13 अगस्त, 2022

माया मृदंग - -

न तुम कुछ कह सके, न ओंठ मेरे ही हिले,
सब कुछ अनसुना ही रहा, सिहरन के
मध्य, सिर्फ़ बजता रहा समय
का मायामृदंग, सुबह की
बारिश में फिर खिले
हैं नाज़ुक गुलाब,
शायद दिन
गुज़रे
अपने आप में लाजवाब, कुछ दूर ही सही
चले तो हम एक संग, सिहरन के
मध्य, सिर्फ़ बजता रहा
समय का माया -
मृदंग । एक
बिंदु
रौशनी जो उभरती है दिगंत रेखा के उस
पार, बौछार से फूल तो झरेंगे ही
फिर उन का शोक कैसा,
बादलों के नेपथ्य
में है कहीं
उजालों
का
शहर, ये अँधेरा है कुछ ही पलों का इनका
भला अफ़सोस कैसा, किनारे पर आ
कर कहाँ रुकते हैं महा सागर के
विक्षिप्त तरंग, सिहरन के
मध्य, सिर्फ़ बजता
रहा समय का
माया मृदंग ।
* *
- - शांतनु सान्याल
   

8 टिप्‍पणियां:

  1. सच परिवर्तनशील है किसी के लिए रुकता, चलना ही जिंदगी है फिर कैसा किसी बात का शोक करके बैठना
    बहुत सुन्दर .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. असंख्य धन्यवाद मान्यवर / आदरणीया।

      हटाएं
  2. सुंदर लिंक शुक्रिया आपका बहुत बहुत
    Free Download Diwali Image

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past