
ज़माने के तमाम पहरे को
मुंह चिड़ाना, ओ खुबसूरत यादें --
शाम ढलते टूटे मंदिर के जानिब
दीप जलाने के बहाने
निगाहों से दिल की बात कहना
न कोई हसरत, न ही तकाज़ा
मासूम जज्बात, इश्क की बुनियाद
ओ ख्वाब जो कभी हकीक़त में ढल न सके -
ज़िन्दगी इक किताब जिसे पढ़ न सका कोई
पन्ने अपने आप जुढ़ते गए, दिन ब दिन-
मौसम की तरह रिश्तों के रंग, बदलते रहे
चाहत के तलबगार एक लम्बी फेहरिश्त -
हर कोई चाहे ढल जाऊं उसके सांचे में,
काश ओ गुमनाम पन्ने, किसीने पढ़ा होता
इक ग़ज़ल जो लबों पे आकार बिखर गयी वादियों में
आज भी फूल ओ खुशबुओं में उसके अक्श हैं मौजूद
वक़्त मिले कभी तो तलाश कीजिये
कुछ गुमनाम पन्ने--हवाओं में तैरती तहरीरें,
बादलों में पैगाम-ए मुहोब्बत, ओ इज़हार-ए-वफ़ा
जो कांच की तरह नाज़ुक, लेकिन बेदाग़ मुक़द्दस था /
----शांतनु सान्याल
04 मई, 2011
काश जान पाते قاش جان پاتے
वो आदमी जो फूटपाथ पे
وو آدمی جو فوٹ پاتھ پے
रात दिन, धुप छांव, गर्मी सर्दी
رات، دیں ، دھوپ چھاؤں
अपने हर पल गुज़ार गया
اپنے ہر پل گزار گیا
काश जान पाते उसके ख्वाबों में
قاش جان پاتے اسکے خوابوں میں
ज़िन्दगी का अक्श क्या था //
زندگی کا اقص کیا تھا
वो शक्स रोज़ झुकी पीठ लिए
وو شقص روز جھکی پیٹھ لئے
बड़ी मुश्किल से रिक्शा चलाता हुवा
باڈی مشکل سے اکشا چلاتا ہوا
कल शाम गिर कर उठ न पाया
کل شام گر کر اٹھ نہ پایا
काश जान पाते कभी उसके दिल में
قاش جان پاتے کے اسکے دل میں
सुबह की तस्वीर क्या थी //
صبح کی صراط کیا تھی
वो चेहरा गुमसुम रेस्तरां में
وو چہرہ گمسم ریستراں میں
आधी रात ढले काम करता रहा
آدھی رات کام کرتا رہا
उम्र भर गालियाँ सुनता रहा
عمر بھر گالیاں سنتا رہا
काश जान पाते उसके बचपन के
قاش جان پاتے کہ اسکے بچپن کے
हसीं लम्हात क्या थे //
حسیں لمحات کیا تھے
एक बूढ़ा माथे पे बोझ लादे हुए
ایک بوڑھا ماتھے پے بوجھ لادے ہے
मुक्तलिफ़ रेलों का पता देता रहा
مختلف ریلوں کا پتہ دیتا رہا
मुद्दतों प्लेटफ़ॉर्म में तनहा ही रहा
مدّتوں پلاتفارم میں تنہا ہی رہا
काश जान पाते उसकी
قاش جان پاتے اسکی
मंज़िल का पता क्या था //
مزل کا پتہ کیا تھا
शहर के उस बदनाम बस्ती में
شہر کے اس بدنم بستی میں
पुराने मंदिर के ज़रा पीछे
پرانے مندر کے ذرا پیچھے
मुगलिया मस्जिद के बहोत करीब
مغلیہ مسجد کے بھوت قریب
शिफर उदास वो बूढी निगाहें
شیفر اداس وو بوڑھی نغاہیں
तकती हैं गुज़रते राहगीरों को
تکتیں گزرتے راہ گیروں کو
काश जान पाते उसकी नज़र में
قاش جان پاتے اسکی نظر میں
मुहब्बत के मानि क्या थे //
مھوبّت کے مانی کیا تھے
वृद्धाश्रम में अनजान
وریدحہٰ آشرم میں انجان
भूले बिसरे वो तमाम आँखें
بھولے بسرے وو تمام آنکھے
झुर्रियों में सिमटी जिंदगी
جھرریوں میں سمٹی زندگی
काश जान पाते, वो उम्मीद की गहराई
قاش جان پاتے وو امید کی گہری
जब पहले पहल तुमने चलना सिखा था //
جب پہلے پھل تھمنے چلنا سیکھا تھا
वो मुसाफिरों की भीड़ , कोलाहल
وو مسافروں کی بھیڑھ، کولاحال
जो बम के फटते ही रेत की मानिंद
جو بم کے پھٹے ہی ریت کی مانند
बिखर गई खून और हड्डियों में
بکھر گئی خون اور ہددیوں میں
काश जान पाते के, उनके लहू
قاش جان پاتے انکے لہو
का रंग हमसे अलहदा न था //
کا رنگ ہمسے الحدا نہ تھا
सिसकियों की ज़बाँ भी होती है
سسکیوں کی بھی زباں ہوتی ہے
करवट बदलती परछाइयाँ
کروٹ بدلی پرچھائیاں
और सुर्ख भीगी पलकों में कहीं ,
اور سرخ بھیگی پلکوں میں کہیں
काश हम जान पाते खुद के सिवाय
قاش ہم جان پاتے خود کے صوا
ज़माने में ज़िन्दगी जीतें हैं और भी लोग //
زمانے میں زندگی جیتیں ہیں اور بھی لوگ
وو آدمی جو فوٹ پاتھ پے
रात दिन, धुप छांव, गर्मी सर्दी
رات، دیں ، دھوپ چھاؤں
अपने हर पल गुज़ार गया
اپنے ہر پل گزار گیا
काश जान पाते उसके ख्वाबों में
قاش جان پاتے اسکے خوابوں میں
ज़िन्दगी का अक्श क्या था //
زندگی کا اقص کیا تھا
वो शक्स रोज़ झुकी पीठ लिए
وو شقص روز جھکی پیٹھ لئے
बड़ी मुश्किल से रिक्शा चलाता हुवा
باڈی مشکل سے اکشا چلاتا ہوا
कल शाम गिर कर उठ न पाया
کل شام گر کر اٹھ نہ پایا
काश जान पाते कभी उसके दिल में
قاش جان پاتے کے اسکے دل میں
सुबह की तस्वीर क्या थी //
صبح کی صراط کیا تھی
वो चेहरा गुमसुम रेस्तरां में
وو چہرہ گمسم ریستراں میں
आधी रात ढले काम करता रहा
آدھی رات کام کرتا رہا
उम्र भर गालियाँ सुनता रहा
عمر بھر گالیاں سنتا رہا
काश जान पाते उसके बचपन के
قاش جان پاتے کہ اسکے بچپن کے
हसीं लम्हात क्या थे //
حسیں لمحات کیا تھے
एक बूढ़ा माथे पे बोझ लादे हुए
ایک بوڑھا ماتھے پے بوجھ لادے ہے
मुक्तलिफ़ रेलों का पता देता रहा
مختلف ریلوں کا پتہ دیتا رہا
मुद्दतों प्लेटफ़ॉर्म में तनहा ही रहा
مدّتوں پلاتفارم میں تنہا ہی رہا
काश जान पाते उसकी
قاش جان پاتے اسکی
मंज़िल का पता क्या था //
مزل کا پتہ کیا تھا
शहर के उस बदनाम बस्ती में
شہر کے اس بدنم بستی میں
पुराने मंदिर के ज़रा पीछे
پرانے مندر کے ذرا پیچھے
मुगलिया मस्जिद के बहोत करीब
مغلیہ مسجد کے بھوت قریب
शिफर उदास वो बूढी निगाहें
شیفر اداس وو بوڑھی نغاہیں
तकती हैं गुज़रते राहगीरों को
تکتیں گزرتے راہ گیروں کو
काश जान पाते उसकी नज़र में
قاش جان پاتے اسکی نظر میں
मुहब्बत के मानि क्या थे //
مھوبّت کے مانی کیا تھے
वृद्धाश्रम में अनजान
وریدحہٰ آشرم میں انجان
भूले बिसरे वो तमाम आँखें
بھولے بسرے وو تمام آنکھے
झुर्रियों में सिमटी जिंदगी
جھرریوں میں سمٹی زندگی
काश जान पाते, वो उम्मीद की गहराई
قاش جان پاتے وو امید کی گہری
जब पहले पहल तुमने चलना सिखा था //
جب پہلے پھل تھمنے چلنا سیکھا تھا
वो मुसाफिरों की भीड़ , कोलाहल
وو مسافروں کی بھیڑھ، کولاحال
जो बम के फटते ही रेत की मानिंद
جو بم کے پھٹے ہی ریت کی مانند
बिखर गई खून और हड्डियों में
بکھر گئی خون اور ہددیوں میں
काश जान पाते के, उनके लहू
قاش جان پاتے انکے لہو
का रंग हमसे अलहदा न था //
کا رنگ ہمسے الحدا نہ تھا
सिसकियों की ज़बाँ भी होती है
سسکیوں کی بھی زباں ہوتی ہے
करवट बदलती परछाइयाँ
کروٹ بدلی پرچھائیاں
और सुर्ख भीगी पलकों में कहीं ,
اور سرخ بھیگی پلکوں میں کہیں
काश हम जान पाते खुद के सिवाय
قاش ہم جان پاتے خود کے صوا
ज़माने में ज़िन्दगी जीतें हैं और भी लोग //
زمانے میں زندگی جیتیں ہیں اور بھی لوگ
شانتانو سانیال -
शांतनु सान्याल
13 अप्रैल, 2011
कटाल के फूल
हमने यूँ छुपा ली, लोग समझे की
दर्द की इन्तहां हो गई -
दरअसल किसी की मुहोब्बत ने हमें
सख्त पत्थरों में तब्दील कर दिया,
ज़िद्दी हवाओं ने आखिर अपना रुख़
मोड़ा, लड़ाकू तूफान समझौता नहीं
जानता, कभी कभी प्यार में खुबसूरत
हार में भी जीत की महक होती है,
चट्टान की दरारों में अक्सर कटाल के
फूल खिलते देखे हम ने, तुम चाह कर
भी दामन बचा न पाए -
शबनमी बूंदों की तरह ज़िन्दगी में
बूंद बूंद बिखरते चले गए, कंटीला ही
सही, मेरा वजूद तुम्हें अपना बना गया - -
- शांतनु सान्याल
दर्द की इन्तहां हो गई -
दरअसल किसी की मुहोब्बत ने हमें
सख्त पत्थरों में तब्दील कर दिया,
ज़िद्दी हवाओं ने आखिर अपना रुख़
मोड़ा, लड़ाकू तूफान समझौता नहीं
जानता, कभी कभी प्यार में खुबसूरत
हार में भी जीत की महक होती है,
चट्टान की दरारों में अक्सर कटाल के
फूल खिलते देखे हम ने, तुम चाह कर
भी दामन बचा न पाए -
शबनमी बूंदों की तरह ज़िन्दगी में
बूंद बूंद बिखरते चले गए, कंटीला ही
सही, मेरा वजूद तुम्हें अपना बना गया - -
- शांतनु सान्याल
07 अप्रैल, 2011
संभवतः
सुबह फूलों की बहार वो भीगा रविवार
सहसा पुराने दर्पण का टूट जाना
हाथों से फिसल ज़मीं पर बिखर जाना
कुहरा मय आकाश, धूसर बादलों के दाग़
हस्त चिन्हों की तरह स्थूल
वाष्प कणिकाएं , खिडकियों के शीशे
आईने के टुकड़ों का संग्रह
आईने के टुकड़ों का संग्रह
फूलों के गमले, कुछ अनकही बातें
पुराने ख़तों का उड़ उड़ बिखर जाना
अर्ध पढ़ी किताब के पृष्ठों का आन्दोलन
अर्ध पढ़ी किताब के पृष्ठों का आन्दोलन
दरवाज़े पर दस्तक का आभास
सोंधी ख़ुश्बू संभवतः वृष्टि आगमन
एक शिशु हाथों में लिए नन्हा सा फूल
कहे आओ मेरे साथ बाहर उड़तीं हैं
कितनी रंग बिरंगी तितलियाँ
आँखों में जीने की उम्मीद
बादलों का ज़ोरों से बिखर जाना.
--- शांतनु सान्याल
--- शांतनु सान्याल
05 अप्रैल, 2011
सबब- ए - रतजगा
गहराइयाँ सांसों की, तुम जान ही न पाए सतह पर बहे चाँद का अक्श लिए
छू तो लिया हमको बेक़रारी में यूँ ही
दिल की नाज़ुक परतों तक कभी लेकिन
पहुंच ही न पाए,
आँखों तलक आ रुक सी जाती हैं आहटें
शीशे की ज़मीं थी शायद तुम चले ज़रूर
लेकिन नक्शों क़दम छोड़ न पाए
ये तलाश की आती हैं अनाम ख़ुशबू कहाँ
से, खिड़कियाँ खोलीं, परदे सरकाए
दूर तलक देखा, थी मुसलसल ख़ामोशी
बरस रही थी चांदनी या टूट रहे थे तारे
ये खलिस दिल की, ये बेचैनी का आलम
सबबे रतजगा लेकिन तुम
जान ही न पाए !
--- शांतनु सान्याल
22 मार्च, 2011
कहीं बरसी हैं घटायें, हवाओं में है ताज़गी
ये गीलापन छुपा ले गईं आँखों की नमी
पलकों की वादियों में फिर खिलने लगे हैं
फूल, संवार भी लो बिखरे ज़ुल्फ़ परेशां !
कि ज़िन्दगी का सफ़र अभी है बहुत बाक़ी,
--- शांतनु सान्याल
ये गीलापन छुपा ले गईं आँखों की नमी
पलकों की वादियों में फिर खिलने लगे हैं
फूल, संवार भी लो बिखरे ज़ुल्फ़ परेशां !
कि ज़िन्दगी का सफ़र अभी है बहुत बाक़ी,
--- शांतनु सान्याल
16 मार्च, 2011
नज़्म
जो नज़र झुके न किसी के दर्द में भीग कर
ख़ुद को तबाह कर जाती है इक दिन दर्द बन कर,
ये ज़िद की मैं हूँ सिर्फ़ शाहे कायनात इस दौर का
ख़लाओं में भटकती हैं तमाम रूहें मौत बन कर,
वो कोई ग़ैर नहीं मेरा ही साया था हमराह चला
छलता रहा वही हर क़दम मेरी चाहत बन कर,
मेरी ज़ात है सिर्फ़ इक ख़ुदा की मख़लूक़ , ये सोच
न डूब ले जाए वक़्त के क़ब्ल क़यामत बन कर,
पत्थरों में भी हैं देवता, ये है इश्क ए इन्तहां
उसने आदमी मुझे बनाया मेरी ही चाहत बन कर,
हर शख्स में देखूं ख़ुदा की मूरत मैं बेपनाह
बिखर जाऊं सुखी वादियों में आबे हयात बन कर,
किसी के अश्क, ग़र कर न सके दिल को तरबतर
जीना ही क्या ऐसा , ख्वाब ओ ख्यालात बन कर,
जी हाँ, बुत परस्त हूँ मैं मुझे हर सै से है मुहोब्बत
अह्सासे वफ़ा न बुझने दे मुझे ख़ुद बरसात बन कर,
अहमियत इसी में है कि मिट जाऊं किसी के लिए
- - शांतनु सान्याल
15 मार्च, 2011
अपरिचित मुख
न जाने कौन थे वो लोग जो पत्थरों में
आग से लिख गए अनगिनत जिवंत कविताएं
आज भी पठारों में खिलते हैं झरबेरी
हल्की बूंदों से भी भरती हैं मृत मरू सरिताएं
जाने क्या बात थी उनमें की गूंजती हैं
आवाज़ें, मंदिर कलश को छुएं अतृप्त भावनाएं
कुछ तो रहस्य था उनकी इस आत्मीयता में
वो हर पल हर डगर उम्मीदों की अलख जगाएं
नदी घाटों में वृन्द आरती गढ़े अलौकिक -
अनुभूति, चहुँ दिशा निसर्ग वैदिक ऋचा दोहराएँ.
--- शांतनु सान्याल
12 मार्च, 2011
नज़्म
ये वही शख्स है जिसने दी थीं झूठी गवाहियाँ
ये वही रक़ीब है मेरा जो रहा मुद्दतों बनके रहनुमां
न पूछो हस्र ए मुहोब्बत, ऐ डूबते सितारों मुझसे
ये वही ज़मीं है मेरी और मुस्कराता वही आसमाँ
लिपटा रहा आस्तींसे ताउम्र नफ्से दोस्त बनकर
ये वही जगह है, कभी रौशन था मेरा भी आशियाँ !
वो जो कहते थे कि हूँ मैं मिशाले हुस्न बेपनाह
वही आईना है वही चेहरा मेरा और ये छाइयाँ.
कभी कोई मंदिर हुआ करता था यहीं कहीं क़रीब
आज बाज़ारे जिस्त में रहती हैं मशहूर हस्तियाँ.
न जाने कौन सी शै थी जो ले गई काजल चुराकर
ये वही उदास आँखें तकतीं हैं खुद की परछाइयां .
यहीं कहीं से उठा था धूल का बवंडर बहुत ऊपर
ये वही है फ़िज़ा वही रास्ते वही बिखरता कारवां.
यहीं आसपास ख्वाबों ने ली थी कभी आखरी साँसें
हदे नज़र शायद यहीं कहीं हो रौशन मज़ारे बागबां.
वो दहकते मशालों वाले हाथ वही हिकारत की नज़र
अब भी छलते हैं वो ज़िन्दगी, आंसू व् तनहाइयाँ.
कौन गुज़रा है टपकते खून भरे क़दमों से यहाँ
फिसलन भरी है क्यूँ दर्द की ये राहे मेहरबानियाँ.
मैं उठा तो लूँ तीरों कमान, अहदे वफ़ा फिरसे
चाहत के सफ़र में लेकिन कम नहीं हैं दुस्वारियां.
सरकते पर्दों से झांकती हैं क़हर भरी निगाहें
राख़ के बादिलों में भी क्या होती हैं बिजलियाँ.
बरसने की ख्वाहिश लिए जागता रहा उम्र भर मैं
क्यूँ फिर नहीं सुलगतीं ये खामोश सूखी वादियाँ.
--- शांतनु सान्याल
09 मार्च, 2011
ग़ज़ल - - इंद्रजाल सा आकाश
ये इंद्रजाल सा आकाश, अधखुली सीप सा मन
झांकती हैं नन्हीं सी किरण, अँधेरे के आर पार,
कोई मासूम हथेली छुपाये रखे हों जैसे जुगनू
उँगलियों के दरारों से जो निकल जाएँ बार बार,
ख़ुशी की उम्र बढ़ न पाई सींचा उसे निशि दिन
बौने पौधों में न फूल खिले, लौटती रहीं बहार,
जीवन के ताने बाने में बिनीं रेशमी सपनों की
डोरी, हर वक़्त संवारा प्रति पल टूटे तार तार ,
रात गुज़रे कौन रंग जाता है रोज़ पूरब की रेखा
अनचाहे न जाने रोज़ दे जाता है,जीवन उधार,
ये सलीब रहा ज़िन्दगी भर मेरा जिगरी दोस्त
कांधे के सिवाय इसका नहीं कोई भी आधार ,
कहाँ छोड़ आऊं उम्मीद भरे ये इर्द गिर्द चेहरे
उदास लम्हों में भी मुस्कुराते हैं ये बेरंग दीवार,
--- शांतनु सान्याल
झांकती हैं नन्हीं सी किरण, अँधेरे के आर पार,
कोई मासूम हथेली छुपाये रखे हों जैसे जुगनू
उँगलियों के दरारों से जो निकल जाएँ बार बार,
ख़ुशी की उम्र बढ़ न पाई सींचा उसे निशि दिन
बौने पौधों में न फूल खिले, लौटती रहीं बहार,
जीवन के ताने बाने में बिनीं रेशमी सपनों की
डोरी, हर वक़्त संवारा प्रति पल टूटे तार तार ,
रात गुज़रे कौन रंग जाता है रोज़ पूरब की रेखा
अनचाहे न जाने रोज़ दे जाता है,जीवन उधार,
ये सलीब रहा ज़िन्दगी भर मेरा जिगरी दोस्त
कांधे के सिवाय इसका नहीं कोई भी आधार ,
कहाँ छोड़ आऊं उम्मीद भरे ये इर्द गिर्द चेहरे
उदास लम्हों में भी मुस्कुराते हैं ये बेरंग दीवार,
--- शांतनु सान्याल
08 मार्च, 2011
नज़्म
अफ़सोस क्या करें हम ये रश्मे दुनिया है -
निभा जाओ तुम भी ज़माने के दस्तूर,
न पहचाने की वो अदायगी है ख़ूबसूरत
हैं टूटती बूंदें आखिर बिखरने को मजबूर,
हिसाब क्या करें सुबह की धूप के लिए -
यूँ भी ज़िन्दगी में दर्दो अलम हैं भरपूर,
ये सितारों की भीड़, फिर रात की नीलामी
ख़्वाबों न छुओ मुझे, हूँ मैं थकन से चूर,
वो सभी मरहम दे न सके राहतें उम्रभर -
लौटा दिए, माना है मंज़िल बहुत ही दूर,
न देखो मुझे फिर उसी अंदाज़े वफ़ा से
ग़र ज़िन्दगी रही तो लौट आएंगे ज़रूर,
--- शांतनु सान्याल
05 मार्च, 2011
नज़्म - - अनकही बातें
टूटतीं लहरों में जीने की उम्मीद बंधे
अभी तो डूबा है, सूरज सागर पार
शाम के धुंधलके में सांस लेतीं हैं -
अनकही बातें, कैसे कहूँ तुमसे वो
दर्दे बेक़रां, कांप से जाते हैं ओंठ
सहम सी जाती हैं जां, पत्तों की
ये सरसराहट है, या टूट टूट जाये
कोमल शाखों से अरमानों के ओस,
ये समंदर भी क्या चीज़ है, तकता
हूँ, मैं बड़ी हसरत से प्यास लिए -
इक बूंद में जैसे ज़िन्दगी हो शामिल,
उसे बरसना ही नहीं जब क्या कीजे
ये अँधेरा है, या कोई बादलों का साया
छू तो जाए सारा बदन हवाओं की तरह
दिल ही छुट जाए तो कीजे।
--- शांतनु सान्याल
02 मार्च, 2011
मधुमास की छुअन
मधुमास की छुअन
वो ख़ूबसूरत इत्र की शीशी अब भी
हमने रखी है, बहुत ही सहेज के -
सुगंध है ओझल, अहसास बाक़ी !
जी चाहे अक्सर की सजा दूँ तुम्हें
फिर मौसमी फूलों से, दायरे हैं -
सिमटे,ज़ख़्म के गुच्छे हैं वज़नी,
झुक सी जातीं हैं निगाहें कहीं पे
जा कर, ये आग की लपटें हैं या -
फिर सुलगती हैं, अनबुझी यादें,
कौन है,न जाने शाम ढलते -
सजा जाता है आहिस्ते ख़ामोशी,
दूर तलक फिर खिले हैं बुरुंस
पहाड़ी में फिर लगे हैं शायद
जुगनुओं के मेले, झरनों में हैं
बहती मधुमास की छुअन धीमे धीमे,
--- शांतनु सान्याल
वो ख़ूबसूरत इत्र की शीशी अब भी
हमने रखी है, बहुत ही सहेज के -
सुगंध है ओझल, अहसास बाक़ी !
जी चाहे अक्सर की सजा दूँ तुम्हें
फिर मौसमी फूलों से, दायरे हैं -
सिमटे,ज़ख़्म के गुच्छे हैं वज़नी,
झुक सी जातीं हैं निगाहें कहीं पे
जा कर, ये आग की लपटें हैं या -
फिर सुलगती हैं, अनबुझी यादें,
कौन है,न जाने शाम ढलते -
सजा जाता है आहिस्ते ख़ामोशी,
दूर तलक फिर खिले हैं बुरुंस
पहाड़ी में फिर लगे हैं शायद
जुगनुओं के मेले, झरनों में हैं
बहती मधुमास की छुअन धीमे धीमे,
--- शांतनु सान्याल
مدھماس کی چھوون
خوبصورت عطر کی شیشی
ہمنے رکھی ہے ، بہت ہی سہیج کر - سگندہ ہے اوجھل ، احساس باقی
جی چاہے اقسر کی سجا دوں تمہیں
پھر موسمی پھولوں سے ، دایرے ہیں
پھر موسمی پھولوں سے ، دایرے ہیں
سمٹے ، زخم کے گچچھے ہیں وزنی
جھک سی سی جاتیں ہیں نغاہیںکہیں پے
جا کر ، یہ آگ کی لپٹیں ہیں یا
جا کر ، یہ آگ کی لپٹیں ہیں یا
پھر سلگتی ہیں ، انبجھی یادیں
کون ہے نہ جانے شام ڈھلتے
سجا جاتا ہے آھستے خاموشی
سجا جاتا ہے آھستے خاموشی
دور تک پھر کھلے ہیں برنس
جگنوؤں کے میلے ، جھرنوں میں ہیں
جگنوؤں کے میلے ، جھرنوں میں ہیں
بہتی مدھماس کی چھن دھیمے دھیمے
شانتانو سانیال -
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past
-
नेपथ्य में कहीं खो गए सभी उन्मुक्त कंठ, अब तो क़दमबोसी का ज़माना है, कौन सुनेगा तेरी मेरी फ़रियाद - - मंचस्थ है द्रौपदी, हाथ जोड़े हुए, कौन उठेग...
-
मृत नदी के दोनों तट पर खड़े हैं निशाचर, सुदूर बांस वन में अग्नि रेखा सुलगती सी, कोई नहीं रखता यहाँ दीवार पार की ख़बर, नगर कीर्तन चलता रहता है ...
-
कुछ भी नहीं बदला हमारे दरमियां, वही कनखियों से देखने की अदा, वही इशारों की ज़बां, हाथ मिलाने की गर्मियां, बस दिलों में वो मिठास न रही, बिछुड़ ...
-
जिसे लोग बरगद समझते रहे, वो बहुत ही बौना निकला, दूर से देखो तो लगे हक़ीक़ी, छू के देखा तो खिलौना निकला, उसके तहरीरों - से बुझे जंगल की आग, दोब...
-
उम्र भर जिनसे की बातें वो आख़िर में पत्थर के दीवार निकले, ज़रा सी चोट से वो घबरा गए, इस देह से हम कई बार निकले, किसे दिखाते ज़ख़्मों के निशां, क...
-
शेष प्रहर के स्वप्न होते हैं बहुत - ही प्रवाही, मंत्रमुग्ध सीढ़ियों से ले जाते हैं पाताल में, कुछ अंतरंग माया, कुछ सम्मोहित छाया, प्रेम, ग्ला...
-
दो चाय की प्यालियां रखी हैं मेज़ के दो किनारे, पड़ी सी है बेसुध कोई मरू नदी दरमियां हमारे, तुम्हारे - ओंठों पे आ कर रुक जाती हैं मृगतृष्णा, पल...
-
वो किसी अनाम फूल की ख़ुश्बू ! बिखरती, तैरती, उड़ती, नीले नभ और रंग भरी धरती के बीच, कोई पंछी जाए इन्द्रधनु से मिलने लाये सात सुर...
-
कुछ स्मृतियां बसती हैं वीरान रेलवे स्टेशन में, गहन निस्तब्धता के बीच, कुछ निरीह स्वप्न नहीं छू पाते सुबह की पहली किरण, बहुत कुछ रहता है असमा...
-
बिन कुछ कहे, बिन कुछ बताए, साथ चलते चलते, न जाने कब और कहाँ निःशब्द मुड़ गए वो तमाम सहयात्री। असल में बहुत मुश्किल है जीवन भर का साथ न...


















