14 नवंबर, 2013

न करना मुकम्मल यक़ीं - -

चलो तोड़ दिया हमने भी अहद क़दीमी,
कब तक कोई जीए, यूँ सीने में
समेटे अहसास ज़िन्दान,
तुम्हारा वजूद चाहे
इक मुश्त खुली
हवा !
फिर फ़िज़ाओं में है दस्तक बाद ए सुबह
की, तुम्हें हक़ है बेशक, परवाज़ -
वादी, चलो हमने भी खोल
दिया सीने के सभी
दरवाज़े क़फ़स,
बुलाती हैं
फिर तुम्हें, फूलों से लबरेज़ गलियां, न -
भूलना लेकिन, मेरे दिल का वो
दाइमी पता, बहुत मुश्किल
होगी अगर भटक
जाओ राह
चलते, हरगिज़ मौसम पे मेरी जां, न - -
करना मुकम्मल यक़ीं, न जाने
किस मोड़ पे दे  जाए, इक
ख़ूबसूरत धोका - -

* *
- शांतनु सान्याल
http://sanyalsduniya2.blogspot.com/
Realistic paintings of Russian painter Vladimir Maksanov

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (16-11-2013) "जीवन नहीं मरा करता है" चर्चामंच : चर्चा अंक - 1431” पर होगी.
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है.
    सादर...!

    जवाब देंहटाएं
  2. हर पल बदलती दुनिया----ना करना मुक्कमल यकीं,किस मोड पर दे जांय इक खूबसूरत धोका,
    खूबसूरत बन पडीं दिल की बातें

    जवाब देंहटाएं
  3. मौसम पे न करना मुकम्मल यकीं ,
    ना जाने किस मोड पर दे जाए एक खूबसूरत धोका।
    बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी आदरणीय मित्रों को असंख्य धन्यवाद - - नमन सह.

    जवाब देंहटाएं
  5. भावपूर्ण रचना बहुत बधाई आपको ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी आदरणीय मित्रों को असंख्य धन्यवाद - - नमन सह.

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past