14 जनवरी, 2013

इक मेरे सिवाय - -


तेरी साँसों में कहीं, आज भी महकती है,
मेरी भावनाओं की ख़ुशबू, मानो या
न मानो, आज भी गहरी आँखों
में हैं कहीं, मुझे पाने की 
अथक चाहत, जिसे 
तूने मृगतृषा 
समझा, 
वो कुछ और नहीं, मेरी मुहोब्बत की थी 
तपन, अब तलक तेरी हस्ती में 
हूँ मैं शामिल, इस मरू 
प्रांतर में इक मेरे 
सिवाय कोई 
बादल
का साया नहीं, और यही वजह है जो -
मुझे मुहाजिर होने नहीं देता,
* * 
- शांतनु सान्याल  
 art by Alexei Butirskiy

http://sanyalsduniya2.blogspot.com/

2 टिप्‍पणियां:

  1. जब्त जर्रों में है इक तमन्ना लेकर..,

    पोशगुल हो ठहरी है शबनम..,

    तेरे कदमों की आहट के..,

    नर्म दबिश के तले..,

    दम दिलासे..,

    में हूँ मैं..,

    के आहो उफ़ताद कहीं गैब न हो जाऊं...,

    बेवजूद हो के तेरे गुलदानो में..,

    दम तोड़ दू दालनों में..,

    दफ्न गुलिस्ता में..,

    कहीं मैं फ़ना न..,

    हो जाऊं..,

    हसरत है के बस तेरी निगाहेपोश रहूँ..,

    और ज़िंदा रहूं उल्फत के आगोश में.....

    जवाब देंहटाएं
  2. माननीय मित्रों को असंख्य धन्यवाद - नमन सह

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past