चलो खो जाएँ ---
दिल चाहे आज, खो जाएँ कहीं
दूर नीली वादियों में-
तिलिस्मी चाँद, निशाचर पखेरू,
तिलिस्मी चाँद, निशाचर पखेरू,
अनजान खुशबु-
अरण्य फूलों की,यायावर ख्यालात
अरण्य फूलों की,यायावर ख्यालात
और तुम हो साथ,
न करो तुम मुझसे कोई सवालात,
न करो तुम मुझसे कोई सवालात,
न मैं ही जवाब दूँ /
किरणों के रास्ते, अरमानों के हमराह,
किरणों के रास्ते, अरमानों के हमराह,
कोई और जहाँ, चलो खो जाएँ
चलो तलाश करें, उफक से कहा है
चलो तलाश करें, उफक से कहा है
अपनी मुहोब्बत की तरह /
---शांतनु सान्याल
---शांतनु सान्याल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें