वो लम्हा कोई शबनम था या आँसू
मुन्तज़िर रहा उम्र भर किसी
के लिए, वो दर्द कोई
राज़ था या अँधा
कुआं, यूँ ही
तरसता
रहा इक बूंद चश्म ए नूर के लिए, -
उन्हें यक़ीं हो या न हो, लेकिन
ये सच है कि इक शख़्स
ने गुज़ार दी, यूँ ही
ज़िन्दगी !
किसी के लिए लामहदूद इंतज़ार में,
शायद इक उम्र भी काफ़ी नहीं
इस सुलगते हुए प्यार में,
बेहिसाब राहतें हैं
किसका
ज़िक्र करें दोस्तों, मिलता है सुकूं - -
सिर्फ़ जल के इस इश्क़ ए
अंगार में।
* *
- शांतनु सान्याल
http://sanyalsduniya2.blogspot.in/
guzel-kiz-sulu-boya-portre-kanvas-tablo.jpg
मुन्तज़िर रहा उम्र भर किसी
के लिए, वो दर्द कोई
राज़ था या अँधा
कुआं, यूँ ही
तरसता
रहा इक बूंद चश्म ए नूर के लिए, -
उन्हें यक़ीं हो या न हो, लेकिन
ये सच है कि इक शख़्स
ने गुज़ार दी, यूँ ही
ज़िन्दगी !
किसी के लिए लामहदूद इंतज़ार में,
शायद इक उम्र भी काफ़ी नहीं
इस सुलगते हुए प्यार में,
बेहिसाब राहतें हैं
किसका
ज़िक्र करें दोस्तों, मिलता है सुकूं - -
सिर्फ़ जल के इस इश्क़ ए
अंगार में।
* *
- शांतनु सान्याल
http://sanyalsduniya2.blogspot.in/
guzel-kiz-sulu-boya-portre-kanvas-tablo.jpg