मर्माहत पतंग की डोर ढूंढती है अंतिम ठिकाना, उस
दरख़्त के शाख से
कभी हमें भी
मिलवाना ।
अनगिनत वेदना समेटे अटूट
है रूहानी पतवार,भीगे
पंख लिए पखेरू को
गंतव्य तक
पहुंचाना ।
इस रास्ते में नहीं बहती कहीं
कोई आकाश गंगा,पत्थरों
के शहर में है ये शीशे
का घर ज़रूर
आना ।
उजाड़ कर दिल का चमन
हरहाल में हैं मुस्कुराए,
शिकायत किसी से
नहीं बियाबां से
है आना
जाना ।
न जाने किस दुनिया की
ख़्वाबिदा बात करते
हो, बहुत मुश्किल
है हक़ीक़त से
बच के निकल
पाना ।
- - शांतनु सान्याल
सुन्दर
जवाब देंहटाएं