आसान नहीं तूफ़ान का पूर्वाभास, पतंग और उंगलियों के मध्य
का सेतु ज़रूरी नहीं
हमेशा के लिए
बना रहे
निष्ठावान, मौसमी हवाओं का क्या,
उजाड़ने से पहले संभलने का
नहीं देता ज़रा भी अवकाश,
आसान नहीं तूफ़ान
का पूर्वाभास ।
नदी की
ख़ामोशी, लौह पुल से गुज़रती हुई
दूरगामी रेल, दोनों के मध्य
का समझौता ही हमें
बांधे रखता है
निःशर्त,
हम
बहना चाहते उन क्षणों में सुदूर उस
बिंदु में, जहाँ सागर और नदी
होते हैं आलिंगनबद्ध, एक
विस्मित ठहराव के
बाद देह को
मिलता
है एक
नया रूपांतरण, आवरण विहीन अंग
को तब रंग जाता है अपने रंग
में नीलाकाश, आसान
नहीं तूफ़ान का
पूर्वाभास ।
- - शांतनु सान्याल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें