06 जनवरी, 2024

शाप मुक्त - -

रग ए जां से गुज़रते तो जान पाते हाल ए दिल की बात, काँटों का ताज भी लगता है इश्क़ की अनमोल सौगात,


अक्स मेरा सतही था या रंगीन बूंदों का कोई बुलबुला,
गुल ए शबाना की तरह बिखरता गया वजूद आधी रात,

कोई तिलस्मी आईना था, जो मुझे कुंदन सा बना गया,
तिशना ए लब छू कर, ले गया ख़ुश्बू ए रूह अपने साथ,

संग ए अज़ाब की तरह सदियों से था मैं एक पैकर बेजान,
उसकी इबादत ए उरूज ने मुझको ज़िंदा किया आज़ाद ।
- - शांतनु सान्याल



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past