03 मार्च, 2014

उन्मुक्त आकाश - -

उस संकुचित परिधि के बाहर  
भी है एक विशाल दुनिया, 
कभी स्वयं से बाहर 
निकल कर 
तो देखें, 
प्रतिबिंबित किरणों का दोष -
कुछ भी न था, अनुकूल 
बीज ही थे अंकुरित
पौधे, प्रकृत -
सत्य 
को झुठलाना नहीं सहज, ये 
उभरती है अदृश्य 
शक्तियों के 
साथ 
अप्रत्याशित रूप से, तमाम -
बही ख़ाते रहे शून्य 
अंत में, टूटते 
तारे को 
को न थाम पाया, वो विस्तीर्ण 
नील आकाश - - 

* * 
- शांतनु सान्याल 


http://sanyalsduniya2.blogspot.com/
StairWindow

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past