27 मई, 2020

नेपथ्य में कहीं -

ये धूप - छांव का अनुबंध है
बहोत नाज़ुक, कब बदल
जाए रंगीन परदों का
जादू कोई जाने
ना, कल
और
आज के दरमियां बहुत कुछ
बदल गया, कल मेरा
वजूद किसी राजा
से कम न था,
आज हूँ
भीड़
में भी अकेला, जाहिर है अब
मुझे कोई पहचाने ना। इस
रंगमंच में सभी को है
निभाना अपना
अपना
किरदार, कभी भरपूर सभागृह,
इत्र में डूबी हुई सांसे करे
इंतज़ार, और कभी
ज़िन्दगी एक
शब्द भी
जाने
ना। ख़त ओ किताबत मेरी कुछ
कम न थी, लेकिन जवाब थे
कि गुम हो गए लौटते
हुए, किसे दोष दें,
जब बहुत
अपना
कोई, हमें अपना ही माने ना।
- - शांतनु सान्याल


3 टिप्‍पणियां:

  1. वक्त वक्त की बात है कभी पर्दे पर मुख्य भूमिका में नजर आनेवाला नायक /सितारा भी बदलते समय और परिस्थितियों के आगे बौना हो गौड़ भूमिका में नजर आता है। सार्थक रचना👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत गहन शब्द संयोजन।
    सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past