किसकी परछाइयाँ
उस लकीर पर जहाँ, मिलते हैं ज़मीं आसमां
गुज़रते हैं अक्सर देर रात सितारों के कारवां,
उसी मंज़िल पर हैं कहीं, रौशनी के चिलमन -
वहीँ पर कहीं है,शायद मेरा पोशीदा मेहरबां,
किस के दम पर हैं रौशन,आँधियों में ये दीये
जिन्हें बुझा न पाए, उभरती रेतीली आंधियां,
वक़्त ने चाह बारहा,यूँ तो मिटाना मेरा वजूद
खुले सहरा में हैं तैरती,ये किसकी परछाइयाँ !
- शांतनु सान्याल
http://sanyalsduniya2.blogspot.com/
http://sanyalsduniya2.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें