16 दिसंबर, 2024

छायामय - -

अथक, बस बहे जा रहे हैं,

दोनों किनारे चाहते हैं
हमें निगल जाना,
प्रस्तर खण्ड
से टकराते
हुए हमारा वजूद
लिख रहा है रेत पर कुछ नई
कहानियां, हटा रहे हैं हम
कुछ अज्ञात
पृष्ठभूमि
पर
नग्न सत्य की घनी परछाइयां,
अभिलाष का जल तरंग
अब भी बज रहा है
वक्षःस्थल के
गहन में,
शुभ्र
शंख के अंदर छुपा बैठा है
अभी तक जीवंत मोह
तिमिर सघन में,
उभर चले हैं
पुनः
अजस्र बुलबुले जीवन के
धरातल में, बुला रही हैं
हमें स्वप्नमयी अतल
की मायावी अथाह
गहराइयां, हटा
रहे हैं हम कुछ
अज्ञात
पृष्ठभूमि पर नग्न सत्य की
घनी परछाइयां ।
- - शांतनु सान्याल






13 दिसंबर, 2024

रूहानी अनुबंध - -

जी चाहता है बहुत दूर वादियों में

कहीं खो जाना,धुंध भरी राहों
में, बूँद बूँद मुक्कमल बिखर
जाना, तुम्हारी गर्म साँसों
की तपिश में है मंज़िल
ए निशां, इक रूहानी
अनुबंध में हों जैसे
शमअ ओ
परवाना,
डूबता
चला जा रहा है मेरा वजूद अथाह
गहराई में, उस हसीन ख़्वाब
से भला कौन चाहेगा लौट
आना, इस नशीली
एहसास में
ज़िन्दगी
को
क़रार तो मिले, कुछ पल और
ज़रा पास ठहरो फिर चाहे
लौट जाना, यूँही देख
कर बढ़ जाती है
जीने की
शिद्दत
ए तिश्नगी, मंज़िल दर मंज़िल खुल
जाते हैं, निगाह ए मयख़ाना,
जी चाहता है बहुत दूर
वादियों में कहीं
खो जाना ।
- - शांतनु सान्याल

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past