09 जनवरी, 2026

रात्रि ढलान - -

ख़ामोश दुआओं की तरह पहाड़ तकता है

नीलाकाश, कुछ नीरव श्लोक
गुनगुनाते हैं विशाल वृक्ष,
अनंत निस्तब्धता है
अरण्य नदी के
आसपास,
सुदूर
पहाड़ों के उस पार निस्तेज सूर्य डूब चला
अंध घाटियों में जाग रहा है हिंस्र
संसार, ज़िन्दगी दौड़ रही है
बेतहाशा मृग - आर्तनाद
के समानांतर, सुबह
की तलाश में है
वक्षःस्थल
का
बहता हुआ निःशब्द निर्यास, ख़ामोश -
दुआओं की तरह पहाड़ तकता है
नीलाकाश । अभी तुम हो मेरे
सम्मुख,या छायापथ है
बिखरा हुआ असीम
आकाशगंगा की
तरह, नयन
बिंदु में
बह
रहे हैं अविरल आलोक स्रोत, कायाहीन
उड़ रहे हैं ख़्वाहिशों की तितलियाँ,
कदाचित हम लांघ आए बहुत
पहले ही अंध गलियां,
रात ढलते ढलते
महसूस हो
चला है
पुनर्जीवन का आभास, ख़ामोश दुआओं
की तरह पहाड़ तकता है
नीलाकाश ।
- - शांतनु सान्याल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past