14 जून, 2021

उस पार से इस पार तक - -

रेलसेतु के उस पार उतर चली है धूसर
सांझ की छाया, ईशान कोणीय
आकाश फिर गहरा चला है,
कदाचित, अनाहूत वर्षा
भिगो जाए दग्ध
जीवन, बहुत
चाहत से
तकती
है नदी की स्थिर काया, रेलसेतु के -
उस पार उतर चली है धूसर
सांझ की छाया। कोई
उतरता है पुल की
सीढ़ियों से ले
कर कांधे
पर सदियों का अभिशाप, कबाड़ के
भीड़ में जीवन तलाशता है जीने
का सही माप, तुम्हारे पास
है विश्व पर्यटन का
परवाना ए
राहदारी,
जीना
मरना सब कुछ यहाँ, हमारी है - -
लाचारी, पुल के उस पार से
इस पार तक है मुख़्तसर
सफ़र अपना, न कोई
टिकट, न पास
है किराया,
रेलसेतु
के उस पार उतर चली है धूसर सांझ
की छाया।

* *
- - शांतनु सान्याल





12 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल .मंगलवार (15 -6-21) को "ख़ुद में ख़ुद को तलाशने की प्यास है"(चर्चा अंक 4096) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. बस यूँ ही भ्रमण करते हुए यहां चला आया ।
    सुंदर सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी रचनाओं में बहुत गहरे अर्थ छिपे होते हैं

    जवाब देंहटाएं
  4. आकाश फिर गहरा चला है,
    कदाचित, अनाहूत वर्षा
    भिगो जाए दग्ध
    जीवन, बहुत
    चाहत से
    तकती
    है नदी की स्थिर काया---बहुत गहन रचना है।

    जवाब देंहटाएं
  5. अद्भुत सृजनात्मकता।
    गहन भाव!
    अनाहूत वर्षा भिगो जाए दग्ध
    जीवन।
    गज़ब !!

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past